Fashion & Lifestyle

रोज में पहनने के लिए गोल और V नेक के डिजाइन वाले ब्लाउज

आमतौर पर जो हम रोजाना साड़ी पहनते हैं, उसके लिए ब्लाउज के डिजाइन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। जबकि हमें ये सोचना चाहिए कि रोजाना में भी हम अनेकों तरह के डिजाइन के ब्लाउज पहन सकते हैं और अपने रोज के लुक को भी सबके आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं। आज हम आपके लिए गोल और V नेक के डिजाइन वाले ब्लाउज कलेक्शन लाए है, जिन्हें देख कर उसे खरीदने के लिए आपका मन मचल उठेगा।

1. Blue And White V Neck Blouse

V नेक वाले इस ब्लाउज का डिजाइन काफी यूनिक है। इसका लेंथ दूसरे ब्लाउज के मुकाबले लंबा है और इसके नीचे में भी आगे से V शेप में कट किया हुआ है, जो इसे काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इसके बाजू को ना तो पूरा लंबा रखा गया है ना छोटा। ब्लू रंग के ब्लाउज पर सफेद रंग के फूल काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इस ब्लाउज के बॉर्डर में पतले से लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे कंप्लीट करने का काम करता है।

Available On Triyah.com

2. Back Design For Round Neck Blouse

राउंड नेक वाला ये ब्लाउज भी काफी खूबसूरत है। इसके पीछे में पत्ते के आकार का कट किया हुआ डिजाइन भी काफी हटके लग रहा है। कई रंगों के मिश्रण से बना ये ब्लाउज हर किसी पे अच्छा लगेगा। इसके फिटिंग को अच्छा बनाने के लिए पाइपिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसे पहनना काफी आरामदेह होता है और दिखने में काफी अच्छा लगता है। इसके साथ मैचिंग साड़ी पहनकर आप एकदम परफेक्ट नज़र आएंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Round Neck Orange Blouse Design

राउंड नेक वाला ये ब्लाउज भी अपने आप में काफी यूनिक है। इसके आगे में सफेद रंग का बटन लगाया गया है, जो इसे दूसरे ब्लाउज से अलग दिखाने का काम करता है। इसके बाजू को ढीला रखा गया है, जिसकी वजह से आप भीड़ में अलग नज़र आएंगी। कुल मिलाकर कहें तो ऑरेंज कलर का ये ब्लाउज आपको क्लासी फील करवाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. White Round Neck Blouse

सफेद रंग के इस ब्लाउज का भी कोई जवाब नहीं। इसके एक कंधे पर कट का डिजाइन बनाया गया है, जबकि दूसरे कंधे को पूरी तरह से कवर किया गया है। इसके स्लीव्स को भी ढीला रखा गया है, जिसकी वजह से ये काफी यूनिक लग रहा है। इसके साथ मैचिंग साड़ी पहनकर आपकी पर्सनालिटी में निखार आ जाएगा। इस ब्लाउज के साथ आप अलग-अलग रंग की साड़ी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Sleeveless V Neck Blouse

अलग-अलग तरह के चेक्स वाले डिजाइन का ये ब्लाउज औरों से एकदम जुदा है। V नेक वाले इस स्लीवलेस ब्लाउज को पहनकर आप आत्मविश्वास से भर उठेंगी। इसकी लंबाई को आम ब्लाउज से ज्यादा लंबा रखा गया है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। ये ब्लाउज आपकी साड़ी को एकदम क्लासी लुक देने का काम करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Blue V Neck Blouse

ब्लू कलर के इस ब्लाउज की खूबसूरती भी बेमिसाल है। इसके बाजू को भी छोटा और काफी ढीला रखा गया है, जिसकी वजह से ये काफी खूबसूरत लग रहा है। ब्लू रंग के ब्लाउज पर एक जैसे अनेकों छोटे-छोटे डिजाइन इसे काफी आकर्षक लुक दे रहे हैं। इसके नीचे वाले हिस्से में सिलाई करके चौड़े वाले पट्टी का डिजाइन दिया गया है और दोनों तरफ चुन्नट बनाया गया है, जो आपकी साड़ी के लुक को इंडो वेस्टर्न लुक देने का काम करेगा।

