Fashion & Lifestyle

डेली वियर प्रिंटेड सलवार सूट डिज़ाइन: नवीन कलेक्शन

सलवार सूट काफी लंबे समय से ट्रेंड में बने हुए हैं। हालांकि बदलते समय के साथ इनकी जगह कुर्तियों ने ले ली है। हालांकि यह बात माननी पड़ेगी की सलवार सूट का स्थान कुर्तियां कभी नहीं ले सकती। क्योंकि सलवार सूट में एक ट्रेडिशनल भारतीय लुक मिलता है जिसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती और दुगनी हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए डेलीवियर के तौर पर पहनने लायक सलवार-सूट के कुछ शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं। यह सभी प्रिंटेड सलवार सूट है।

इस कलेक्शन में हमने कई प्रिंट, डिजाइन और कलर ऑप्शन के सलवार सूट को शामिल किया है। इन्हें पहनने के बाद आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगा।

1. Blue and White Salwar Suit

अपनी सादगी को बनाए रखते हुए स्टाइलिश दिखने के लिए इस सूती सलवार-सूट का चयन करें। यह सफेद और नीले रंग का खूबसूरत अनारकली स्टाइल सलवार सूट है, जो 3/4 स्लीव्स के साथ आता है। इसके साथ आपको सूट,चूड़ीदार व दुपट्टा दिया जाएगा। इस खूबसूरत सूट की नेक लाइन के आसपास, आस्तीनों और दुपट्टे में खूबसूरत प्रिंट देखने को मिलेगा।

available on biba.in

2. Yellow Floral Printed Salwar-Suit

बेहतरीन प्रिंट के साथ पेश है यह पीले रंग का सलवार सूट। इस खूबसूरत सूट को कॉटन फैब्रिक में बनाया गया है, जो रोजाना पहनने के लिए उपयुक्त है। जैसा कि आप जानते हैं कॉटन फैब्रिक गर्मियों के लिए भी आदर्श माना जाता है, क्योंकि इसे पहनने से ना गर्मी लगती है, ना ही पसीना आता है। इस सूट के साथ आपको एक कुर्ता, एक पैंट और एक दुपट्टा दिया जाएगा। इसके पैंट और दुपट्टे में स्ट्राइप प्रिंट किए गए हैं। वही सूट में आपको फ्लोरल प्रिंट देखने को मिलेगा। इसकी नेकलाइन में लेस वर्क किया गया है जो कि काफी बेहतरीन लग रहा है।

available on nykaafashion.com

3. Orange stripe Printed Suit

शुद्ध कॉटन फैब्रिक से बना ऑरेंज रंग का ये सलवार-सूट आपको चार अलग-अलग रंगों में मिल जाएगा। इस सलवार सूट में आपको पैंट, टॉप और दुपट्टा दिया जाएगा। ये तीनों को ही सूती के फैब्रिक से बनाया गया है। इसका दुपट्टा 2.2 मीटर का है। यह सलवार-सूट दिखने में जितना शानदार है, उतना ही शानदार इस पर किया गया काम है। इसमें आपको न सिर्फ फ्लोरल प्रिंट देखने को मिलेंगे बल्कि थ्रेड, व मिरर वर्क का काम भी मिलेगा।

available on peachmode.com

4. Red Semi Stitched Suit With Pant

यह एक बेहतरीन क्वालिटी का स्टाइलिश सलवार सूट है। ये सलवार सूट में आपको विभिन्न कलर में ऑप्शन मिल जाएगा। इसे जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया गया है, जिसके साथ आपको नेट फैब्रिक से बना हुआ दुपट्टा दिया जाएगा। इस पूरे सूट में गोल्डन प्रिंट दिए गए हैं। वहीं इसके बैक में लटकन भी लगाया गया है। यह शॉर्ट स्लीव्स और बोट नेकलाइन के साथ आता है। आप इस सूट को रोजाना पहन सकती हैं। साथ ही किसी खास अवसर के दौरान भी इसे पहन कर जा सकती हैं।

available on limeroad.com

5. Sky Blue Satin Salwar Suit

आसमानी रंग का यह सलवार सूट काफी खास है। इस सलवार सूट में फ्लोरल प्रिंट बनाया गया है, जो कि आपके लुक को कई गुना बेहतर बना सकता है। इसका फैब्रिक काफी मुलायम है। साथ ही इसे आपको बार-बार प्रेस करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे आम दिनों के साथ ही खास अवसरों में भी पहन सकती हैं।

available on ninecolours.com

6. Black Suit

आपकी खूबसूरती में चांद चार चांद लगाने के लिए पेश है, यह काले रंग का सलवार-सूट। इस खूबसूरत सूट में पोल्का डॉट्स बनाए गए हैं। वही इसके साथ आपको सफेद रंग का दुपट्टा दिया जाएगा जिसमें काले रंग के फूल बनाए गए हैं। इस सलवार सूट की आस्तीन और किनारों में लेस वर्क किया गया है। यह सलवार सूट हरे, नीले और पीले रंग में भी उपलब्ध है।

available on pinksaree.com

7. Sky Blue Floral Print Salwar Suit

यह सलवार सूट सफेद और नीले रंग के मेल से तैयार किया गया है। जो आपको स्टाइलिश लुक तो देगा ही साथ ही इसे पहनने पर आपको एलिगेंट लुक भी मिलेगा। आप इस सलवार सूट को ट्रेडिशनल, फॉर्मल वर्क वियर और किसी भी अवसर के दौरान पहन सकती हैं। इस पूरे सलवार सूट में एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ही डिजिटल प्रिंट किए गए हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क भी देखने को मिलेगा। सलवार सूट के साथ मिलने वाला दुपट्टा शिफॉन फैब्रिक में बनाया गया है।

available on karagiri.com

8. Grey Salwar Suit Set

डेली और कैजुअल वियर के लिए आप इस सलवार सूट को चुन सकती हैं। यह आपको ग्रे रंग में मिलेगा जिसमें पूरे सूट, दुपट्टे और पैंट में सफेद प्रिंट किए गए हैं। सलवार सूट की नेक लाइन में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह बेहद ही मुलायम फैब्रिक से तैयार किया गया है। इसे पहनकर आपको काफी कंफर्ट मिलने वाला है। यह सलवार सूट गोल नेकलाइन और ¾ स्लीव्स के साथ आता है। इसे शुद्ध सूती कपड़े से बनाया गया है।

available on nykaafashion.com

9. Beige and Orange Salwar Suit

100% कॉटन फैब्रिक से बनाया गया यह ऑरेंज सलवार सूट आपको बॉटम और दुपट्टे के साथ दिया जाएगा। अगर आप एक कामकाजी महिला हैं और रोजाना ऑफिस जाती हैं, तो आपके लिए यह सलवार सूट एकदम उपयुक्त रहेगा। सलवार सूट की कीमत भी काफी कम है। साथ ही ये 6 कलर ऑप्शंस के साथ आता है। सलवार सूट में आपको हर तरफ फ्लोरल प्रिंट देखने को मिलेगा। इसके दुपट्टे और सूट में एक ही तरह का डिज़ाइन बनाया गया है। हालांकि इसका बॉटम सिंपल फैब्रिक में आता है।

available on amzn.eu

10. Bandhani Suit

बांधनी सलवार सूट आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ट्रेंड के साथ चलने के लिए आप इस सूट का चयन कर सकती हैं। यह गुलाबी रंग का बांधनी सूट है जिसमें बीच-बीच में हरे रंग के प्रिंट्स दिए गए हैं। यह फुल स्लीव्स के साथ आता है और इसे चूड़ीदार पजामी के साथ पेयर किया गया है। इस सूट के दुपट्टे में गोल्डन रंग के झालर दिए गए हैं जो इसके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। पूरा सूट शिफॉन फैब्रिक में तैयार किया गया है जो कि काफी हल्का और कंफर्टेबल माना जाता है।

available on nykaafashion.com

11. Floral Print Kurta Set

इस कॉटन फैब्रिक से बने फ्लोरल कुर्ते को पहनकर आपका लुक काफी बेहतरीन लगने वाला है। इस कुर्ते में फ्लोरल प्रिंट्स बनाए गए हैं। इसके साथ सिगरेट स्टाइल का पैंट दिया जा रहा है जिसमें नीचे की ओर पारदर्शी कपड़े से डिजाइन बनाया गया है। साथ ही इसके दुपट्टे में आपको काफी शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। इस कुर्ते की नेकलाइन में मिरर और एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली है।

available on ajio.com

12. Pink Printed Kurta

गुलाबी रंग का यह प्रिंटेड सूट-सलवार कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है जिसके साथ आपको प्लाजो और दुपट्टा भी दिया जाएगा। कई महिलाओं ने इस सूट सलवार को खूब पसंद किया है और इसे 5 स्टार रेटिंग दी है। यह सूट सलवार सेट घर में पहनने व ऑफिस जाने के लिए एकदम उपयुक्त है। इसे पहन कर आपको खूबसूरत लूक मिलेगा।

available on mehar.xyz

13. Green Printed Suit

हरे रंग का फ्लोरल प्रिंट वाला यह सलवार सूट सेट है। इसके साथ आपको 2 मीटर का दुपट्टा दिया जा रहा है। यह एक ऐसा सलवार सूट है जो कि रोजाना पहनने के लिए और ऑफिस में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। इसका फैब्रिक भी एकदम बढ़िया है जिससे इसे धोने में आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

available on camazon.in

14. Geometric Printed Suit

पेश है एक और अन्स्टीच्ड सलवार सूट सेट। जिसमें आपको फ्लोरल और ज्योमैट्रिक प्रिंट देखने को मिलेंगे। यह सलवार सूट लेस फैब्रिक में बनाया गया है। इस सलवार सूट की पजामी और दुपट्टा मल्टी कलर में मिलते हैं। यह सलवार सूट क्रेप फैब्रिक में आता है।

available on amazon.in

15. Digital Printed Suit Set

यह मल्टी कलर सलवार सूट है जिसे जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया गया है। इस सूट में और इसके दुपट्टे में एक ही तरह के प्रिंट बने हैं जबकि इसके साथ मिलने वाले पैंट को दुपियन सिल्क में बनाया गया है। सूट की नैक लाइन और आस्तीनों में आपको सीक्वेंस वर्क देखने को मिलेगा। ऑफिस वियर के तौर पर पहनने के लिए यह एकदम उपयुक्त है।

available on amazon.in
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago