प्राचीन समय में ऋषि-मुनियों के द्वारा जीवन को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए कुछ सिद्धांतों की रचना की गई थी. इन सिद्धांतों का पालन करके हम प्रकृति की सकारात्मक ऊर्जा व शक्ति को प्राप्त कर सकतें हैं. प्राचीन विज्ञान से जुड़े इन्हीं सिद्धांतों को ‘वास्तु’ का नाम दिया गया है. जीवन में धन-सम्पदा को प्राप्त करने के लिए धन के देवता कुबेर महाराज को प्रसन्न रखना बहुत आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखते हुए धन बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स हम दसबस पर बता रहें हैं, जिन्हें अपनाने के बाद लक्ष्मी जल्द ही आपके घर पधारेंगी-
• घर या दफ्तर की उत्तर दिशा में हमेशा सकारात्मकता व स्वच्छता को बनाये रखें, क्योंकि इस दिशा में कुबेर महाराज का वास होता है. यह आपके जीवन में धन के प्रवाह को बढ़ाएंगा.
• लॉकर व अल्मारी को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा के करीब रखें ताकि यह उत्तर दिशा में खुले. इससे धन की आवक अच्छी बनी रहेगी.
• घर की उत्तर-पूर्व दिशा में फाउंटेन को रखना चाहिए. ध्यान रहें कि इसमें पानी का प्रवाह बना रहें, यह घर में सकारात्मक ऊर्जा व धन के प्रवाह को बढ़ाता है.
• लॉकर व पैसों की अल्मारी के सामने आईने को लगाएं, जिससे आईने में लॉकर का प्रतिबिंब दिखता रहे. ऐसा माना जाता है कि यह आपकी संपत्ति को दुगुना कर देता है.
• लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए घर पर पर्पल रंग का पौधा लगाएं. अगर ऐसा संभव न हो तो मनी प्लांट को पर्पल रंग के बोतल में लगाकर रखें.
• ध्यान रहें कि घर में जितनी भी घड़ियाँ हों वे सभी चालू हालत में हों.अगर नहीं है तो उन्हें ठीक कराएं या या हटा ही दें. खराब या बंद घड़ी आर्थिक स्थित में ठहराव लाती है.
• घर या ऑफिस परिसर में पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करनी चाहिये. यह जीवन में सकारात्मकता के साथ धन की आवक को भी बढ़ाता है.
• घर के मुख्य द्वार को साफ व सुसज्जित रखना चाहिये, जिससे समृद्धि, खुशहाली व लक्ष्मी घर के अंदर प्रवेश कर सकें.
• घर के नलों से यदि पानी रिस या टपक रहा है, तो उसे फौरन ही ठीक कराएं. पानी की बर्बादी धन की हानि या बर्बादी का सूचक होता है.
• घर में प्राकृतिक रोशनी व हवा का संचार सही ढंग से हो, इसके लिए खिड़कियों को साफ व खुला रखें . ऐसा करने से सकारात्मकता व धन की आवक अच्छी होती है.
अगर आप धन बढ़ाने के लिए इन वास्तु टिप्स को अपनाएंगे तो जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होगी और लक्ष्मी अवश्य ही प्रसन्न होकर आपके घर को खुशियों से भर देंगी.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
i am like to apke sujhaw bhut ache lage dhnevad agar apki tips kam aee to age app se salha li jyagi