Fashion & Lifestyle

डिज़ाइनर ब्लाउज़ जो आपकी साड़ी में चार चाँद लगा देंगे

साड़ी का मुख्य आकर्षण सिर्फ उसका रंग या उसकी डिज़ाइन नहीं होता बल्कि ब्लाउज़ डिज़ाइन भी होता है। आपके साड़ी के लूक को अच्छा बनाने में और उसे खराब करने में भी ब्लाउज़ डिज़ाइन की अहम भूमिका होती है। इसलिए तो हम जब भी साड़ी खरीदते हैं तब उसके ब्लाउज़ की भी अच्छे से जांच-परख कर लेते हैं। और इसके बाद भी अपने टेलर से ब्लाउज़ सिलवाने से पहले ढेरों डिज़ाइन देखते हैं। जिससे हमारे ब्लाउज़ के आकर्षण में कोई कमी न रह जाए।

डिज़ाइनर ब्लाउज़ की मदद से एक आम सी दिखने वाली साड़ी को भी खास रूप दिया जा सकता है। तो चलिए फिर आज देखते हैं डिज़ाइनर ब्लाउज़ के कुछ ऐसे डिज़ाइनस जो आपकी साड़ी में चार चाँद लगा देंगे।

1. Sweetheart Neckline Blouse

स्वीटहार्ट नेक लाइन ने एक बार फिर लेटैस्ट ट्रेंड में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। इस स्टाइल में गले की डिज़ाइन को नीचे की तरफ थोड़ा गहरा रख कर ऊपर का आकार दिल की तरह रखा जाता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Blue And Golden Blouse

किसी भी गहरे रंग के ब्लाउज़ में गोल्डन रंग को जोड़ देने से उसका आकर्षण दुगना हो जाता है। और इस प्रकार की डिज़ाइन में तो यह संगम और भी खूबसूरत दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Jacket Style Blouse

हाल्फ साड़ी या फिर अपनी किसी खास कारीगरी वाली साड़ी के लिए ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह डिज़ाइन श्रेष्ठ है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Green Dori Style Blouse

एक डिज़ाइनर हरे रंग के ब्लाउज़ को आप अपनी लाल, पीली, हरी और सफेद रंग की साड़ी पर पहन सकती हैं। इसमें अपनी पसंदीदा डोरी लगवाइए और फिर देखिये कि यह ब्लाउज़ अपना जादू कैसे चलाता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Square Neck Full Sleeve Blouse

जब आपके ब्लाउज़ पर ढेर सारी कारीगरी की गई हो तब आपको उसे फूल स्लीव स्टाइल में ही बनवाना चाहिए। चौकोर गले के ब्लाउज़ का सबसे बढ़िया फायदा यह है कि इससे आपके हार को ढेर सारी जगह मिल जाती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Off Shoulder Blouse

पारंपरिक साड़ी लूक को मॉडर्न टच देना हो तो एक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बनवा लीजिये। यह देखने में खूबसूरत लगेगा और आपको मॉडर्न लूक भी देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Long Jacket Style Blouse

इस तरह के डिज़ाइन को आप अपनी साड़ी और लहंगा दोनों के लिए बनवा सकती हैं। इसका जैकेट अन्य जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ से बिलकुल ही अलग है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Designer Back Blouse Design

कारीगरी वाले ब्लाउज़ में आम तौर पर आपको आगे की ओर नेक लाइन बनी हुई मिलेगी। जो या तो गोल होगी या फिर चौकोर। ऐसे ब्लाउज़ में आप पीछे की तरफ इस प्रकार से डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Green Front And Back Blouse Design

इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ का सिर्फ नेक लाइन ही नहीं बल्कि नीचे की तरफ का आकार भी सामान्य ब्लाउज़ से बेहद अलग है। बोल्ड लूक अपनाना हो तो यह एक बढ़िया ब्लाउज़ डिज़ाइन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Black And Golden Blouse Design

यह एक ऐसा ब्लाउज़ है जो लगभग आपकी हर साड़ी का साथ निभा सकता है। गोल्डन कारीगरी होने के कारण इसका लूक और भी शानदार हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Pom-Pom Banarasi Blouse

जब बनारसी ब्लाउज़ बनवाने के लिए कुछ भी समझ न आए तब आप उसे ऐसे ही पोम-पोम से सजाए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Green Back blouse Design

अपने सिम्पल ब्लाउज़ को असाधारण लूक देना हो तो उसमें कारीगरी किया हुआ नेट फ़ैब्रिक जोड़ दें। ऐसा डिज़ाइन बनवाना बेहद आसान है और यह दिखने में भी खूबसूरत लगता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. V-neck Ruffle Sleeve Blouse

यह डिज़ाइन आप किसी भी ब्लाउज़ फ़ैब्रिक से बनवा सकती हैं। इस प्रकार के ब्लाउज़ आपकी जोर्जेट और शिफॉन साड़ियों पर खूब जंचेंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Ruffled Sleeves Blouse

इस ब्लाउज़ में आस्तीन होने के बावजूद भी आपको यह स्लीव लेस ब्लाउज़ का लूक दे सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Blue High Neck Blouse

इस हाइ नेक ब्लाउज़ की असली खूबसूरती है इसकी फ्रंट ओपेनिंग। इस तरह के ब्लाउज़ पहनने के बाद आपको गले में हार पहनने की जरूरत नहीं है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago