Fashion & Lifestyle

दक्षिण भारतीय साड़ियों का मनमोहक संग्रह

ट्रेडीशनल पहनावे से समृद्ध हमारे देश में हर प्रांत की अपनी एक अलग खास साड़ी होती है। और इन्हीं खास साड़ियों को पहनकर हम अपने रूप को और भी सुंदर बनाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खास दक्षिण भारतीय साड़ियों का ये मनमोहक कलेक्शन लेकर आए हैं। दक्षिण भारत में सिल्क की साड़ियों को अधिक महत्व दिया जाता है। लेकिन यहाँ सिल्क में भी आपको विभिन्न प्रकार और शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। तो चलिए फिर आज चलते हैं दक्षिण की तरफ और देखते हैं वहाँ की खूबसूरत साड़ियाँ।

1. Ice Blue Saree

हल्के आसमानी रंग की इस सुंदर साड़ी में काजल अग्रवाल का ये रूप बेहद ही खास दिखाई दे रहा है। आसमानी साड़ी के संग गुलाबी बॉर्डर बेहद ही आकर्षक लग रही है। गले में गोल्ड नेकलेस पहन कर आप और अधिक सुंदर दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Orange Silk Saree

नारंगी और ब्लू रंग का ये संगम मनमोहक है। ब्लू साड़ी के संग गोल्डन जरी का प्रयोग इसके लूक को काफी रिच बना रहा है। साड़ी के पल्लू के संग मेल करता हुआ यह ब्लाउज़ आपके गेटअप को और अधिक मनमोहक बना देगा।

utsavfashion.comपर उपलब्ध

3. Olive Green Silk Saree

ऑलिव ग्रीन कलर इस वक़्त का सबसे ट्रेंडिंग रंग है। एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ आपको बेहद ही आकर्षक लूक दे सकता है। ईवनिंग पार्टी लूक के लिए आप इस तरह की साड़ी का प्रयोग कर सकती हैं।

zaribanaras.comपर उपलब्ध

4. Green Pochampally Saree

गहरे हरे रंग की साड़ी पर शानदार सुनहरी कारीगरी आपको हर जगह आकर्षक दिखाई देने में मदद करेगी। साड़ी पर दोनों ओर चौड़े बॉर्डर का प्रयोग किया गया है। साड़ी पर एक जैसी कारीगरी मनमोहक है।

indiansilkhouseagencies.comपर उपलब्ध

5. Gadwal Saree

गड़वाल सिल्क से बनी इस साड़ी को लाल रंग की बॉर्डर से सजाया गया है। टील ब्लू रंग और लाल रंग के इस सुंदर संगम से बनी हुई साड़ी को कोई भी महिला ना नहीं कह सकती हैं। आप इस साड़ी के संग किसी भी कलर का ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

bengalloomsindia.comपर उपलब्ध

6. Dark Violet Saree

गहरे रंग की इस सुंदर सी साफ़ी पर लाल और सफ़ेद रंग की मनमोहक कारीगरी की हुई है। इसके पल्लू पर बनी हुई पतली सी सुनहरी बॉर्डर इसके लूक को और भी जबर्दस्त बना रही है। ऑरेंज रंग के ब्लाउज़ के संग यह और भी कमाल लूक देगी।

taneira.comपर उपलब्ध

7. Red Pochampally Silk Saree

लाल पोचमपल्ली साड़ी पर शानदार बुनाई की गई है, लेकिन उसके पल्लू को बिलकुल प्लेन रखा गया है। जिसके कारण इस साड़ी का लूक एकदम संतुलित बना हुआ है। जब आप अपने लूक को क्लासी बनाना चाहती हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

indiansilkhouseagencies.comपर उपलब्ध

8. Dark Blue Cotton South Saree

साउथ कॉटन साड़ियों को गर्मियों में महिलाओं का दोस्त माना जाता है। ब्लू और डार्क पिंक कलर का यह संगम हर वर्ण की महिला पर सुंदर दिखाई देगा। साड़ी पर सुनहरे रंग की बॉर्डर और भी अधिक शानदार दिखाई दे रही है।

taneira.comपर उपलब्ध

9. Cream Saree

क्रीम और आसमानी साड़ी का कॉम्बिनेशन के संग सुनहरी जरी के प्रयोग कर इस साड़ी को बनाया गया है। सॉफ्ट सिल्क से बने होने के कारण यह साड़ी काफी हल्के वजन की है जिसके कारण इसे आप दिनभर और ट्रेवलिंग के दौरान भी पहन सकती हैं।

indiansilkhouseagencies.comपर उपलब्ध

10. Purple Uppada Pure Silk Saree 

प्योर सिल्क से बनी हुई इस सुंदर सी साड़ी को पहनकर आप ट्रेडीशनल लूक अपना सकती हैं। गहरे पर्पल रंग की बनी हुई इस साड़ी पर आपको एक जैसा डिज़ाइन देखने को मिलेगा। साड़ी के दोनों ओर सुनहरे रंग की बॉर्डर और पल्लू पर बॉक्स डिज़ाइन बनाया गया है।

indiansilkhouseagencies.comपर उपलब्ध

11. Golden Saree

भारतीय त्वचा पर सुनहरे रंग के परिधान सबसे शानदार दिखाई देते हैं। और अगर सुनहरे और नारंगी की एक सिल्क साड़ी पहनी हो तो आपके लूक को सुंदर बनने से कोई भी रोक नहीं सकता है। एक ट्रेडीशनल बेल्ट पहनने से आपका गेटअप और अधिक सुंदर हो जाएगा।

samyakk.comपर उपलब्ध

12. Mango Yellow South Silk Saree

आम के पीले रंग से प्रेरणा लेकर ही इस सुंदर साउथ सिल्क साड़ी को डिज़ाइन किया गया है। पीले रंग की बॉर्डर से इसका लूक और अधिक आकर्षक हो गया है। बॉक्स बॉर्डर पल्लू होने कारण आप इसे फ्रंट स्टाइल पल्लू से भी ड्रेप कर सकती हैं।

karagiri.comपर उपलब्ध

13. Off White And Green Kasavu Silk Saree

केरल की सुप्रसिद्ध साड़ी कसावु सिल्क साड़ी पर यहाँ मोरपंखी बॉर्डर डिज़ाइन बना हुआ है। गर्मी के मौसम में आप इस तरह की ऑफ व्हाइट साड़ी को एक मौका जरूर दे सकती हैं। इस साड़ी को आप अपने ऑफिस वियर कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं।

myntra.comपर उपलब्ध

14. Yellow And Red Pochampally Saree

पीले और नारंगी रंग की यह पोचमपल्ली साड़ी का लूक जबर्दस्त है। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आप इस साड़ी को बेझिझक पहन सकती हैं। इस सुंदर साड़ी के संग लाल रंग के ब्रोकेड ब्लाउज़ के संग यह गेटअप और भी शानदार हो जाएगा।

bengalloomsindia.comपर उपलब्ध

15. Pink And Blue Silk Saree

इस सुंदर सी सिल्क साड़ी में आपको दो बेहतरीन राग दिखाई देंगे। इस पूरी साड़ी को आसामनी रंग से बनाया गया है लेकिन इसका पल्लू गहरे गुलाबी रंग का बना हुआ है। पल्लू पर बनी हुई अर्ध गोलाकार की सुनहरी कारीगरी, इसे और अधिक आकर्षक बना रही है।

indiansilkhouseagencies.comपर उपलब्ध
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago