नवजात शिशु के माता-पिता हमेशा ही अनोखे और अर्थपूर्ण नाम ढूंढते रहते है. अगर आपके शिशु का जनम हिन्दू राशिफल के अनुसार धनु (Sagittarius) राशि में हुआ है, तो आप उसका नाम ध, भ, या फ अक्षर से रख सकते हो.
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
आज हम इन तीनों अक्षरों से शुरू होनेवाले 15 अनोखे नाम लाये है जो शायद ही आपने पहले कभी सुने होंगे। अर्थपूर्ण होने के अलावा यह सारे नाम न्यूमेरोलॉजी यानि अंकशास्त्र के हिसाब से भी काफी अच्छे समझे जाते है.
अक्षर ध से शुरू होने वाले नाम
1. धैर्य (Dhairya): लडकों के इस नामका अर्थ है धीरज और साहस रखनेवाला
2. धृती (Dhriti): यह नाम लड़के और लडकियां दोनों के लिए रखा जा सकता है लेकिन ‘इ’ कारंत होनेसे ज्यादातर माता पिता लड़कियों के लिए यह नाम रखते है. इसके कई अर्थ है. जैसे की, साहस, स्थिरता, खुशी, दृढ़ संकल्प, धैर्य, सदाचार इत्यादि
3. ध्रुमिल (Dhrumil): लडकोंके इस नाम का अर्थ है ऐसा जो सर्वश्रेष्ठ है.
4. धन्विका (Dhanvikaa): यह लक्ष्मी माँ का एक नाम है. अन्नपूर्णा स्त्रोत्रमे भी यह नाम पाया जाया है.
5. धेया (Dhea): लड़कियों के इस नाम का अर्थ है ऐसी जो दयालू है. इसका और एक अर्थ है ‘जो अपने ध्येय पर ध्यान रखके मार्गक्रमण करती है.
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
अक्षर भ से शुरू होने वाले नाम
6. भानुवी / भानवी (Bhanuvi / Bhanavi): लड़कीयों के इस नाम का अर्थ है सूरज के किरणों जैसी तेजोमय। भानु का अर्थ सूर्य है.
7. भद्रिक (Bhadrik): भद्र यानी शुभ. इसीलिए भद्रिक का अर्थ है ऐसा जो शुभ करता हो. जो शुभकारक है. यह लड़कों का नाम है.
8. भेमई (Bhemai): यह काफी अनोखा नाम है. लड़कियों के इस नाम का अर्थ है शांतिपूर्ण और समझदार।
9. भासवन (Bhasavan): लडकों के इस नाम के कई अर्थ है. जैसे की,चमकदार या चमक से भरा और शानदार। यह सूर्य भगवान के लिए एक और नाम है.
10. भृती (Bhriti): इसका अर्थ है ऐसी लड़की जिसके इरादे मजबूत है, जो ताकतवर तथा स्वाभिमानी है.
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
अक्षर फ से शुरू होने वाले नाम
हिंदीके फ अक्षर से शुरू होने वाले नाम का अंग्रेजी स्पेलिंग आप F या Ph से शुरू कर सकते हो.
11. फिराकी (Firaki) : इस पर्शियन नाम का अर्थ है ‘सुगंध’. यह लड़कियों का नाम है.
12. फ्रावेश (Fravesh): लडकों के इस नाम का अर्थ है ‘देवदूत’. ऐसा मसीहा जो सबका ध्यान रखता है.
13. फेरल (Pheral): लड़कियों के इस नाम का अर्थ है ऐसी जिसे कोईभी वश नहीं कर पाता। जो अपने मन का सुनती है.
14. फलक (Phalak): यह नाम लड़के और लडकियां दोनों के लिए रखा जा सकता है. इसका अर्थ है अम्बर, आकाश या आकाश जैसे विशाल मन होनेवाला/ होनेवाली।
15. फेला (Felaa): यह आकारांत नाम लडकों के लिए रखा जाता है. इसका अर्थ है खुश, आनंदी और सौभाग्यशाली।
हम आशा करते है की आप यह नाम जान-पहचान वालों को बताएँगे। अगर आपको भी धनु राशि के बच्चों के लिए ऐसे अनोखे नाम पता है, तो उन्हें हमारे साथ कमेंट्स में जरूर शेयर कीजिये।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
Anand
मुझे अपनी पुत्री का नाम भो अक्षर से रखना है ।