नाओमी कैम्पबेल और हाल ही में मेघन मार्क्ले का नाम तो आपने सुना होगा। ये फिल्म और ग्लेमर की दुनिया की वो नामचीन हस्तियाँ हैं जिन्होनें बेहद सांवली होने के बावजूद अपने कैरियर में बेहद शोहरत हासिल की।
यह पूर्णतया: मिथ्या है कि केवल गोरी त्वचा होने से ही आप ख़ूबसूरत दिख सकती हैं। मेघन और नाओमी इस बात को साबित करती हैं कि यदि आपकी त्वचा सांवली है तो भी आप ख़ूबसूरत दिख सकती हैं, बशर्त आप त्वचा की उचित देखभाल करें।
तो चलिए, आज हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स शेयर करते हैं जिससे साँवली या काली त्वचा भी सुन्दर और कान्तिमयी दिखेगी ।
साँवली या काली त्वचा के लिए टिप्स
गर्मी के मौसम में तैलीय मॉइश्चराइजर के स्थान पर पानी से निर्मित मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा में नमी बनाए रखकर त्वचा में निखार और खूबसूरती लाने में मदद करेगा।
गर्मियों के लिए इन लाइट वेट मॉइस्चराइज़र में से किसी एक का इस्तेमाल करें
गुलाबजल आपकी त्वचा और चेहरे के लिए एक प्राकृतिक टोनर की भांति कार्य करता है। यह त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर तेल के स्राव को कम करता है जिससे त्वचा ठंडी बनी रहती है।
काली और सांवली त्वचा पर से ब्लैकहेड्स या काले धब्बों को साफ करने और त्वचा की डीप क्लीनिंग के लिए त्वचा पर सप्ताह में एक बार पीलिंग अवश्य करवाएं। पीलिंग प्रक्रिया में ओज़ोन मशीन के द्वारा ब्लैकहेड्स और काले निशानों को आसानी से साफ कर दिया जाता है।
सांवलेपन को दूर करने के लिए पिसी हुई मसूर की दाल, नारंगी पील पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और जौ के आटे को कच्चे दूध में भलीभांति मिश्रित कर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं और सूखने पर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना इस पेस्ट को चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपकी सांवली त्वचा दमक उठेगी।
गर्मी के मौसम में दिन में कम से कम 5 से 6 बार चेहरे को साफ पानी या क्लींजर से अवश्य धोएँ। इससे आपके चेहरे पर जमी गंदगी दूर होगी और आप दिनभर तरोताजा महसूस करेंगी।
अपनी त्वचा के मुताबिक नियमित रूप से क्लीनिंग और फेशियल अवश्य करवाएं। नियमित रूप से त्वचा की क्लीनिंग कराने से आपकी त्वचा एक्सफोलिएट होगी और फेशियल के प्रयोग से आपकी त्वचा आकर्षक और दमकती हुई दिखाई देने लगेगी।
गर्मियों के दिनों में सांवली त्वचा पर बाहर जाते समय सनस्क्रीन और मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल अवश्य करें। नियमित रूप से मॉइश्चराइज़र के इस्तेमाल के द्वारा भी आप अपनी त्वचा को कांतिमय बनाए रख सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे