मंगलसूत्र एक ऐसा गहना है जो रोजाना पहना जाता है। इसलिए इसके फ़ैन्सी वियर से ज्यादा आपको डेली वियर के डिज़ाइन देखने को मिल जाएंग। रोजाना पहनने के लिए मंगलसूत्र का डिज़ाइन जितना अधिक सिम्पल हो उतना ही वह आरामदायक भी होता है और खूबसूरत भी होता है। डेली वियर मंगलसूत्र खरीदने के पहले यह बात जरूर ध्यान में रखे कि आप यह मंगलसूत्र रोज पहनने वाली है इसलिए इसका डिज़ाइन ऐसा होना चाहिए की यह हर तरह के परिधान के संग अच्छा दिखाई दें।
इसलिए आज हम कुछ ऐसे मंगलसूत्र डिज़ाइन चुन कर लाएँ हैं जो खास डेली वियर के लिए ही बनाए गए हैं। ये मंगलसूत्र डिज़ाइन सिम्पल है, स्टाइलिश है और इसके संग ही हर तरह के परिधान के संग खूबसूरत दिखाई देते हैं।
कोइन जुलरी इस वक़्त सबकी पसंदीदा बन चुकी है। कोइन के ऊपर माँ लक्ष्मी या फिर गणेश की आकृति बनी हुई होती है। इस कोइन पेंडेंट को काले और लाल रंग के मोतियों के संग सजाकर इस सुंदर मंगलसूत्र का रूप दिया गया है।
2. Black Crystal Short Mangalsutra
शॉर्ट लेंथ में प्रस्तुत है यह खूबसूरत गोल्ड मंगलसूत्र डिज़ाइन। इसमें आपको गोल पेंडेंट औत छोटे-छोटे सुनहरे गोल मोती दिखाई देंगे। एक सुनहरे मोती और एक काले मोती का संगम इस मंगलसूत्र को और भी अधिक खूबसूरत बना रहा है।
ट्रेडीशनल मंगलसूत्र डिज़ाइन में डबल वटी डिज़ाइन सबसे अधिक प्रचलित है। इस तरह के मंगलसूत्र आपके पारंपरिक परिधान के संग सुंदर दिखाई देते है। डबल चैन होने के कारण इसका आकर्षक और भी अधिक हो गया है।
पारंपरिक डिज़ाइन के अनुसार बने हुए मंगलसूत्र पहनने वाली महिलाओं को ये डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इसमें आपको सामने की ओर लटकन वाला पेंडेंट डिज़ाइन दिखाई देगा। इस मंगलसूत्र का सिर्फ पेंडेंट ही नहीं बल्कि चैन डिज़ाइन भी बहुत ही सुंदर है।
चैन डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र दूर से ही किसी की भी नजरों को दिखाई दे देते हैं। चैन स्टाइल में यहाँ पर आपको एक नहीं बल्कि तीन शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। सबसे पहले वाले मंगलसूत्र में आपको सिम्पल चैन और सुनहरे मोती दिखेंगे, दूसरे डिज़ाइन में आधी चैन सिर्फ काले मोतियों की है और आधी चैन सोने की बनी हुई है। सबसे आखिरी डिज़ाइन में एक से अधिक चैन को मिलाकर शानदार डिज़ाइन बनाया गया है।
काले रंग की मोतियों से बनी हुई यह सुंदर माला आपके गले की शोभा बढ़ाने के लिए बिलकुल तैयार है। यह माला सिम्पल होने के संग ही स्टाइलिश भी है। वहीं आप इस मंगलसूत्र को अपने वेस्टर्न वियर परिधान के संग भी पहन सकती हैं।
अभी तक आपने झुमके सिर्फ अपने कानों में पहने होंगे लेकिन इस मंगलसूत्र डिज़ाइन में आपको झुमके का डिज़ाइन मंगलसूत्र में दिखाई देगा। ये मंगलसूत्र सिर्फ डेली वियर के लिए ही नहीं बल्कि किसी छोटे-मोटे कार्यक्रम में भी पहन कर जा सकती हैं।
त्रिभुज आकार का यह सुंदर पेंडेंट शायद ही आपने पहले कहीं देखा होगा। चैन स्टाइल के मंगलसूत्र में अगर शानदार डिज़ाइन का पेंडेंट लगा दिया जाए तो उसकी शोभा दुगनी हो जाती है। ये मॉडर्न स्टाइल का पेंडेंट आधुनिक महिलाओं को जरूर पसंद आएगा।
दिल के आकार में बने हुए इस पेंडेंट स्टाइल मंगलसूत्र का लूक बेहद ही शानदार और प्यारा है। लॉन्ग चैन में होने के कारण इसकी खूबसूरती दुगनी हो गई है। सिम्पल गोल्ड चैन के इस्तेमाल से इसका वजन हल्का है जिससे इसे दिन भर पहनना एकदम आसान है।
पत्ती के आकार में बने हुए इस मंगलसूत्र को पहनने के बाद आप अपने आप को प्रकृति के और करीब महसूस कर पाएँगी। इसमें लटकन स्टाइल का पेंडेंट दिया गया है। गोल्ड चैन में अद्भुत तरीके से लगे हुए काले मोती इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा रहे है।
जिन महिलाओं को फूलों से प्यार है उन्हें इस मंगलसूत्र डिज़ाइन से भी प्यार हो जाएगा। इस डिज़ाइन में आपको शॉर्ट पेंडेंट और लटकन स्टाइल पेंडेंट दोनों का लूक देखने को मिलेगा। मंगलसूत्र की चैन में काले मोतियों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है।
इस खूबसूरत मंगलसूत्र में इसका चौकोर आकार का पेंडेंट इस मंगलसूत्र डिज़ाइन की असली पहचान है। पेंडेंट में सिर्फ सोने पर ही कारीगरी नहीं की गई है बल्कि इसपर आपको मीनाकारी भी दिखाई देगी।
तीन सुंदर गोल मोती से बना ये मंगलसूत्र खास उन लड़कियों के लिए है जिनकी अभी-अभी शादी हुई है और उन्हें मंगलसूत्र पहनने की बिलकुल भी आदत नहीं है। इस सुपर स्टाइलिश मंगलसूत्र का वजन बेहद कम है जिससे इसे पहनने के बाद भी ऐसे महसूस नहीं होगा कि आपने कोई गहना पहन रखा है।
शॉर्ट पेंडेंट मंगलसूत्र का एक और बेहद ही प्यारा नमूना है यह अगला मंगलसूत्र डिज़ाइन। इसमें मंगलसूत्र को जाल डिज़ाइन में बनाया गया है। नीचे की तरफ लगी हुई लटकन इस डिज़ाइन को अधिक सुंदर बना रही है।
इस मंगलसूत्र में गोल्ड और डायमंड का बेहद ही खूबसूरत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। पाँच रिंग को आपस में जोड़ कर इस मंगलसूत्र का पेंडेंट तैयार किया गया है। मंगलसूत्र के संग मिलने वाले कर्णफूल भी स्टाइलिश है, जो इसे एक कंप्लीट पैकेज बनाते है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…