खूबसूरत चेहरे पर काला चश्मा तो जंचता है, लेकिन डार्क सर्कल्स बिलकुल नहीं। अब इनसे घर बैठे कैसे निज़ात पाया जाए, बता रहीं हैं ‘सृष्टि जायसवाल’।
आँखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की समस्या युवा महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। अनियमित जीवनशैली, देर रात तक जागना, कम नींद लेना, आनुवांशिक कारण, हार्मोन्स से संबंधित बदलाव, लैपटॉप, कंप्यूटर, और मोबाइल पर ज्यादा समय बिताना, तनाव, पानी कम पीना, चाय-कॉफ़ी का ज्यादा सेवन करना, धूम्रपान करना जैसे कई कारण इसके लिए उत्तरदायी हैं।
डार्क सर्कल्स आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। आज आपको हम कुछ ऐसे घर पर बनाए जा सकने वाले फेस पैक्स के बारे में बताएँगे जिन्हें आँखों के आसपास लगाकर आप अपने डार्क सर्कल्स आसानी से दूर कर सकती हैं।
खीरे, ककड़ी, या आलू का प्रयोग करके आप अपनी आँखों के आसपास के काले घेरे आसानी से दूर कर सकती हैं। इनसे आँखों को ठंडक मिलती है और आँखों की थकान भी दूर होती है। आप खीरे, ककड़ी, या आलू का पेस्ट बनाकर इस पेस्ट को आँखों के आसपास की त्वचा पर 20-25 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद ठन्डे पानी से धो लें।
आप चाहें तो पेस्ट की जगह खीरे, ककड़ी, और आलू के पतले स्लाइस भी 15-20 मिनटों के लिए आँखों और आसपास के हिस्से के ऊपर रख सकती हैं।
टमाटर का रस भी काले घेरों को दूर करता है। आप एक-दो चम्मच टमाटर के रस में नीम्बू की एक-दो बूँदें, 1-2 चुटकी हल्दी, और जरा सा आटा मिलाकर पैक बना लें. इस पैक को आप 15-20 मिनट के लिए आँखों के आसपास प्रभावित हिस्सों पर लगाकर छोड़ दें और इसके बाद ठन्डे पानी से धो लें।
इस्तेमाल हो चुके टी-बैग्स को आँखों के आसपास लगाने से भी डार्क सर्कल्स दूर होते हैं। आप इन टी-बैग्स को पानी से धोकर और रेफ्रीजरेटर में इन्हें ठंडा करके भी आँखों के आसपास इनसे मालिश कर सकती हैं। हर्बल चाय की पत्तियों को भी आँखों के ऊपर रखना फायदेमंद है।
तो इन आसान तरीकों को अपनाकर डार्क सर्कल्स से मुक्ति पाएं और हमेशा फ्रेश और हसीन दिखें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Oriflame optimals even out replenishing night cream
MERI eyes ke Pas gadhe SE hote ja the h please koi upay btaiye
Mera weight bhut km hai pls kuch asa btaiye jese mera weight bd sake
Ap subhe 2 chamach sukhe nariyal ko power ya fir crush lo or 2 chamach crush kiya gud dono ko morng me milk ke sath le fayeda hoga
Thank you
Mujhe tummy kaam karnay ka koi tarika. Bataye
Mujhe wait kam karna h upay bataiye