Personal Care

दीपिका पादुकोण के दमकते मुखड़े और सुंदर लहराते बालों के पीछे छिपे हैं ये ब्यूटी सीक्रेट

पहली ही फिल्म से अपनी अलग पहचान बना चुकी दीपिका पादुकोण आज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी है। बी टाउन की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजवाया है। दीपिका जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, ग्लैमरस लुक और खूबसूरती के लिए भी इनके नाम के चर्चे दूर-दूर तक मशहूर हैं।

अक्सर लड़कियां और महिलाएं दीपिका के ब्यूटी सीक्रेट्स जानने के लिए काफी उत्सुक रहती हैं। मन में हजार सवाल होते हैं कि आखिर दीपिका ऐसा क्या करती हैं कि बिना मेकअप या बहुत कम मेकअप के बावजूद वो बला की खूबसूरत नज़र आती हैं। दरअसल दीपिका ने एक फैशन मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अपनी ब्यूटी से जुड़े कई राज का पर्दाफाश किया था।

यकीन मानिए अपने दमकते मुखड़े और सुंदर लहरातें बालों के लिए दीपिका जो रूटीन फॉलो करती हैं, वो कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है। तो चलिए जानते हैं दीपिका पादुकोण के ब्यूटी सीक्रेट्स।

सालों से पसंद है एक ही तरह का मेकअप

दीपिका का कहना है कि वो कई सालों से एक ही तरह का मेकअप रूटीन फॉलो करती आ रही हैं। आपको बता दें कि दीपिका को अपना मेकअप सिंपल रखना ही पसंद है। वो फेशियल नहीं करवाती हैं। फेशियल के बजाए उन्हें कभी-कभी क्लीनअप करवाना पसंद है। दीपिका बताती हैं कि उन्हें ग्लॉसी प्रोडक्ट्स का शौक नहीं है बल्कि उनपर मैट लुक ही सबसे ज्यादा सूट करता है। दीपिका गहरे भूरे, लाल या मैरून लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करती हैं।

वो अपने गालों पर बहुत हल्का ब्लश लगाती हैं साथ ही आंखों में सिर्फ काजल लगाना पसंद करती हैं। दीपिका को मोटी आइब्रो ही पसंद आती है। उनका मानना है कि आपकी आइब्रो जितनी मोटी होंगी, आप उतना ही ज्यादा जवां नज़र आएंगी।

सनस्क्रीन और मास्क लगाना नहीं भूलतीं

दीपिका कभी भी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती चाहे वो कहीं बाहर जा रही हो या फिर नहीं। दीपिका बताती हैं कि वो दिन में दो बार सनस्क्रीन ज़रूर लगाती हैं। अपनी त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए दीपिका क्ले मास्क पर भरोसा करती हैं। दीपिका बताती हैं कि क्ले मास्क उनकी त्वचा पर अद्भुत तरीके से काम करता है। उनकी त्वचा को स्वस्थ, ताजा और हाइड्रेटेड महसूस कराता है।

जल्दी-जल्दी नहीं बदलती मेकअप प्रोडक्ट्स

दीपिका की सलाह है कि किसी को भी अपने मेकअप प्रोडक्ट्स जल्दी-जल्दी नहीं बदलना चाहिए। जो प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को सूट करते हैं, उन्ही प्रोडक्ट्स को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। दीपिका ज्यादातर केमिकल फ्री ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हैं।

मेकअप हटाना नहीं भूलतीं

दीपिका ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो चाहे कितनी भी क्यों ना थकी हों, बिस्तर पर जाने से पहले मेकअप हटाना कभी नहीं भूलतीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मेकअप नहीं हटाने से आपके स्किन के मौजूद पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे चेहरे की त्वचा पर झुर्रियां नज़र आने लगती हैं। दीपिका रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करके नाइट क्रीम या मॉइश्चराइज़र जरूर लगाती हैं ताकि उनकी त्वचा में नमी बरकरार रहे।

लहराते बालों के लिए नारियल तेल पर भरोसा

अपने लहराते बालों के लिए दीपिका को नारियल के तेल पर सबसे ज्यादा भरोसा है। जब भी उन्हें शूटिंग से फुरसत मिलती है, वो नारियल तेल से अपने बालों को पोषित करती हैं। वैसे भी हम सालों से सुंदर और लहराते बालों के लिए नानी-दादी के नुस्खों में नारियल तेल की अहमियत के बारे में सुनते आए हैं। 

त्वचा को हाइड्रेटेड रखना ज़रूरी

दीपिका बताती है कि अगर आप अपने आप को हाइड्रेटेड रखेंगी, तो स्किन से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं अपने आप हल हो जाएंगी। खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए दीपिका खूब पानी पीती हैं।

डाइट का रखती हैं खास ख्याल

अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए दीपिका स्ट्रिक्ट डाइट रूटीन फॉलो करती हैं। वो अपना ब्रेकफास्ट कभी मिस नहीं करतीं। उन्हें हेल्दी और पोषक युक्त खाना ही पसंद आता है।

योग और व्यायाम भी है ज़रूरी

दीपिका अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी लोकप्रिय हैं। उनका कहना है कि योग और व्यायाम भी उनके फिटनेस मंत्र में अहम स्थान रखता है। इससे उनकी त्वचा हेल्दी रहती है और एजिंग के निशान उनसे काफी दूर रहते हैं।  

दीपिका ऐसी अभिनेत्री हैं जो ज्यादातर समय अपने मेकअप को सिंपल रखती हैं। बेदाग खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए दीपिका अच्छी नींद लेने की सलाह भी देती हैं।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago