ट्रेडीशनल पहनावे से समृद्ध हमारे देश में हर प्रांत की अपनी एक अलग खास साड़ी होती है। और इन्हीं खास साड़ियों को पहनकर हम अपने रूप को और भी सुंदर बनाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खास दक्षिण भारतीय साड़ियों का ये मनमोहक कलेक्शन लेकर आए हैं। दक्षिण भारत में सिल्क की साड़ियों को अधिक महत्व दिया जाता है। लेकिन यहाँ सिल्क में भी आपको विभिन्न प्रकार और शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। तो चलिए फिर आज चलते हैं दक्षिण की तरफ और देखते हैं वहाँ की खूबसूरत साड़ियाँ।
हल्के आसमानी रंग की इस सुंदर साड़ी में काजल अग्रवाल का ये रूप बेहद ही खास दिखाई दे रहा है। आसमानी साड़ी के संग गुलाबी बॉर्डर बेहद ही आकर्षक लग रही है। गले में गोल्ड नेकलेस पहन कर आप और अधिक सुंदर दिखाई देंगी।
नारंगी और ब्लू रंग का ये संगम मनमोहक है। ब्लू साड़ी के संग गोल्डन जरी का प्रयोग इसके लूक को काफी रिच बना रहा है। साड़ी के पल्लू के संग मेल करता हुआ यह ब्लाउज़ आपके गेटअप को और अधिक मनमोहक बना देगा।
ऑलिव ग्रीन कलर इस वक़्त का सबसे ट्रेंडिंग रंग है। एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ आपको बेहद ही आकर्षक लूक दे सकता है। ईवनिंग पार्टी लूक के लिए आप इस तरह की साड़ी का प्रयोग कर सकती हैं।
गहरे हरे रंग की साड़ी पर शानदार सुनहरी कारीगरी आपको हर जगह आकर्षक दिखाई देने में मदद करेगी। साड़ी पर दोनों ओर चौड़े बॉर्डर का प्रयोग किया गया है। साड़ी पर एक जैसी कारीगरी मनमोहक है।
गड़वाल सिल्क से बनी इस साड़ी को लाल रंग की बॉर्डर से सजाया गया है। टील ब्लू रंग और लाल रंग के इस सुंदर संगम से बनी हुई साड़ी को कोई भी महिला ना नहीं कह सकती हैं। आप इस साड़ी के संग किसी भी कलर का ब्लाउज़ पहन सकती हैं।
गहरे रंग की इस सुंदर सी साफ़ी पर लाल और सफ़ेद रंग की मनमोहक कारीगरी की हुई है। इसके पल्लू पर बनी हुई पतली सी सुनहरी बॉर्डर इसके लूक को और भी जबर्दस्त बना रही है। ऑरेंज रंग के ब्लाउज़ के संग यह और भी कमाल लूक देगी।
लाल पोचमपल्ली साड़ी पर शानदार बुनाई की गई है, लेकिन उसके पल्लू को बिलकुल प्लेन रखा गया है। जिसके कारण इस साड़ी का लूक एकदम संतुलित बना हुआ है। जब आप अपने लूक को क्लासी बनाना चाहती हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
साउथ कॉटन साड़ियों को गर्मियों में महिलाओं का दोस्त माना जाता है। ब्लू और डार्क पिंक कलर का यह संगम हर वर्ण की महिला पर सुंदर दिखाई देगा। साड़ी पर सुनहरे रंग की बॉर्डर और भी अधिक शानदार दिखाई दे रही है।
क्रीम और आसमानी साड़ी का कॉम्बिनेशन के संग सुनहरी जरी के प्रयोग कर इस साड़ी को बनाया गया है। सॉफ्ट सिल्क से बने होने के कारण यह साड़ी काफी हल्के वजन की है जिसके कारण इसे आप दिनभर और ट्रेवलिंग के दौरान भी पहन सकती हैं।
प्योर सिल्क से बनी हुई इस सुंदर सी साड़ी को पहनकर आप ट्रेडीशनल लूक अपना सकती हैं। गहरे पर्पल रंग की बनी हुई इस साड़ी पर आपको एक जैसा डिज़ाइन देखने को मिलेगा। साड़ी के दोनों ओर सुनहरे रंग की बॉर्डर और पल्लू पर बॉक्स डिज़ाइन बनाया गया है।
भारतीय त्वचा पर सुनहरे रंग के परिधान सबसे शानदार दिखाई देते हैं। और अगर सुनहरे और नारंगी की एक सिल्क साड़ी पहनी हो तो आपके लूक को सुंदर बनने से कोई भी रोक नहीं सकता है। एक ट्रेडीशनल बेल्ट पहनने से आपका गेटअप और अधिक सुंदर हो जाएगा।
आम के पीले रंग से प्रेरणा लेकर ही इस सुंदर साउथ सिल्क साड़ी को डिज़ाइन किया गया है। पीले रंग की बॉर्डर से इसका लूक और अधिक आकर्षक हो गया है। बॉक्स बॉर्डर पल्लू होने कारण आप इसे फ्रंट स्टाइल पल्लू से भी ड्रेप कर सकती हैं।
केरल की सुप्रसिद्ध साड़ी कसावु सिल्क साड़ी पर यहाँ मोरपंखी बॉर्डर डिज़ाइन बना हुआ है। गर्मी के मौसम में आप इस तरह की ऑफ व्हाइट साड़ी को एक मौका जरूर दे सकती हैं। इस साड़ी को आप अपने ऑफिस वियर कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं।
पीले और नारंगी रंग की यह पोचमपल्ली साड़ी का लूक जबर्दस्त है। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आप इस साड़ी को बेझिझक पहन सकती हैं। इस सुंदर साड़ी के संग लाल रंग के ब्रोकेड ब्लाउज़ के संग यह गेटअप और भी शानदार हो जाएगा।
इस सुंदर सी सिल्क साड़ी में आपको दो बेहतरीन राग दिखाई देंगे। इस पूरी साड़ी को आसामनी रंग से बनाया गया है लेकिन इसका पल्लू गहरे गुलाबी रंग का बना हुआ है। पल्लू पर बनी हुई अर्ध गोलाकार की सुनहरी कारीगरी, इसे और अधिक आकर्षक बना रही है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…