क्या आप रोजाना पहनने के लिए सिर्फ सिम्पल पायल का प्रयोग करती हैं? अगर हाँ तो एक बार आपको घुँघरू लगी हुई यह पयाल के डिज़ाइन जरूर देखने चाहिए। घुँघरू लगी हुई पायल सिर्फ पार्टी या किसी खास फंक्शन में नहीं बल्कि रोजाना भी पहन सकती हैं।
हमें पूरा यकीन है कि इस घुँघरू लगी हुई पायल डिज़ाइन को देखने के बाद आपको नॉर्मल पायल पहनना बिलकुल पसंद नहीं आएगा।
लाइट वेट वाली इस चांदी की पायल में तीन घुँघरू एक साथ ही लगाएँ गए हैं। घुँघरू के संग ही इस पायल पर सुंदर मीनाकारी का काम किया गया है। इस पायल को रोजाना पहनने के अलावा आप आम फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
सिंगल चैन पर लंबे लटकते हुए घुँघरू आपके पैरों की शान को दुगना करने की क्षमता रखते है। घुँघरू के संग ही स्टोन का प्रयोग किया गया है। इस पायल को आप रोजाना आराम से पहन सकती हैं।
अगर आप लाइट वेट और ब्रॉड शेप की पायल पहनना पसंद करती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इसमें आपको एक, दो नहीं बल्कि ढेर सारे घुँघरू लगे हुए दिखाई देंगे।
इस चाँदी की पायल को बेहद ही बारीक चैन के संग तैयार किया गया है। इसका अर्ध गोलाकार डिज़ाइन आपके पैरों के आकर्षण को डुगा कर सकता है। बीच-बीच में लगे हुए घुँघरू इस डिज़ाइन को और भी खास बना रहे है।
इस नाजुक सी पायल में आपको हरे, लाल और सफ़ेद रंग के नग लगे हुए दिखाई देंगे। एस हुक के कारण इस पायल को आप दिन भर आराम से पहन सकती हैं।
इस पायल को दो चांदी की चैन को आपस में जोड़कर बनाया गया है। बेहद ही कम घुँघरू वाली इस पायल देखने में बेहद ही सुंदर है। अगर आप कम घुँघरू वाली पायल पहनना पसंद करती हैं तो ये डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आएगा।
इस पायल की सुंदरता की और सुरक्षा की चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। शानदार डिज़ाइन वाली इस पायल को चाबी और लॉक से बंद किया जाता है।
एक सिम्पल सी चैन और उस पर लगे हुए ढेर सारे घुँघरू, बस इसी तरह इस पायल को डिज़ाइन किया गया है। अगर आप सिम्पल और सौम्य डिज़ाइन ज्यादा पसंद करती हैं तो यह पायल आपके लिए एक श्रेष्ठ डिज़ाइन है।
अगर आप कुन्दन और नग जड़ित चाँदी कि पायल पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इस एक पायल में रंगीन, डायमंड और घुँघरू तीनों चीजें आपको एक जैसी देखने को मिलेंगी।
लंबी लटकती हुई पायल पैरों को आकर्षक रूप देती है। और हमारा यह अगला पायल डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का ही है। इस पायल को पहनने के बाद आपके पैरों की सुंदरता भी अधिक हो जाएगी।
साधारण डिज़ाइन से हटकर इस पायल में आपको एक नवीन पैटर्न देखने को मिलेगा। घुंगरू से भरी हुई इस पायल को पहनने के बाद आपके घर में भी मधुर संगीत धुन बजने लगेगी।
इस तस्वीर में आपको दो शादनर पायल डिज़ाइन देखने को मिल रहे होंगे। जिसमें से एक पायल तो इतनी लाइट वेट है जिसे पहनने के बाद आपको महसूस ही नहीं होगा कि आपने पैरों में कोई पायल पहनी है। वही दूसरी डिज़ाइन भी बेहद ही सुंदर और आकर्षक है।
एक सिंगल चैन में इस पायल पर सिर्फ चार जगह घुँघरू का प्रयोग हुआ है। पायल के बीचों-बीच आपको मीनाकारी का सुंदर काम भी देखने को मिल जाएगा। एस हुक द्वारा इस पायल को बंद कर पहना जाता है।
इस सुंदर सी पायल में न सिर्फ घुँघरू लगे हुए है बल्कि इसमें आपको चांदी के चमकीले मोती भी दिखाई देंगे। ये पायल दिखने में थोड़ी लंबी जरूर है लेकिन इसका वजन बेहद ही कम है जिसे इसे आसानी से दिन भर पहना जा सकता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…