महज 10 ग्राम सोना लगभग ₹ 50,000 का आता है। यानि कि अगर आप दोनों कलाइयों में केवल एक-एक सोने का कंगन भी पहनती है, तो मामला लाखों में पहुँच जाएगा। अब रोजाना पहनने के लिए कंगन के लिए लाखों रुपये खर्च करना तो हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में एक सुंदर विकल्प है gold plated bangles, यानि कि सोने के आवरण वाले कंगन। शुद्ध सोने की तुलना में ये आपको बेहद कम दामों में मिल जाएँगे और आपको सोने वाला गेटप भी दे देंगे। एक और फायदा भी है – क्योंकि ये इतने महंगे नहीं हैं, आप कई अलग-अलग डिजाइन के कंगन अपने पास रख सकती हैं।
अब यह पहला गोल्ड प्लेटेड कंगनों का सेट ही देख लीजिये। अगर शुद्ध सोने का हो, तो यह आपको कम से कम पाँच लाख रुपये का पड़ेगा। पर इस समय आपको यही आठ कंगनों का सेट मिंत्रा की साइट पर केवल 500 रुपयों में मिल जाएगा। इस समय थोड़ा डिस्काउंट ज्यादा है। तो हो सकता है कि जिस दिन आप देखें, कीमत थोड़ी ज्यादा हो।
जाली डिजाइन वाले ये गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स देख एक झटके में कोई नहीं बता पाएगा कि यह प्योर गोल्ड नहीं है। हाँ, यह जरूर है कि इसकी चमक एक सीमित अवधि तक ही रहती है।
अगर आपको एक सिम्पल डिजाइन चाहिए, तो यह वाले कंगन देखिये।
गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स के इस सेट में आपको दिखेगा मीनाकारी का रंगबिरंगा काम। लाल या हरी रंग की साड़ी के संग ये कंगन बेहद सुंदर लगेंगे।
कंगन के इस सेट में बड़ी ही सुंदरता से पत्तियों का आकार वाला डिजाइन बनाया गया है। ये भी हर तरह के भारतीय परिधानों के साथ अच्छा जंचेंगे।
एंटिक लूक वाले ये कंगन भी हमने मिंत्रा के ऐप्प से चुने हैं। इस समय, डिस्काउंट के बाद इस सेट की कीमत है ₹338 – इस कीमत पर यह वैल्यू फॉर मनी आइटम है। डेली वियर सलवार-कमीज़ के संग पहनने के लिए पर्फकेट डिजाइन।
अभी तक जीतने भी कंगन आपने देखें वो पतले आकार में दे। अब देखिये एक चौड़े साइज़ वाले कंगनों का सेट। इसकी सुंदरता बढ़ा रहे हैं इस पर जड़ित ये व्हाइट स्टोन।
अगर आप को भी मेरी भांति हर कलाई में एक-एक कंगन पहनना ही पसंद है, तो डेली वियर के हिसाब से यह डिजाइन उपयुक्त रहेगा। सिम्पल एंड सोबर।
व्हाइट स्टोन जड़ित एक और सेट। पर यह डिजाइन पतले साइज़ में। यह चार के सेट में अच्छा लगेगा – हर कलाई पर दो कंगन।
अगर आप एकदम ही सिम्पल लूक पसंद करती हैं, तो यह डिजाइन देखिये। इससे ज्यादा सिम्पल डिजाइन आपको शायद ही कोई दिखेगा।
प्रकृति प्रेमियों को कंगनों का यह अंदाज़ निराल लगेगा। इसमें कुल छह कंगन हैं – तीन-तीन कंगन के दो सेट। हर सेट के किनारों की तरफ एक-एक सिम्पल गोल्ड प्लेटेड बैंगल। बीच में एक सुंदर फूलों के डिजाइन वाला कंगन।
अब देखिये ज़िगज़ैग स्टाइल वाला गोल्ड प्लैटेड बैंगल्स का यह सेट। इसमें चार कंगन हैं – सभी एक जैसे। आप चाहें तो कभी केवल दो और कभी चारों एक साथ पहन सकती हैं।
एंटिक लूक वाले इस गोल्ड प्लैटेड बैंगल का वजन 27 ग्राम है। इसकी कीमत है आठ सौ रुपये।
यह वाला सेट भी हमने मिंत्रा से चुना है। मिश्रित धातु से निर्मित इन कंगनों पर ऊपर सोने का एक सुंदर आवरण दिया गया है। यह तीन साइज़ों में उपलब्ध है – 2.4, 2.6 और 2.8
अगर आपको बिलकुल हल्के वजन वाले जेवर पहनना पसंद है, तो सोने जैसे दमक वाले पर हल्के वजन वाला यह डिजाइन पसंद आएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…