प्रत्येक शादी-पार्टी या अन्य खास अवसरों पर हम आकर्षक ज्वेलरी के साथ-साथ स्टाइलिश कपड़े भी पहनना पसंद करते है। परन्तु आमतौर पर देखा जाता है कि लोग कपड़ों की कीमत एवं फैशन में हो रहे निरंतर परिवर्तन को लेकर असंतुष्ट ही रहते है।
आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आज आपको ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको किराए पर फैशनेबल एवं लेटेस्ट कपड़े उपलब्ध कराती है। किराए पर खरीदे गए कपड़ों को आप उचित दाम पर एवं प्रचलित फैशन के हिसाब से खरीद सकती है। अब आप इन्हे हर फंक्शन में आसानी से हर बार बदल-बदल कर पहन सकती है।
किराए पर कपड़े उपलब्ध कराने वाली साइट्स
1. Swishlist.in

मेहँदी, संगीत, शादी जैसे अनेक फंक्शन्स के लिए इस साइट पर आपको आउटफिट्स मिल जायेंगे। विभिन्न जाने-माने डिजाइनर्स जैसे Adrianna Papell, Anita Dongre, Manish Malhotra, Ridhi Mehra, Rohit Bal और Tarun Tahiliani आदि के द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े यहाँ उपलब्ध हैं।
2. Shahihandicrafts.com

यहाँ आपको आपकी पसंद एवं आवश्यकता के हिसाब से अनेक प्रकार के ब्राइडल और पार्टी ऑउटफिट्स मिलेंगे। आप कॉल करके या मेसेज के माध्यम से अपना ऑर्डर इस साइट पर दे सकती है।
3. Theclothingrental.com

यहाँ कई इंडियन डिजानर ड्रेसेस आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही पार्टी वगैरह के लिए एक से बढ़कर एक गाउन की लेटेस्ट डिजाइन के लिए इस साइट पर जरूर जाएं।
4. Rentmasti.com/fashion/costumes-on-rent

यहाँ आप लेटेस्ट, ब्यूटीफुल एवं ट्रेंडी कपडे देश के विभिन्न शहरों से सीधे आर्डर कर सकते हैं। आप अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से एक नई डिजाइन का लहँगा बनवाकर उसे भी किराये पर ले सकती हैं।
5. Flyrobe.com

चाहे मेल हो या फीमेल, इस साइट के माध्यम से आप अपनी पसंदीदा ड्रेस किराए पर खरीद सकती है। सामान्यतः यहाँ आपको 4-8 दिन के लिए सही कीमत पर डिजाइनर कपड़े किराए पर उपलब्ध हो जाते है।
6. Stage3.co

इस साइट पर आपको अपनी पसंद के अनुरूप डिजाइनर साड़ियाँ, लहँगे, डिजाइनर अनारकली सूट एवं अन्य फैशनेबल ड्रेसेस उपलब्ध है। आप अपनी नाप एवं पसंद के हिसाब से ऑउटफिट प्राप्त कर सकती है।
7. LibeRent.com

आप पार्टी वियर गाउन और लहंगे, हॉट ड्रेसेस, इंडो-वेस्टर्न, डिजाइनर साड़ी, स्कर्ट्स आदि यहाँ से किराए पर ले सकती है। यहाँ आपको फॉर्मल से लेकर पार्टी वियर लुक तक हर तरह की ड्रेसेस उपलब्ध हो जाएगी।
8. Wrapd.in

आप अपना आर्डर देते समय अपना नाप एवं फंक्शन का दिन यहाँ नोट करा दें, उसके अनुरूप यह आपको उचित समय के अंदर आपके द्वारा चयनित ड्रेस पहुँचा देंगे। यदि आपको ड्रेस पसंद नहीं आए तो आप इसे एक्सचेंज भी करा सकते हैं।
9. Candidknots.com

यहाँ आपको महिलाओं और पुरुषों के लिए आकर्षक डिजाइनर कपड़े एवं ज्वैलरी उपलब्ध हो जायेंगे। यहाँ आप केवल 10% बाजार कीमत पर किसी भी ब्रांड के कपडे ३ दिन तक के लिए किराये पर ले सकते हैं।
10. Zivaza.com

किसी भी मीटिंग, पार्टी, वेकेशन, शादी, बर्थडे, डिनर, डेट या कैजुअल अवसरों के लिए आपको यहाँ स्टाइलिश एवं लेटेस्ट पैटर्न उपलब्ध होंगे। यहाँ आपको आपके बजट, लोकेशन, ब्रांड एवं पसंद के अनुसार कपड़े मिल जायेंगे।
तो देर किस बात की, यदि आप एक से बढ़कर एक डिजाइनर ड्रेसेस पहनना चाहती है और वो भी एक किफायती कीमत पर, तो इन साइट्स पर विजिट करें एवं किराए पर पसंदीदा कपड़े खरीदें।

Sadi and lehga
Subhash mohallah moujpur Stret no 5 h no E/158 Jafrabad Delhi 53
Blazer
Lengha chaye keraye par
Shadi or gowns
Shaadi ka liya kapde best suit
Poonam Kohli