शादीशुदा महिलाएं और अधिकतर लड़कियां अपने हाथों में रोज चूड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं। पहले के समय में महिलाएं काँच की चूड़ियों को ज्यादा पसंद करती थी। लेकिन काँच की चूड़ियों को रोजाना पहनने से उनके टूटने का खतरा बना रहता है। इसलिए अब महिलाएं आर्टिफ़िशियल चुड़ियाँ, सोने की चुड़ियाँ या फिर गोल्ड प्लेटेड चूड़ियों को ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। इनमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल गोल्ड प्लेटेड चूड़ियों का होता है। क्योंकि इनकी चमक सोने के गहनों के जैसी होती है और आप इन्हें बेझिझक रोज इस्तेमाल कर सकती हैं। रोजाना इस्तेमाल करने पर इनके घिसने का डर नहीं बना रहता है। इन सब खूबियों के कारण ही हम गोल्ड प्लेटेड आभूषण को ज्यादा महत्व देते हैं।
आज हम खास रोजाना पहनने के लिए गोल्ड प्लेटेड चूड़ियों का नया कलेक्शन लेकर आए हैं। देखिए और पसंद कर लीजिये अपना मनपसंद डिज़ाइन।
इस गोल्ड प्लेटेड चूड़ी में आपको हीरे की चमक भी देखने को मिलेगी। इसकी मोटाई बहुत ही कम है, जिसके कारण इसका वजन भी कम है। आप इसे बिना किसी झंझट के रोजाना आराम से पहन सकती हैं।
अगर आप यह चाहती हैं कि आपकी गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स बिलकुल सोने की तरह दिखाई दें तो आपको यह डिज़ाइन सिलैक्ट करना चाहिए। शुद्ध सोने की तरह दिखाई देने वाली इस चूड़ी का डिज़ाइन बेहद शानदार है।
इस गोल्ड प्लेटेड चूड़ी को पहनने के बाद आपकी खुशी दुगनी हो जाएगी क्योंकि इस चूड़ी में दुगने डायमंड जो लगे हुए है। इस चूड़ी का बॉर्डर डिज़ाइन भी बेहद अद्भुत है।
इस प्रकार का चूड़ी डिज़ाइन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रचलित है। सोने और मोतियों का ये संगम आपके हाथों की सुंदरता को दुगना कर देगा।
पहले के समय में महिलाएं फूलों से ही अपने गहने बनाकर अपने शृंगार को पूरा करती थी। इस नए जमाने में आपको गहनों में ही फूलों का डिज़ाइन देखने को मिल जाएगा। जैसे कि हमारा यह अगला गोल्ड प्लेटेड बैंगल का डिज़ाइन है।
स्वर्णिम चमक में अगर कुछ और गहरे रंग मिला दिया जाए तो उसका आकर्षण दुगना हो जाता है। मीनाकारी डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह सुंदर गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स। खास अवसर पर आप इसे अपनी काँच की चूड़ियों के संग भी पहन सकती हैं।
सिम्पल, सुंदर और लाइट वेट गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स। हल्के वजन की चूड़ी पहनना चाहती हैं तो आप इस डिज़ाइन को आँख बंद कर चुन सकती हैं।
इस डेली वियर चूड़ी को आप अपने खास फंक्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका डिज़ाइन बिलकुल ब्रेसलेट जैसा है। जिसके कारण आप इसमें से एक चूड़ी अपने वेस्टर्न ड्रेस के संग भी पहन सकती हैं।
इस गोल्ड प्लेटेड बैंगल का डिज़ाइन थोड़ा सा ब्रॉड है। इस सेट में आपको चार चूड़ियाँ देखने को मिल रही है। लेकिन आप चाहें तो रोजाना दो चूड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सिंगल लाइन गोल्ड प्लेटेड फ्लोराल बैंगल। नाजुक सी कलाइयों के लिए यह नाजुक चूड़ियाँ एकदम पर्फेक्ट रहेंगी।
बेहद ही शानदर तरीके से इस चूड़ियों पर कारीगरी की गई है। इस सेट को आम और खास दोनों तरह के मौकों पर पहना जा सकता है। खास मौकों के लिए पूरा सेट और रोजाना के लिए बस दो चूड़ियाँ।
गोल्ड प्लेटेड बैंगल सेट का एक और खुसबुरत डिज़ाइन। इसका डिज़ाइन साधारण चूड़ियों की तरह गोल न होते हुए थोड़ा सा अलग है। जिसके कारण आप इसे जब भी पहनेंगी तब तारीफ ही पाएँगी।
गोल्ड प्लेटेड में डायमंड लगी हुई चूड़ियाँ तो आपने बहुत सारी पहनी होंगी लेकिन यह डिज़ाइन सबसे अलग है। इसमें आपको चौकोर आकार में डायमंड लगे हुए मिलेंगे।
यह चूड़ी डिज़ाइन पारंपरिक कड़े की डिज़ाइन से प्रेरित है। परंपरा और मॉडर्न डिज़ाइन का यह बेहद ही खूबसूरत कॉम्बिनेशन है।
कुछ चूड़ी के डिज़ाइन ऐसे होते हैं जो पहली नजर में देखकर ही पसंद आ जाते हैं। और हमारा यह अगला डिज़ाइन बिलकुल वैसा ही है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Kadi bangles design