कोई कितना भी खूबसूरत या स्मार्ट हो, आंखे के नीचे पड़े डार्क सर्कल यानी काले घेरे सुंदरता को ग्रहण लगा देते हैं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल यूं ही नहीं होते। आज के वक्त में लोग ज्यादा तनाव लेते हैं, देर रात तक लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं या कम नींद ले पाते हैं। इन सब वजहों के अलावा कई बार हार्मोन्स में गड़बड़ी भी आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल्स की वजह बन जाती है। ये समस्या महिलाओं के साथ पुरुषों में भी देखी जा रही है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इसे केमिकल मिले ब्यूटी उत्पादों और दवाओं से हटाने के बजाए कुछ आसान घरेलू उपायों से दूर करना बेहतर रहेगा क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। चलिए आपको कुछ ऐसे ही आसान घरेलू उपाय बताते हैं जो आपके आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को छूमंतर कर देंगे।
आलू से दूर होगा डार्क सर्कल
एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। अब एक चम्मच आलू के रस को एक चम्मच ठंडे दूध के साथ मिला लें। इस मिश्रण को रूई की मदद से आंखों के चारों ओर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक त्वचा पर लगे रहने दें फिर पानी से धो लें। इस नुस्खे को रोज़ाना अपनाएं, बहुत जल्द काले घेरे दूर हो जाएंगे। कच्चे आलू के स्लाइस को आंखों पर रखने और काले घेरों पर रगड़ने से भी डार्क सर्कल चले जाते हैं। इसके अलावा कच्चे आलू का रस निकालकर उसमें कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाइये और रूई की मदद से डार्क सर्कल पर लगाएं। कुछ ही दिनों में काले घेरों से छुटकारा मिल जाएगा।
कच्चा दूध करेगा कमाल
एक कटोरे में कच्चा दूध ले लें, ध्यान रहे कि दूध ठंडा हो। इसमें रूई के दो गोले भीगों लें फिर उसे अपने आंखों पर इस तरह रखें जिससे डार्क सर्कल्स पूरी तरह ढक जाएं। करीब 20 मिनट तक छोड़ेने के बाद रूई हटा लें और आंखों को साफ पानी से धो लें। इस उपाय को रोज़ाना दो-तीन बार आजमाने से बहुत जल्द फायदा होगा। आप कच्चे दूध का आइस क्यूब बनाकर भी डार्क सर्कल्स पर लगा सकते हैं।
बादाम के तेल और दूध से होगा फायदा
बादाम का तेल और ठंडा दूध बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब इसमें रूई के दो गोले भिगो लें और फिर उसे अपनी आंखों पर इस तरह रखें कि ये काले घेरों को कवर कर लें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इस उपाय को हफ्ते में कम से कम 3 बार ज़रूर आजमाए।
शहद, नींबू और कच्चा दूध दिखाएगा असर
एक बड़े चम्मच कच्चे दूध में 2-3 बूंद नींबू का रस मिलाएं। जब दूध फट जाए तो इसमें एक चम्मच शहद मिला दें। अब इस मिश्रण से आंखों के आसपास 3-4 मिनट तक मसाज करें। करीब 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें फिर पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को नियमित तौर पर अपनाएं।
गुलाब जल और दूध से हटेंगे डार्क सर्कल्स
ठंडा दूध और गुलाब जल की बराबर मात्रा को आपस में मिला लें। फिर इस मिश्रण में रूई के गोले डूबो दें। अब रुई को गोलों को आंखों पर रखें। ध्यान रहे कि ये काले घेरों को ढक रहे हों। इसे 20 मिनट तक आंखों पर रहने दें फिर हटाकर पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम तीन बार जरूर करें।
खीरा लगाने से भी होगा फायदा
खीरे के टुकड़ों को डार्क सर्कल पर रखने या फिर प्रभावित हिस्सों पर खीरे का रस लगाने से भी डार्क सर्कल्स गायब होने लगते हैं।
एलोवेरा जेल दूर करेगा आंखों के नीचे का कालापन
ताज़ा एलोवेरा के जेल को आंखों के नीचे लगाएं। कुछ सेकेंड्स तक हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 15 मिनट तक छोड़ने के बाद रूई से साफ कर लें। ये प्रक्रिया आंखों के नीचे के कालापन को दूर करने में बहुत काम आएगी।
सेब का सिरका भी फायदेमंद
रूई की मदद से सेब के सिरके को आंखों के नीचे लगाएं। इसे सूखने दें और सूखने के बाद पानी से धो लें। ध्यान रहे कि सिरका आंखों में ना चला जाए। अगर ऐसा हो तो आंखों को तुरंत धो लें। इस नुस्खे को दिन में दो बार ज़रूर दोहराएं। डार्क सर्कल्स से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।
प्रातिक्रिया दे