जादू करतीं आँखें और चाँद जैसा चेहरा, हर युवती की चाह होती है। लेकिन इस चाह पर पानी फिर जाता है जब आँखों के नीचे और चेहरे पर डार्क सर्किल आ जाते हैं। लेकिन इन घेरों को मिटाने और हटाने के लिए थोड़ी कोशिश करें तो यह हट भी जाते हैं।
आइये आपको कुछ प्रभावशाली आई क्रीम के बारे में बताते हैं:
अस्वीकरण: नीचे दिये लिंक एफ़्फ़िलिएट लिंक हैं। जब आप इन पर क्लिक कर कुछ खरीदेंगी, तब हमें एक कमिसन प्राप्त होगा।
पपीते और आलू स्टार्च से बनी यह हर्बल आई क्रीम आँखों के नीचे की कोमल स्किन को आराम पहुंचाने के साथ ही काले घेरों को दूर करने का काम भी करती है। इसके साथ ही यह आँखों के नीचे की कोमल स्किन को टोन और फर्म भी करती है।
आँखों के नीचे का भारीपन और काले घेरे को इस आई क्रीम जेल के साथ बड़ी सरलता से हटाया जा सकता है। सी विड, हिमालय का शुद्ध जल और शहद जैसे शुद्ध तत्वों से बनी इस आई क्रीम जेल।
हिमालया कंपनी के सभी प्रोडक्ट शुद्ध हर्बल प्रोडक्ट से बने होते हैं। यही विशेषता हिमालया की हर्बल अंडर आई क्रीम में भी है जो चेहरे पर आँखों के नीचे आए पिग्मेंटेशन, काले घेरे दूर करने के साथ ही स्किन को चमकदार और स्वस्थ बनाती है।
एक महीने में लगभग 80% काले घेरे दूर करने वाली यह क्रीम आँखों के नीचे आने वाली झुर्रियां और लाइनों को भी साफ कर देती है।
ओर्गेनिक चीजों के मिश्रण से बना यह अंडर आई क्रीम आपकी आँखों के नीचे की सूजन को कम कर देता है। इसके मसाज रोलर से इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
इस क्रीम का उपयोग महिलाएं और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम को रोजाना लगाने से आई आँखों की नीचे हुई झुर्रियां कम हो जाती है।
कॉफी और ग्रीन टी से बनी यह आई क्रीम में बादाम तेल आँखों के नीचे वाले नाज़ुक हिस्से को नमी प्रदान करती है। यह क्रीम आँखों के नीचे की लकीरें और झुर्रियों को भी रोकने में मदद करती है। शत प्रतिशत प्राकृतिक इस क्रीम में किसी प्रकार के हानिकारक रसायन, प्रिजर्वेटिव, एल्कोहल या कृत्रिम सुगंध नहीं है।
लोटस कंपनी की यह क्रीम अपने नाम को सिद्ध करती हुए आँखों के आसपास की स्किन को फिर से युवा एवं जवान करने की क्षमता रखती है। इस क्रीम का दावा है कि यह क्रीम आँखों के नीचे का भारीपन, झुर्रियां और बारीक लकीरों को बिलकुल हटा कर स्किन को फिर से युवा बना देती है।
वीएलसीसी द्वारा तैयार क्रीम आपकी आँखों के आसपास की स्किन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से उपयुक्त क्रीम है। इस क्रीम में काइमोमाइल का सत्व, ऑलिव ऑयल और विटामिन ई के गुण मौजूद हैं। यह आँखों के आसपास की स्किन को नर्म बनाकर, आँखों के नीचे का भारीपन, काले घेरे और झुर्रियों को बड़ी सरलता से साफ कर देती है।
खादी अंडर आई जेल आँखों के नीचे के नाज़ुक हिस्से की देखभाल करते हुए सभी काले घेरे और भारीपन को दूर कर देती ही है। यह स्किन पर आने वाली बारीक लाइनों को दूर कर देती है।
एक ऐसा क्रीम जो सिर्फ डार्क सर्किल ही नहीं हटाता बल्कि आपकी आँखों के नीचे की त्वचा को ब्राइट भी बनाता है।
यह सभी क्रीम अपने आप में अलग-अलग रूप से लाभदायक हैं। आप अपनी स्किन टाइप और बजट के अनुसार खरीद सकतीं हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Mai bhut jada parsan hu is samsya se
Meri eyebrow me bahut hi kam ball h kuch batye