कोई भी खास अवसर हो महिलाएं साड़ी पहनने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। यही वजह है कि आज हम हमारे दसबस के पाठकों के लिए बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन लेकर आएं हैं।
इस कलेक्शन में आपको अट्रैक्टिव कलर्स में पार्टी वियर साड़ियां देखने को मिलेंगी। इन साड़ियों को पहनकर आप काफी एलिगेंट और रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं। साथ ही यह साड़ियां वेडिंग फंक्शन, इंगेजमेंट पार्टी, रिंग सेरेमनी, त्योहारों तथा दूसरे ट्रेडिशनल मौकों पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।
येलो कलर की यह डिजाइनर साड़ी किसी भी पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी को प्रीमियम क्वालिटी के रॉ सिल्क से तैयार किया गया है। साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर का एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।
इस साड़ी के बॉर्डर की वजह से इसकी खूबसूरती दोगुनी हो गई है। इसके बॉर्डर में रेशम और जरी वर्क किया गया है और इसी तरह की कारीगरी इसके ब्लाउज में भी की गई है।
यह बेहद ही लेटेस्ट डिजाइन की रॉ सिल्क मटेरियल से बनी साड़ी है। इसे आप खास अवसरों जैसे वेडिंग सेरिमनी, इवनिंग पार्टी या त्योहारों के दौरान पहन सकती हैं। यह साड़ी आपको रेड कलर में मिलेगी जिसमें गोल्डन बॉर्डर के साथ खूबसूरत कॉम्बिनेशन पेश किया गया है। आप इस साड़ी को अलग-अलग तरीके से ड्रेप करके नए-नए लुक क्रिएट कर सकती हैं।
ये खास येलो साड़ी नेट फैब्रिक में तैयार की गई है। इसे पहनने के बाद आपको पार्टी वियर लुक मिलेगा और आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी। यह साड़ी पहनने में काफी लाइटवेट और आरामदायक है।
साथ ही साड़ी में बड़ी ही खूबसूरती से मिरर वर्क और पतरा एंब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ आपको एक ब्लाउज पीस दिया जाएगा जिसमें कट वर्क किया गया है।
यह जॉर्जेट फैब्रिक से बनी हुई रानी पिंक कलर की बेहद ही स्टनिंग साड़ी है। साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है और इसके साथ आपको एक 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। साड़ी के साथ गोल्डन बॉर्डर का खूबसूरत संगम पेश किया गया है।
साथ ही बॉर्डर में आकर्षक थ्रेड वर्क एंब्रायडरी की गई है। इस साड़ी को खासतौर पर वेडिंग सीजंस के लिए ही डिजाइन किया गया है। हालांकि आप इस साड़ी को सिर्फ ड्राई क्लीन ही करवा सकती हैं।
इस साड़ी को देखते ही आपको पहली नजर में इससे प्यार हो जाएगा। सैटिन ब्लेंडेड यह साड़ी आपको पटोला प्रिंट और ब्रोकेड पल्लू के साथ मिलेगी। इस साड़ी में अलग-अलग तरह की कारीगरी देखने को मिलेगी।
इसमें गोटा पट्टी, फ्रेंच नॉट, मोती और जरदोसी वर्क किया गया है। इसके साथ ही इसके पल्लू में टैस्सल्स लगाएं गए हैं। इस खास प्रिंटेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज पीस दिया जाएगा।
ब्लू कलर की यह एलिगेंट साड़ी आपको शिफॉन फैब्रिक में मिलेगी। इसके फैब्रिक की वजह से यह साड़ी पहने में काफी ज्यादा लाइटवेट है। इसके साथ आपको प्लेन क्रेप ब्लाउज भी दिया जाएगा।
साड़ी के बॉर्डर में अम्बी डिजाइन बनाए गए हैं जिनमें एंब्रॉयडरी की गई है। इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसमें हाथों से कारीगरी की गई है।
जॉर्जेट फैब्रिक से बनी हुई यह एक मल्टी कलर साड़ी है। इस पार्टी वियर साड़ी में बेहद ही महीन सिक्विन वर्क किया गया है, जो किसी के भी अपीयरेंस को कमाल का बना सकता है।
साड़ी को आप किसी बर्थडे पार्टी और वेडिंग फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं। इसे पहनकर आपको मॉडर्न एथनिक लुक हासिल होगा।
यह रॉयल ऑरेंज कलर से बनी लेटेस्ट कलेक्शन की सिल्क साड़ी है। यह पहनने में काफी मुलायम और आरामदायक है। इस साड़ी के ऊपर फ्लोरल कढ़ाई की गई है, जो कि काफी अच्छा लुक दे रही है। इस साड़ी को आप पूजा-पाठ से लेकर तीज-त्यौहारों, शादियों के फंक्शन में भी पहन सकेंगी।
ब्लू कलर की यह साड़ी शिफॉन फैब्रिक में तैयार की गई है और इसका डिजाइन काफी नया है। साड़ी में आपको रेशम और जरदोसी वर्क मिलेगा।
इसके साथ-साथ इसमें स्टोन वर्क भी किया गया है। वहीं इसके ब्लाउज में आपको हैवी कढ़ाई मिलेगी। इस साड़ी को आप पार्टी व फैमिली गेट टुगेदर के दौरान पहन सकती हैं।
इस साड़ी का डिजाइन और कलर दोनों ही आकर्षक है। क्रीम कलर की यह साड़ी काफी रॉयल लुक देती है। वहीं इस पर किया गया फ्लोरल डिजाइन इसे काफी खूबसूरत बनाता है। यह साड़ी पहनने में काफी हल्की और आरामदायक रहेगी। आपको इस साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज पीस दिया जाएगा।
सैटिन फैब्रिक से बनी यह साड़ी दिखने में काफी ग्रेसफुल है। आजकल इस तरह की साड़ियां खूब फैशन में हैं।
एक साड़ी के गोल्डन बॉर्डर में काफी यूनीक प्रिंट्स किए गए हैं। वही पल्लू में भी काफी खूबसूरत कारीगरी दी गई है। साड़ी के साथ आपको इस अन्स्टीच्ड ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे आप अपने फैशन और स्टाइल के मुताबिक सिल्वा सकती हैं।
यह काफी आकर्षक साड़ी है। इसे जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसमें हस्त कारीगरी की गई है। इस साड़ी में हाथों से जरदोसी, सिक्विन, मकाईश जैसी एंब्रॉयडरी पेश की गई है।
साड़ी के साथ आपको एक डी-अटैचेबल ब्लाउज पीस भी मिलेगा। यह कॉकटेल और फेयरवेल पार्टी के लिए यह एकदम परफेक्ट साड़ी है।
आजकल ऑर्गेनजा साड़ी पहनना हर कोई पसंद करता है। आप भी वेडिंग सीजन में इस तरह की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। हमारी इस ऑर्गेनसा साड़ी में आपको खूबसूरत फूलों की एंब्रॉयडरी दिखाई देगी।
इसके साथ मिलने वाले ब्लाउज पीस में भी काफी हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। साड़ी की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन ही किया जाना चाहिए।
आपने देखा होगा ज्यादातर खास अवसरों में महिलाएं नेट साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। आप भी उनकी तरह ट्रेंड के हिसाब से चल सकती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं, थ्रेड वर्क की हुई यह पीच कलर की खूबसूरत डिजाइनर नेट साड़ी।
इस साड़ी में फ्लोरल डिजाइन बनाए गए हैं। वहीं इसके बॉर्डर में मिरर वर्क किया गया है। इसके साथ आपको एक मैचिंग अन्स्टीच्ड ब्लाउज पीस दिया जाएगा।
ऑर्गेनजा फैब्रिक से बनी हुई यह साड़ी शुभ अवसरों में पहनने के लिए बढ़िया विकल्प है। अगर आप डार्क कलर्स पहनना पसंद करती हैं, तो आपको इस रंग की साड़ी को जरूर ट्राई करना चाहिए।
इस ऑर्गेनजा सिल्क साड़ी के साथ आपको उसी रंग व डिजाइन का एक ब्लाउज भी दिया जाएगा। बात करें, इस साड़ी में की गई कारीगरी की तो इसमें आपको फूल-पत्तियों की बेहद ही बारीक कारीगरी दिखाई देगी। इस साड़ी को आप चाहें तो आम दिनों में भी पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…