Fashion & Lifestyle

डिज़ाइनर साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़: स्टाइलिश लूक के लिए पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन

डिज़ाइनर ब्लाउज़ और डिज़ाइनर साड़ी का कॉम्बिनेशन आपको स्टाइलिश लूक प्रदान कर सकता है। साड़ी लूक को अगर पर्फेक्ट बनाना है तो आपको डिज़ाइनर साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी पहनना होगा। और ऐसे ही कुछ कमाल के कॉम्बिनेशन लेकर आज हम आपके सामने हाजिर हुए है।

इस कलेक्शन में आपको 15 ऐसे कॉम्बिनेशन मिलेंगे, जिसमें न सिर्फ साड़ियाँ बल्कि ब्लाउज़ ही डिज़ाइनर ही है। तो फिर बिना देर किए चलते है आज के इस स्पेशल डिज़ाइनर संग्रह की ओर।

1. Peach Organza Saree With Designer Blouse

ओर्गेंजा फ़ैब्रिक में प्रस्तुत है यह डिज़ाइनर साड़ी और डिज़ाइनर ब्लाउज़ की खूबसूरत जोड़ी। वी नेक के इस ब्लाउज़ पर आपको एक भी कोना ऐसा नहीं दिखाई देगा जहां फूलों की कारीगरी नहीं की गई हो। साड़ी के दोनों सिरों को फ्लोरल बॉर्डर से सजाया गया है।

tyaarindia.com पर उपलब्ध

2. Nude Pink Saree

दिन के फंक्शन और पार्टी में पहनने के लिए न्यूड शेड सबसे अच्छे माने जाते हैं। और अगर आप दिन में बाहर जाने के लिए किसी अच्छी डिज़ाइनर साड़ी की तलाश में हैं तो हम आपको इस तरह के साड़ी डिज़ाइन को पसंद करने की सलाह देंगे। साड़ी और ब्लाउज़ पर आपको एक जैसी कारीगरी दिखाई देगी।

trisvaraa.com पर उपलब्ध

3. Color Block Saree With Multi Color Embroidered Blouse

ट्रेडीशनल और मॉडर्न दोनों लूक आपको इस एक साड़ी के भीतर ही दिखाई देंगे। साड़ी पर किया हुआ रंग संयोजन बेहद ही कमाल का है। साड़ी के रंग से मेल करते हुए ब्लाउज़ पर हैवी कारीगरी की हुई है। साड़ी के गेटअप को संतुलित करने के लिए साड़ी को सिम्पल ही रखा गया है।

azafashions.comपर उपलब्ध

4. Cream Embroidered Saree

गर्मी का मौसम बस शुरू ही होने वाला है और ऐसे में हम हल्के रंगों की साड़ियों को अधिक प्राथमिकता देते हैं। प्रिंटेड साड़ी पर सुंदर कारीगरी बेहद खूबसूरत लगती है। साड़ी के संग मिलने वाले ब्लाउज़ की नेकलाइन पर आपको फूलों की कारीगरी देखने को मिलेगी।

shopethnos.comपर उपलब्ध

5. Wine-Purple Designer Saree

इस वक़्त के ट्रेंडिंग रंगों में वाइन रंग टॉप 5 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुका है। इसलिए आप अगर डिज़ाइनर और ट्रेंडिंग साड़ी लूक अपनाना चाह रही हैं तो इस साड़ी को देखिए। इसमें आपको दोनों तरफ सिल्वर स्टोन से सजी हुई बॉर्डर दिखाई देगी। इसके संग आपको मिलने वाले डिज़ाइनर ब्लाउज़ पर भी आपको कारीगरी देखने को मिलेगी।

kalkifashion.comपर उपलब्ध

6. Emerald Green Saree

लाइट वेट में अगर एक डिज़ाइनर साड़ी की तलाश में हैं तो यह साड़ी आपके लिए एक आदर्श विकल्प साबित होगी। साड़ी के पल्लू पर रंग-बिरंगी लटकन लगाई गई है। साड़ी से कहीं अधिक खूबसूरत इसका ब्लाउज़ है। लॉन्ग आस्तीन में पफ स्लीव का यह जोड़ बेहद ही शानदार है।

perniaspopupshop.comपर उपलब्ध

7. Red Georgette Saree

इस बात में कोई शक नहीं है कि लाल रंग किसी भी फंक्शन पर पहनने के लिए पर्फेक्ट होता है। और जब आपको लाल रंग में डिज़ाइनर साड़ी और डिज़ाइनर ब्लाउज़ का ऐसा संगम दिखाई दें तो आपको इस साड़ी को बिलकुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। सुनहरी कारीगरी ने इसकी चमक को बढ़ा दिया है।

zafashions.comपर उपलब्ध

8. Designer Sequin Work Black Saree With Red Designer Blouse

काले और लाल रंग की इस साड़ी को देखने के बाद आपका भी मन इसे पहनने का करेगा। काले रंग पर सुंदर लाल रंग की कारीगरी वाले फूल साड़ी के आकर्षण को दुगना कर रहे है। साड़ी के दोनों और आपको बेहतरीन फूल दिखाई देंगे।

यू नेकलाइन में बने हुए इसके सुंदर ब्लाउज़ को आप न सिर्फ इस साड़ी पर पर बल्कि दूसरी साड़ी पर भी पहना जा सकता है।

shopethnos.comपर उपलब्ध

9. Maroon Designer Saree With Designer Blouse

डिज़ाइनर साड़ी कलेक्शन में पेश है यह पैच वर्क पल्लू वाली खूबसूरत मरून साड़ी। जिस प्रकार आपको इस साड़ी के पल्लू पर पैच वर्क दिखाई देगा, उसी ढंग से इसके ब्लाउज़ पर भी आपको पैच वर्क दिखाई देगा। पल्लू को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए साड़ी पर फूलों की कारीगरी की गई है।

odette.inपर उपलब्ध

10. Aqua Green Net Saree

हरे रंग का ये शेड आपको भीड़ में सबसे जुड़ा दिखाई देने में काफी मदद करने वाला है। नेट फ़ैब्रिक से बनी हुई इस साड़ी पर आपको दो तरह के बॉर्डर डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। एक तरफ ब्रॉड बॉर्डर तो दूसरी ओर बारीक और सुंदर बारीक सी बॉर्डर से इस साड़ी को सजाया गया है। स्वीट हार्ट नेक लाइन में बने इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ से पर्फेक्ट डिज़ाइन और कुछ नहीं हो सकता।

perniaspopupshop.comपर उपलब्ध

11. Black Embroidered Saree

काले और सफ़ेद रंग का तो चोली और दामन का रिश्ता है। और जब डिज़ाइनर साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़ का संगम हो जाए तो यह जोड़ी कमाल ही दिखाई देती है। इस काली साड़ी को सिल्वर ज़री से सजाया गया है। बॉर्डर के आलवा साड़ी के मध्य भी छोटी-छोटी बूटियाँ बनाई गई है।

azafashions.comपर उपलब्ध

12. Beige Designer Silk Saree

फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियाँ तो आपने बहुत सारी देखी होंगी, लेकिन ऐसी डिज़ाइनर साड़ी आपको कहीं और नहीं मिलेगी। इसकी बॉर्डर में आपको फ्लोरल प्रिंटेड फ़ैब्रिक और कट वर्क कढ़ाई वाली बॉर्डर भी लगी हुई है। साड़ी की सुंदरता से मेल करता हुआ इसका डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी बेहद ही खास है।

odette.inपर उपलब्ध

13. Pink Cut Work Embroidered Saree

इस डिज़ाइनर साड़ी और ब्लाउज़ के कॉम्बिनेशन में आपको साड़ी के बजाए इसके ब्लाउज़ पर अधिक कारीगरी देखने को मिलेगी। इस तरह के डिज़ाइन से इस साड़ी को एक फ्रेश लूक मिल रहा है। गुलाबी रंग के इस खूबसूरत शेड में बने होने के कारण यह साड़ी किसी भी महिला को एक नजर में ही पसंद आ जाएगी।

perniaspopupshop.comपर उपलब्ध

14. Designer Cotton Silk Saree In Yellow Color

कॉटन सिल्क की यह साड़ी डिज़ाइनर होने के संग पहनने में भी काफी आरामदायक है। इस साड़ी के दोनों किनारों पर आपको बेहद ही आकर्षक कारीगरी देखने को मिलेगी। कॉटन सिल्क में बने होने के कारण इसे आप आराम से दिन भर पहन सकती हैं।

azafashions.comपर उपलब्ध

15. Deep Purple Georgette Saree

गहरे रंग की इस पर्पल साड़ी को फ्रील पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है। इसकी साड़ी पर आपको ब्लाउज़ के रंग की कारीगरी वाली बॉर्डर देखने को मिलेगी। बॉटम पर की हुई खूबसूरत कारीगरी के कारण साड़ी की प्लीट्स और भी ज्यादा सुंदर लग रही है। साड़ी के ब्लाउज़ पर भी आपको नेक और आस्तीन में फ्रील डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

odette.inपर उपलब्ध
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago