क्या आप अपने लिए एक लहंगा लेने की सोच रही हैं? तो फिर लीजिये इन दस खूबसूरत दुपट्टा-लहंगा कोम्बिनेसन से प्रेरणा। एक-एक सेट इतना खूबसूरत है कि आपको इच्छा करेगी कि देखते ही रहूँ।
1. ब्लू / गोल्ड डिजाइनर दुपट्टा और लहंगा
अब ऐसे लहंगा और दुपट्टा का संयोजन हो, तो कोई भी महिला महारानी लगे!
2. लाल का कमाल
3. ऑफ-व्हाइट लहंगा व दुपट्टा, फूलों के सुंदर काम के साथ
लहंगा और चोली, दोनों पर फूलों का बेहद ही सुंदर काम है। आप भी अपने अगले लहंगे के लिए कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं – खूबसूरत लगेगा।
4. इंद्रधनुष: पीला दुपट्टा, हरी चोली और रंगबिरंगा लहंगा
रंगों का मानो इंद्रधनुष ही हो – ऐसा खूबसूरत है यह सेट। चोली का रंग जितना आकर्षक है, लहंगे में रंगों का उतना ही खूबसूरत ताना-बाना।
5. आसमानी लहंगा व पीच कलर का दुपट्टा
बिलकुल नया कलर कोम्बिनेसन। नीले लहंगे पर लाल गुलाब खिल रहे हैं।
6. नारंगी रंग का जादू
7. डिजाइनर ब्लेक एंड गोल्ड लहंगा व दुपट्टा
8. जब चाँद आपके लहंगे पर उतर आए…
सिल्वर कलर का यह डिजाइनर लहंगा हर किसी को सूट करेगा और हर किसी को खूबसूरत भी लगेगा। सेफ चॉइस।
9. सुनहरे रंग में आकर्षक लहंगा व दुपट्टा
10. आसमानी / पीच कलर का सुंदर संयोजन
यह एकदम फ्रेश डिजाइन है। लहंगे में इस तरह के रंगों का संयोजन काफी अनकोम्मन है – क्यों न आप कुछ ऐसा ट्राई करें? जब आपकी सभी सहेलियाँ लाल और पीले रंगों में होंगी, तो बीच में आपका यह कलर एकदम रिफ्रेशिंग लगेगा।
11. एक लाल, एक नीला – दोनों कमाल के खूबसूरत लहंगे
12. लाल लहंगा संग सुनहरा दुपट्टा
ज़री के खूबसूरत काम वाले इन लहंगों में आप लगेंगी बिलकुल हूर की परी
एक से एक सुंदर लहंगा-चोली: जाने-माने फ़ैशन डिजाइनरों की खूबसूरत रचनाएँ
प्रातिक्रिया दे