Available On Cliory.com

7. Short Sleeve Round Neck Blouse Design

राउंड नेक वाला ये ब्लाउज है तो काफी सिंपल, लेकिन ये आपको आत्मविश्वास से भर देगा। ये दिखने में थोड़ा फॉर्मल लगता है, जिसकी वजह से आपके स्मार्टनेस में चार चांद लग जाएंगे। इस ब्लाउज के बाजू पर सफेद रंग के चौड़े पट्टी पर काले रंग का डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज आपको एकदम जुदा महसूस करवाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Yellow Round Neck Cotton Blouse

पीले रंग के इस ब्लाउज की खूबसूरती काफी बेमिसाल है। इसके नेक को राउंड शेप का रखा गया है। ब्लाउज पर बने फूलों के डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इसके साथ मैचिंग साड़ी और मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। ब्लाउज के बॉर्डर पर छोटे-छोटे फूलों के डिजाइन हैं, तो वहीं उपर बाकी पूरे हिस्से पर बड़े-बड़े डिजाइन हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Black V Neck Blouse

काले रंग पर सफेद रंग के लाइन वाले डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहे हैं। V नेक वाले इस ब्लाउज के बाजू को थोड़ा लंबा रखा गया है, जो इसे कंप्लीट बनाने का काम करता है। इसके साथ मैचिंग साड़ी और ज्वेलरी पहनकर आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Red Cotton V Neck Blouse

शानदार डिजाइन वाले इस ब्लाउज की खूबसूरती देखते ही बनती है। V नेक वाले इस ब्लाउज के आगे में लाल रंग के ही बटन का डिजाइन दिया गया है, जो इसे काफी परफेक्ट बनाने का काम करते हैं। एक तरफ तो ब्लाउज को प्लेन रखा गया है, जबकि दूसरी ओर लाल और काले रंग के पत्ते वाले डिजाइन बनाए गए है, जो इसे काफी यूनिक बना रहा है। इसके मीडियम साइज का फिंटिंग बाजू इसे क्लासी लुक दे रहा है।

Available On House of Blouse

11. Purple Round Neck Blouse

बैंगनी रंग के इस ब्लाउज पर हरे और मेहंदी रंग के डिजाइन काफी यूनिक लग रहे हैं। राउंड नेक वाले इस ब्लाउज को स्लीवलेस रखा गया है, जो इसे परफेक्ट बनाने का काम करता है। इसके साथ मैचिंग साड़ी और मैचिंग इयररिंग्स पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Round Neck Blouse with Floral Sides

सफेद और नीले और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाले इस ब्लाउज का भी कोई जवाब नहीं है। राउंड नेक में ब्लू रंग का इस्तेमाल इसे काफी खास बना रहा है। इसके पीछे और बाजू पर बने ब्लू रंग के फूल व हरे रंग के पत्ते काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इसमें भी पाइपिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी फिटिंग काफी अच्छी रहती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Simple V Neck Blouse in an Elegant Design

V नेक वाला लाल रंग का ये ब्लाउज भी काफी खूबसूरत है। इसपर बने सफेद रंग के डिजाइन इसे परफेक्ट बनाने का काम कर रहे हैं। इसके बाजू को ना तो ज्यादा लंबा रखा गया है और ना ही छोटा, जिसकी वजह से आपकी साड़ी का लुक काफी आकर्षक लगेगा। ये ब्लाउज आपके रोजाना पहनने वाले साड़ी को भी खास बनाने का काम करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Blue Pearl Work Blouse Design

ब्लू रंग का ये डिजाइनदार ब्लाउज भी काफी यूनिक लग रहा है। इसके नेक वाले डिजाइन में लगे सफेद रंग के मोती इसको एकदम परफेक्ट लुक देने का काम कर रहा है। ये ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को भी खूबसूरत बना देगा। इसके साथ अगर आप मैचिंग लेकिन हल्के ज्वेलरी पहनेंगी तो और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Collar Style V Neck Blouse

कॉलर स्टाइल वाले इस ब्लाउज का भी कोई जवाब नहीं है। पीछे कॉलर तो आगे में V शेप इसे काफी यूनिक बना रहे हैं। इसके बाजू को भी ना तो ज्यादा लंबा रखा गया है, ना ज्यादा छोटा। ये दिखने में जितना स्टाइलिश लगता है, इसे पहनना भी उतना ही ज्यादा आरामदेह है। इसके साथ मैचिंग साड़ी पहनकर आपका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।

Available On Fab India
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago