क्या आप रोजाना पहनने के लिए सिर्फ सिम्पल पायल का प्रयोग करती हैं? अगर हाँ तो एक बार आपको घुँघरू लगी हुई यह पयाल के डिज़ाइन जरूर देखने चाहिए। घुँघरू लगी हुई पायल सिर्फ पार्टी या किसी खास फंक्शन में नहीं बल्कि रोजाना भी पहन सकती हैं।
हमें पूरा यकीन है कि इस घुँघरू लगी हुई पायल डिज़ाइन को देखने के बाद आपको नॉर्मल पायल पहनना बिलकुल पसंद नहीं आएगा।
1. Three Ghughnroo Anklets
लाइट वेट वाली इस चांदी की पायल में तीन घुँघरू एक साथ ही लगाएँ गए हैं। घुँघरू के संग ही इस पायल पर सुंदर मीनाकारी का काम किया गया है। इस पायल को रोजाना पहनने के अलावा आप आम फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

2. Latkan Ghunghroo Anklets
सिंगल चैन पर लंबे लटकते हुए घुँघरू आपके पैरों की शान को दुगना करने की क्षमता रखते है। घुँघरू के संग ही स्टोन का प्रयोग किया गया है। इस पायल को आप रोजाना आराम से पहन सकती हैं।

3. Broad Shape Silver Anklets
अगर आप लाइट वेट और ब्रॉड शेप की पायल पहनना पसंद करती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इसमें आपको एक, दो नहीं बल्कि ढेर सारे घुँघरू लगे हुए दिखाई देंगे।

4. Double Layer Silver Anklets
इस चाँदी की पायल को बेहद ही बारीक चैन के संग तैयार किया गया है। इसका अर्ध गोलाकार डिज़ाइन आपके पैरों के आकर्षण को डुगा कर सकता है। बीच-बीच में लगे हुए घुँघरू इस डिज़ाइन को और भी खास बना रहे है।

5. Padmini Ghunghroo Anklet
इस नाजुक सी पायल में आपको हरे, लाल और सफ़ेद रंग के नग लगे हुए दिखाई देंगे। एस हुक के कारण इस पायल को आप दिन भर आराम से पहन सकती हैं।

6. Hand Crafted Silver Anklets
इस पायल को दो चांदी की चैन को आपस में जोड़कर बनाया गया है। बेहद ही कम घुँघरू वाली इस पायल देखने में बेहद ही सुंदर है। अगर आप कम घुँघरू वाली पायल पहनना पसंद करती हैं तो ये डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आएगा।

7. Key And Lock Silver Anklets
इस पायल की सुंदरता की और सुरक्षा की चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। शानदार डिज़ाइन वाली इस पायल को चाबी और लॉक से बंद किया जाता है।

8. Light Weight Silver Anklets
एक सिम्पल सी चैन और उस पर लगे हुए ढेर सारे घुँघरू, बस इसी तरह इस पायल को डिज़ाइन किया गया है। अगर आप सिम्पल और सौम्य डिज़ाइन ज्यादा पसंद करती हैं तो यह पायल आपके लिए एक श्रेष्ठ डिज़ाइन है।

9. Kundan Work Silver Anklets
अगर आप कुन्दन और नग जड़ित चाँदी कि पायल पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इस एक पायल में रंगीन, डायमंड और घुँघरू तीनों चीजें आपको एक जैसी देखने को मिलेंगी।

10. Long Latkan Single Chain Silver Anklets
लंबी लटकती हुई पायल पैरों को आकर्षक रूप देती है। और हमारा यह अगला पायल डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का ही है। इस पायल को पहनने के बाद आपके पैरों की सुंदरता भी अधिक हो जाएगी।

11. Asymmetrical Silver Anklets
साधारण डिज़ाइन से हटकर इस पायल में आपको एक नवीन पैटर्न देखने को मिलेगा। घुंगरू से भरी हुई इस पायल को पहनने के बाद आपके घर में भी मधुर संगीत धुन बजने लगेगी।

12. Chain style Silver Anklets
इस तस्वीर में आपको दो शादनर पायल डिज़ाइन देखने को मिल रहे होंगे। जिसमें से एक पायल तो इतनी लाइट वेट है जिसे पहनने के बाद आपको महसूस ही नहीं होगा कि आपने पैरों में कोई पायल पहनी है। वही दूसरी डिज़ाइन भी बेहद ही सुंदर और आकर्षक है।

13. Single Chain Anklet With Ghunghroo
एक सिंगल चैन में इस पायल पर सिर्फ चार जगह घुँघरू का प्रयोग हुआ है। पायल के बीचों-बीच आपको मीनाकारी का सुंदर काम भी देखने को मिल जाएगा। एस हुक द्वारा इस पायल को बंद कर पहना जाता है।

14. Silver Beads Ghunghroo Anklets
इस सुंदर सी पायल में न सिर्फ घुँघरू लगे हुए है बल्कि इसमें आपको चांदी के चमकीले मोती भी दिखाई देंगे। ये पायल दिखने में थोड़ी लंबी जरूर है लेकिन इसका वजन बेहद ही कम है जिसे इसे आसानी से दिन भर पहना जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे