धर्म और संस्कृति

धनतेरस पर खरीदने के लिए चांदी के १० खूबसूरत आइटम

सदियों से धनतेरस के दिन कोई बर्तन या फिर चांदी का कोई सामान खरीदने की परंपरा रही है। अमूमन, लोग और कुछ नहीं तो सूझता तो चांदी का सिक्का खरीद लेते हैं। लेकिन इस धनतेरस ले आइये इन खूबसूरत सामानों में से कोई एक।

1. सोने और चांदी की परत वाली खूबसूरत कटोरियों का सेट 

दिखने में यह बेहद आकर्षक आइटम आप अपने घर के लिए भी ले सकते हैं या फिर धनतेरस के दिन गिफ्ट देने के लिए भी उपयुक्त है।

 अमेज़न से खरीदें | कीमत केवल ₹३५५

 

2. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति – गिफ्ट आइटम 

इस धनतेरस ले आइये दिवाली के लिए यह सुन्दर लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की मूर्तियों का सेट। धातु निर्मित यह सेट सुंदर भी, और दिन के अनुसार पावन भी।

 अमेज़न से खरीदें | कीमत केवल ₹३५५

3. पूजा की थाली सेट 

कलश, दीपक, अगरबत्ती स्टैंड और घंटी सहित पूजा की इस राजस्थानी थाली के इस सेट में कुल ७ चीज़ें हैं।

 फ्लिपकार्ट से खरीदें

4.  गौ माता और बछड़े का खूबसूरत शो पीस

किसी भी हिन्दू के लिए गौ माता का एक ख़ास स्थान है। धनतेरस के इस शुभ दिन आप एक गाय और उसके दूध पीछे बछड़े की जोड़ी का यह सुन्दर शो पीस अपने ड्राइंग रूम अथवा पूजा रूम के लिए ला सकते हैं।

 फ्लिपकार्ट से खरीदें

5. चांदी का टी कप सेट 

 

अगली बार जब कोई बहुत ही ख़ास मेहमान आपके घर पर आएं, तो मेहमाननवाज़ी कीजिये स्टाइल में। जब आप उन्हें चांदी के कप में चाय ऑफर करेंगे, तो उनका रिएक्शन देखकर आपको काफी ख़ुशी होगी!

इसके अलावा आप चांदी के एक से एक जबरदस्त सुन्दर आइटम्स के निचे दिए चित्रों से प्रेरणा लेकर अपने शहर के बाज़ारों में से ले आइये ऐसा ही एक नायब आइटम।

अगर आप दिल्ली में रहती हैं या वहाँ जाने वाली हैं, तो मुख्या जनपथ पर स्थित छोटी-छोटी कई दुकानें हैं जहां आपको इस तरह की चांदी, पीतल या अन्य धातुओं से निर्मित बहुत खूबसूरत कला के नमूने दिख जायेंगे।

पुराने जमाने में इस प्रकार के जग में से राज्य महाराजाओं को खूबसूरत दासियाँ पानी पिलाती थीं। आप भी क्यों पीछे रहे?

किसी भी मंगल समारोह में इस प्रकार के गुलाबदानी का अवश्य प्रयोग किया जा सकता है। आप गुलाब जल और गंगा जल का मिश्रण कर इस गुलबदनी को अपने पूजा घर में भी रख सकते हैं। पूजा के वक्त इस खुसबूदार गंगा जल को छिड़क आप माहौल को पवित्र और सुगन्धित दोनों एक साथ बना सकती हैं। वैसे भी यह गुलाबदानी रखी हुई भी आपके घर के किसी भी हिस्से की शोभा को बढ़ाएगी।

दिवाली में किसी को भेंट देने के लिए इससे अच्छी चीज नहीं हो सकती.

Amit Bajaj

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago