आजकल बालों में खुष्की, रूसी या डेंड्रफ की समस्या बहुत आम हो गई है. इसका एक कारण है तरह-तरह के केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग. और दूसरा कारण है बालों की ठीक तरीके से देखरेख में कमी.
रूसी या खरपतवार जमने पर बालों में केमिकल युक्त हानिकारक शेम्पू के प्रयोग से यह और अधिक बढ़ जाती है, जिससे दाद, खुजली एवं जलन जैसी अनेक समस्याएँ उत्पन्न होने लगती है. इसीलिए रूसी होने पर बाह्य उत्पादों की अपेक्षा इन तीन घरेलू उपायों में से किसी एक को अपनाकर आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
एक पात्र में 4-5 कप पानी लेवें और उसमें 3-4 नींबुओं को छिलके हटाकर डाल दें. इसके पश्चात् इस मिश्रण को लगभग 15 से 20 मिनट तक धीमी आँच पर उबलने दें. अब इस मिश्रण को ठंडा कर एक बोतल में भर लेवें.
जब भी आप सर धोएँ, उससे 15-20 मिनट पूर्व इस मिश्रण को सर पर अच्छे से लगा लें और फिर रगड़कर सर धोलें. इससे एक सप्ताह के अंदर आपकी रूसी पूर्णतया समाप्त हो जाएगी. अधिक रूसी होने पर आप नींबू के रस में नारियल तेल भी मिला सकते है.
दो अंडों को उबालकर फेंट लें और सर धोने से पूर्व उनकी सर पर अच्छे से मालिश कर लें. इसके अतिरिक्त आप अपने सर पर दही या छांछ भी लगा सकते हैं, जिससे उनमें मौजूद कीटाणु और खटासपन के प्रभाव से रूसी सर में नहीं टिक पाएगी. इसके पश्चात सर को आयुर्वेदिक शैम्पू से मसलकर धो लें.
बालों को सप्ताह में कम से कम 3-4 बार धो लें. बालों को सुखाने के कुछ समय बाद बादाम, नारियल या जैतून के तेल को हल्का गुनगुना कर सर पर अच्छे से लगा लें . ऐसा करने से निश्चित ही आपकी रूसी और दाद या खरपतवार आदि की समस्या समाप्त हो जाएगी.
प्राचीन समय से ही आयुर्वेदिक उपचारों में इन पौधों को सर्वप्रथम उपयोग में लाया जाता है. इसी प्रकार बालों में रूसी या बालों सम्बन्धी अन्य समस्याओं में भी यह अत्यधिक लाभकारी है.
एलोवेरा को छीलकर उसके जेल या तरल हिस्से को सूखे बालों और जड़ में लगा लें. इसके अलावा तुलसी या नीम की ताज़ा पत्तियों को पीसकर उनका सर में लैप करने से भी अत्यधिक लाभ होगा .
इन्हें लगाने के लगभग आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से सर को धो ले. सप्ताह में 3-4 बार यह उपाय करें और देखें, एक सप्ताह में ही आपकी रूसी की समस्या का निदान हो जाएगा. अतः उपरोक्त तीन में से कोई एक उपाय अपनाकर आप सप्ताह भर में बालों की रूसी और दाद-खाज की समस्या से छुटकारा प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…