रामलीला,पद्मावत,बाजीराव-मस्तानी, छपाक और ऐसी ही ढेर सारी प्रसिद्ध फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा कर दीपिका ने करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक अलग स्थान बनाया है। दीपिका सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी जानी जाती है। चाहे मस्तानी वाला रूप हो या फिर रानी पद्मावती का शाही अंदाज, उनका हर स्टाइल सुपरहिट हो जाता है।
रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी दीपिका का स्टाइल लाजवाब है। ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड में ज्वेलरी का सबसे खूबसूरत कलेक्शन दीपिका पादुकोण के पास ही है। इसलिए आज हम आपके लिए दीपिका पादुकोण का खूबसूरत ईयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं। इन्हें देखने के बाद आप भी अपने ज्वेलरीकलेक्शन में जरूरी फेर बदल कर सकती हैं।
दीपिका का यह खूबसूरत डायमंड ईयररिंग पारंपरिक परिधान से ज्यादा वेस्टर्न परिधान पर जंचता है। जिस दिन उन्हें ज्यादा गहने पहनना नहीं पसंद, उस दिन के लिए हीरों के ये झुमके उनके साथी बन जाते हैं।
अपने पति रणवीर सिंह की तरह ही दीपिका भी सबसे हटकर चीजें ट्राय करती है। जैसे इन ईयररिंग को देख लीजिए। हरे रंग का यह खूबसूरत कर्णफूल कैसे उनके कानों की सुंदरता को बढ़ा रहा है।
यह एक ऐसी ईयररिंग की जोड़ी है जिसे पहनने के बाद किसी और गहने को पहनने की कोई आवश्यकता नहीं। काले रंग की साड़ी पर तो यह डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रहा है।
पार्टी की शान बन के जाना हो तो आपको दीपिका की तरह यह एक्सट्रा लॉन्ग लटकन (tassel) वाले झुमके पहनने चाहिए। रंग चाहें आप अपनी मनपसंद का चुन लें, लेकिन इनकी लंबाई में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए।
घर में कोई पूजा हो या किसी रिश्तेदार के यहाँ पूजन में जाना हो, इस तरह के चन्द्रबाली ईयररिंग ऐसे अवसर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर आपके साड़ी या सूट में भी सुनहरी कारीगरी हो तब तो आपको इस तरह के डिज़ाइन को जरूर आजमाना चाहिए।
दीपिका का पहना हुआ एक और खास ईयररिंग डिज़ाइन। सफ़ेद शर्ट पर हूप ईयररिंग की यह जोड़ी जबर्दस्त लग रही है। यह हूप ईयररिंग दिखने में थोड़े बड़े जरूर हैं, लेकिन स्टाइल में भी उतने ही बड़े हैं।
कुछ खास मौकों के लिए कुछ खास डिज़ाइन की जरूरत होती है। और ऐसे ही खास डिज़ाइन में बना है यह फ्लोरल ईयररिंग। आपकी सिम्पल सिल्क साड़ी पर यह स्टाइल बहुत ही प्यारा लगेगा।
ऐतिहासिक किरदार निभाते-निभाते दीपिका को ऐतिहासिक गहनों से प्यार हो गया है। और उनका यह प्यार आपको उनकी अगली तस्वीर में साफ नजर आ जाएगा। दीपिका ने तो इसे अपने पीले रंग के परिधान पर पहना है पर आप चाहें तो इसे लाल रंग पर भी पहन सकती हैं।
कभी पारंपरिक तो कभी मॉडर्न, दीपिका का यही स्टाइल है। वह झटपट ही अपने पूरे रूप को बदल सकती हैं। दीपिका ने इन ईयर रिंग्स को पहन कर हमें भी आश्वस्त कर दिया है कि ऐसा डिज़ाइन हमारे कानों पर भी अच्छा लगेगा।
सुनहरे वस्त्र और सुनहरे गहने साथ में बेहद खूबसूरत लगते हैं। और यह बात दीपिका से ज्यादा अच्छे से कोई नहीं जानता। इसलिए तो अपने सुनहरे परिधान के लिए उन्होंने खास सुनहरे झुमके चुने है।
अगर आप ज़्यादातर अपने बालों को खुला रखती हैं तो आपको कुछ इस तरह के कर्णफूल पहनना चाहिए। इस तरह के डिज़ाइन आपके पूरे कान को कवर कर लेते है।
रेट्रो लूक के लिए हूप स्टाइल ईयररिंग पर्फेक्ट रहेंगे। यकीन न हो तो दीपिका की इस तस्वीर को ही देख लीजिए।इस लूक को अपनाने के दो फायदे है, एक तो यह बहुत स्टायलिश है और दूसरा इस लूक से आप अपनी उम्र को 5 साल तक घटा सकती हैं।
ब्राइडल ज्वेलरी के लिए अगर ईयररिंग पसंद करना हो तो यह एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि इस ईयररिंग को दीपिका ने खुद अपनी शादी में पहना था। हल्दी और संगीत में भी इस तरह का डिज़ाइन अच्छा लगता है।
“बन के तितली दिल उड़ा, उड़ा बड़ी दूर”दीपिका का यह गाना उनके इस लूक पर पर्फेक्ट फिट बैठता है। वेस्टर्न आउटफिट्स पर पहनने के लिए यह तितली ईयररिंग खूब जँचेंगे।
साड़ी लूक पर टेंपल ईयररिंग का चलन शुरू करने के लिए हमें दीपिका को धन्यवाद कहना पड़ेगा। ऐसे डिज़ाइन साड़ियों पर सुंदर भी लगते हैं और आपके पारंपरिक लूक को पूर्ण बनाते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…