Most-Popular

OMG! दीपिका और किसने हूबहू एक ही डिजाइन की ड्रेस पहनी, देखकर आप रह जाएँगे दंग

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी में 8 सितम्बर 2018 को में मेरिल स्ट्रिप अवार्ड सेरेमनी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन और अपनी माँ के साथ अवार्ड लेने पहुँची। यह अवार्ड मेरिल स्ट्रिप के सम्मान में आयोजित किया गया था।

WIFT इंटरनेशनल की एक शाखा विफ्ट इंडिया में भी है। जिसके अंतर्गत पहला वीमेन इन फिल्म एंड फेस्टिवल मेरिल स्ट्रिप अवार्ड से ऐश्वर्या राय बच्चन को सम्मानित किया गया। पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या को यह अवार्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं का कद ऊँचा करने के लिए दिया गया था। WIFT इंडिया अवार्ड की फाउंडर और प्रेसिडेंट ने एक साक्षात्कार में बताया कि इस अवार्ड को देने का मकसद पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की पहचान को स्थापित करना है।

ऐश्वर्या राय बच्चन इस अवार्ड को लेने के बाद सोशल मिडिया साईट इन्स्टाग्राम पर अवार्ड के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखी कि मेरे इंडिया और पूरी दुनिया के शुभचिंतकों को मेरे प्रेरणा और ताकत बनने के लिए धन्यवाद! आप सबको मेरा प्यार।

इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर आराध्या के साथ इन्स्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा – “आराध्या तुम मुझे पूरा करती हो।“ इस तस्वीर में आराध्या अपनी पंखों वाली गुलाबी गाउन से सबको अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की गुलाबी पंखों वाली गाउन की याद दिलाने लगी।

दरअसल पिछले वर्ष फैशन दिल्ली के एक फैशन शो की शोस्टॉपर रही दीपिका पादुकोण फैशन डिजाइनर गौरी और नानिका द्वारा डिजाइन की हुई गाउन को पहनी थीं। जो बेबी आराध्या के गाउन के जैसा हीं थी।

इस अवार्ड समारोह में अवार्ड तो ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला था, किन्तु चर्चा का विषय उनकी बेटी आराध्या राय बच्चन की गाउन बन गयी। आराध्या ने इस अवसर पर पिंक कलर की पंखों वाली गाउन पहनी थी। जो पिछले वर्ष दिल्ली में एक फैशन शो की शोस्टॉपर बनी दीपिका पादुकोण के गाउन से हुबहू मैच कर रही थी। बस यही कारण था आराध्या की गाउन की तुलना दीपिका के गाउन और सुन्दरता से किये जाने का।

देखिये चित्र में गुलाबी पंखों वाली गाउन में ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रिंसेस आराध्या बच्चन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को:

हालाँकि आराध्या की गाउन का ऊपरी भाग दीपिका के गाउन से थोड़ा अलग था और इस गाउन के साथ आराध्य बच्चन ने हेयर बैंड लगाया था। जबकि दीपिका पादुकोण हेयर बन बनायी हुईं थी।

जहाँ आराध्या पिंक कलर की पंखों वाली गाउन में परी लग रही थी, वहीँ दीपिका भी इस गाउन में कयामत ढा रहीं थी।

आराध्या बच्चन की इस गाउन के अतिरिक्त भी पिंक ड्रेसेज को फैशन डिजाइनर गौरी और नयनिका द्वारा डिजाइन किया जा चुका है। वो अभी से अपनी मम्मी ऐश्वर्या की तरह पोज़ देती हुईं स्टार नज़र आती हैं। बेबी आराध्या के प्रशंसकों की संख्या दिन पर दिन बढती जा रही है। वो कोई भी ड्रेस पहने अपनी मम्मी ऐश्वर्या से पहले चर्चा में आ जाती हैं। अब देखना ये है कि बेबी आराध्या को अपने तरह के गाउन में चर्चित होते देखकर दीपिका पादुकोण की क्या प्रतिक्रिया होती हैं।

 

Ritu Soni

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago