मेकअप

गहरे रंग (डार्क शेड) वाली लिपस्टिक लगाने के पहले ये टिप्स जरूर पढ़ लें

कुछ समय पहले तक होठों की सुंदरता गुलाबी और उसके अलग-अलग शेड की लिपस्टिक के इस्तेमाल से बढ़ाई जाती थी। लेकिन सौंदर्य के बदलते मापदण्डों में अब हल्के ही नहीं बल्कि गहरे रंग की लिपस्टिक भी अपनी जगह अच्छी तरह बना चुकी है। लेकिन क्या आप उन टिप्स के बारे में जानती हैं जिन्हें आपको गहरे रंग वाली लिपस्टिक को लगाने से पहले पढ़ लेना चाहिए। तो आइये आपको उन टिप्स के बारे में बताते हैं:

1. होठों की नरमी

लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी होंठों की सेहत का ख्याल रखना होगा। अगर आपके होंठ की स्किन सूखी और पपड़ीदार है तब इसे सबसे पहले नरमाहट देने का काम करना होगा। इसके लिए किसी भी अच्छी कंपनी के एक्सफोलिएटर के इस्तेमाल से डैड स्किन को हटाने का काम करना होगा। इससे होठों की स्किन लंबे समय तक नरम और मुलायम बनी रह सकती है। अच्छी तरह से एक्सफोलिएशन के बाद एक अच्छी क्वालिटी का लिप बाम का इस्तेमाल आपकी डार्क शेड की लिपस्टिक का मनचाहा असर दे सकता है। इसके लिए उँगलियों के हल्के दबाव की मदद से मसाज करने से होंठों की मसल्स में जान आ सकती है।

2. स्किन टोन के अनुसार

अपने लिए डार्क शेड की लिपस्टिक का चयन करते समय आपको अपनी स्किन की टोन को भी ध्यान में रखना होगा। सौन्दर्य जगत में मेकअप संबंधी एक मिथक बहुत प्रचलित है कि अगर रंग गोरा है तब किसी भी टोन की डार्क शेड लिपस्टिक अच्छी लगेगी। जबकि सच्ची तो यह है कि लिपस्टिक के शेड का चयन हमेशा अपनी स्किन के एक शेड कम शेड के अनुसार ही करना चाहिए। इसलिए गुलाबी रंगत वाली महिलाओं को वार्म शेड जिसमें रेड कलर की टोन हो, ही चुनना चाहिए। इसी प्रकार जिन महिलाओं की रंगत गहरी हो उन्हें ऐसी लिपस्टिक का चयन करना चाहिए जिसमें गहरे नीले रंग की टोन मिली हुई है।
लेकिन अब सवाल यह उठता है कि हम अपनी असली रंगत या स्किन टोन की पहचान कैसे करें। आइये इसके लिए आपको बहुत सरल उपाय बताते हैं। आपको करना सिर्फ इतना है कि अपनी कलाइयों में दौड़ रही नसों पर हल्के हाथों से दबाव देना है। अगर आपके दबाने से नसों का रंग हल्का नीला दिखाई देता है तो इसका मतलब आपकी स्किन टोन नरम या गुलाबी काही जा सकती है। अगर नसों का रंग हरा है तो आपकी स्किन की टोन वार्म या गहरी रंगत मानी जा सकती है। लेकिन आगर आपको रंग हरा या नीला दोनों दिखाई दे रहा है तब आपकी रंगत भी मिक्स मानी जा सकती है। इसके अनुसार अपने लिए एक सही टोन की डार्क लिपस्टिक चुन सकती हैं।

3. लिप लाइनर और ब्रश

सही शेड और टोन की लिपस्टिक के बाद आपके लिपस्टिक को लगाने का समय है। सामान्य रूप से कोई भी लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर लगाना एक अच्छी सलाह होती है। लेकिन यह सलाह अनिवार्य उस समय मानी जाती है जब आप अपने लिए डार्क शेड की लिपस्टिक लगाने का फैसला कर चुकी हैं। ऐसे में लिपलाइनर आपके होठों की आउटलाइन को डिफ़ाइन सरलता से करके आपकी लिपस्टिक के काम को आसान कर सकती है।
इसके साथ ही डार्क शेड की लिपस्टिक को लगाने के लिए हमेशा एक अच्छा ब्रश ही लेना ठीक रहता है। इसलिए लिप लाइनर के अंदर डार्क शेड की लिपस्टिक को सीधे ही न लगाकर बल्कि अच्छी क्वालिटी के लिप ब्रश की मदद से ही लगाना चाहिए।

4. मैट या ग्लोस

फैशन के ट्रेंड के अनुसार मैट या ग्लोस लिपस्टिक का ट्रेंड भी बदलता रहता है। लेकिन अगर आपको दोनों ही पसंद है तब आपको केवल इस बात का ध्यान रखना है कि लिपस्टिक किस समय लगा रही हैं। दिन के समय लगाई गई डार्क शेड की मैट लिपस्टिक अधिक समय तक टिकी रह सकती है। जबकि ग्लॉसी लिपस्टिक को शाम के समय लगाने से लुक अधिक फैशनेबल लग सकता है।

5. लिपस्टिक का इस्तेमाल बहुत सावधानी से

होठों पर लगाए जाने वाली लिपस्टिक को अगर एक चित्रकार के धैर्य के अनुसार लगाया जाये तब आपकी सुंदरता भी चित्रलिखित दिखाई दे सकती है। लिप लाइनर के अंदर लिप ब्रश की सहायता से लिप कलर को पहले बीच में हल्के हाथ से लगाएँ और उसके बाद उसपर एक लेयर और लिप कलर की लगा लें। अब इसी ऊपरी परत को हल्के-हल्के होठों के आकार के अनुसार कोनों तक इस तरह फैलाएँ कि लिपस्टिक आउटलाइन से बाहर न निकले। इसलिए अगली बार जब आप डार्क शेड की लिपस्टिक लाएँ तो लिपलाइनर और ब्रश लाकर शीशे के सामने स्वयं को चित्रकार मान लें। तभी आपकी डार्क शेड की लिपस्टिक अपना जादू चला सकती है।

6. बोल्ड/स्मोकी आइज़

अगर आप खुद को किसी फैशन पार्टी या रिसेप्शन में जाने के लिए तैयार कर रही हैं तब डार्क लिपस्टिक को कोम्प्लीमेंट करने के लिए अपनी आँखों को स्मोकी या बोल्ड लुक दे सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे यह मेकअप दिन में विपरीत असर छोड़ सकता है।

7. मेकअप के साथ संतुलन

डार्क लिपस्टिक के साथ अगर आप अपने मेकअप को न्यूनतम रखते हुए संतुलित रूप देना ही अच्छा होगा। हल्की लाइट शेड वाली फाउंडेशन और टच करता हुआ गुलाबी ब्लश ऑन, आपको भीड़ में बिल्कुल अनोखा और सुंदर दिखाने में कोई कसर नहीं रखेगा।

डार्क शेड की लिपस्टिक को लगाने से पहले अगर इन सात टिप्स को ध्यान में रखेंगी तो निश्चय ही सब आपसे आपकी सुंदरता का राज़ जानने के लिए लाइन लगाएंगे।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago