Uncategorized @hi

धन बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स अपनाएं और लक्ष्मी जी को घर बुलाएं

धन बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स को अपनाना, धन की कमी को दूर करने, धन में वृद्धि करने के लिए एक सरल, सुगम और बेहतरीन उपाय है.

प्राचीन समय में ऋषि-मुनियों के द्वारा जीवन को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए कुछ सिद्धांतों की रचना की गई थी. इन सिद्धांतों का पालन करके हम प्रकृति की सकारात्‍मक ऊर्जा व शक्ति को प्राप्‍त कर सकतें हैं. प्राचीन विज्ञान से जुड़े इन्‍हीं सिद्धांतों को ‘वास्‍तु’ का नाम दिया गया है. जीवन में धन-सम्‍पदा को प्राप्‍त करने के लिए धन के देवता कुबेर महाराज को प्रसन्‍न रखना बहुत आवश्‍यक है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए  धन बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स हम दसबस पर बता रहें हैं, जिन्‍हें अपनाने के बाद लक्ष्‍मी जल्‍द ही आपके घर पधारेंगी-

धन बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स

• घर या दफ्तर की उत्‍तर दिशा में हमेशा सकारात्‍मकता व स्‍वच्‍छता को बनाये रखें, क्‍योंकि इस दिशा में कुबेर महाराज का वास होता है. यह आपके जीवन में धन के प्रवाह को बढ़ाएंगा.

• लॉकर व अल्‍मारी को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा के करीब रखें ताकि यह उत्‍तर दिशा में खुले. इससे धन की आवक अच्‍छी बनी रहेगी.

• घर की उत्‍तर-पूर्व दिशा में फाउंटेन को रखना चाहिए. ध्‍यान रहें कि इसमें पानी का प्रवाह बना रहें, यह घर में सकारात्‍मक ऊर्जा व धन के प्रवाह को बढ़ाता है.

• लॉकर व पैसों की अल्‍मारी के सामने आईने को लगाएं, जिससे आईने में लॉकर का प्रतिबिंब दिखता रहे. ऐसा माना जाता है कि यह आपकी संपत्ति को दुगुना कर देता है.

• लक्ष्‍मी को आकर्षित करने के लिए घर पर पर्पल रंग का पौधा लगाएं. अगर ऐसा संभव न हो तो मनी प्‍लांट को पर्पल रंग के बोतल में लगाकर रखें.

• ध्‍यान रहें कि घर में जितनी भी घड़ियाँ हों वे सभी चालू हालत में हों.अगर नहीं है तो उन्‍हें ठीक कराएं या या हटा ही दें. खराब या बंद घड़ी आर्थिक स्थित में ठहराव लाती है.

• घर या ऑफिस परिसर में पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्‍यवस्‍था करनी चाहिये. यह जीवन में सकारात्‍मकता के साथ धन की आवक को भी बढ़ाता है.

• घर के मुख्‍य द्वार को साफ व सुसज्जित रखना चाहिये, जिससे समृद्धि, खुशहाली व लक्ष्‍मी घर के अंदर प्रवेश कर सकें.

• घर के नलों से यदि पानी रिस या टपक रहा है, तो उसे फौरन ही ठीक कराएं. पानी की बर्बादी धन की हानि या बर्बादी का सूचक होता है.

• घर में प्राकृतिक रोशनी व हवा का संचार सही ढंग से हो, इसके लिए खिड़कियों को साफ व खुला रखें . ऐसा करने से सकारात्‍मकता व धन की आवक अच्‍छी होती है.

अगर आप धन बढ़ाने के लिए इन वास्‍तु टिप्‍स को अपनाएंगे तो जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होगी और लक्ष्‍मी अवश्‍य ही प्रसन्‍न होकर आपके घर को खुशियों से भर देंगी.

शिखा जैन

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago