हम एक बार फिर आपके लिए ब्लाउज के कुछ नायाब डिजाइन लेकर आए हैं। लेकिन आज के इन डिजाइन्स की खास बात यह है कि ये डिजाइन किसी पार्टी, शादी या फंक्शन में पहनने के लिए नहीं है, बल्कि आप इन्हें रोजाना पहन सकती हैं।
महिलाओं के पास खास अवसरों में पहनने के लिए कोई न कोई ब्लाउज जरूर तैयार होता है। लेकिन रोजाना पहनने के लिए किस डिजाइन का ब्लाउज बनवाएं जो पहनने में आरामदायक और दिखने में स्टाइलिश हो, इसे लेकर वे दुविधा में रहती हैं। उनकी इसी परेशानी को देखते हुए हम ये खास कलेक्शन लेकर आएं हैं, तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन डेली वियर ब्लाउज़ डिजाइन पर-
1. V Neck Puff Sleeve Blouse
महिलाओं के लिए कॉलर बोन (Collar Bone) खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अपने कॉलर बोन को फ्लॉन्ट करने के लिए ये वी नेकलाइन वाला ब्लाउज बढ़िया विकल्प है। इस ब्लाउज के साथ पफ स्लीव्स आस्तीन बनाए गए हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहें हैं।
2. Checks Print Short Sleeves Blouse Design
इस चेक प्रिंट्स वाले ब्लाउज में सामने की तरफ कट वर्क किया गया है। वहीं इसके आस्तीन में कुछ खास डिजाइन बनाए गए हैं। ये ब्लाउज बोट नेकलाइन के साथ आता है। इसे आप सिंपल साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
3. Bottom Cut Yellow Blouse
साड़ी से बिल्कुल विपरीत रंग के ब्लाउज आजकल कई महिलाओं द्वारा पहने जाते हैं। अगर आप भी कोई ऐसा ही ब्लाउज बनवाने की सोच रहीं हैं, तो क्यों ना आप इस डिजाइन को ट्राई करें। इस डिजाइन में साड़ी के मैच के बॉर्डर का काफी खूबसूरत इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से ब्लाउज के फ्रंट हिस्से में कटवर्क किया गया है जिस वजह से इसका लुक काफी ट्रेंडी लग रहा है।
4. Collar Neck Blouse Design
इस प्रिंटेड ब्लाउज की शोभा को इसका कॉलर नेकलाइन बढ़ा रहा है। इस तरह के ब्लाउज ऑफिस, और मार्केट पहन कर जाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। साथ ही इन्हें आप डेलीवियर के तौर पर भी पहन सकती हैं।
5. Green Side Cut Blouse Design
हरे रंग के इस ब्लाउज का डिजाइन काफी मनमोहक है। इस ब्लाउज में कटवर्क सामने या पीछे की तरफ न करके साइड में की गई है। आप इस डिजाइन को किसी भी सिम्पल कपड़े में बनवा सकती हैं। सूती साड़ियों के साथ इस तरह के ब्लाउज काफी जंचते हैं।
6. Cross Neck Blouse Design
कट स्लीव्स ब्लाउज का यह डिजाइन ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है। क्योंकि यह दिखने में काफी फॉर्मल लुक देता है। इस ब्लाउज में क्रॉस नेकलाइन बनाई गई, जो पहनने में काफी कंफर्टेबल है।
7. Back Design For Sleeveless Blouse
गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए यह सबसे परफेक्ट डिजाइन है। इस स्लीवलेस ब्लाउज में काफी स्टाइलिश बैक डिजाइन बनाया गया है और इसे बटन के माध्यम से स्टाइलिश बनाया गया है।
8. Shirt Style Blouse
रोजाना पहनने के लिए अगर सिंपल ब्लाउज पहन-पहन कर ऊब चूंकि हैं तो आप इस तरह के शर्ट स्टाइल बलाउज को पहनकर अपने स्टाइल और लुक में परिवर्तन ला सकती हैं। आप इसे साड़ियों के साथ ब्लाउज के रूप में तो पहन ही सकती हैं साथ ही जीन्स के साथ भी इसे टॉप की तरह कैरी कर सकती हैं।
9. Peter Pan Blouse Design
पीटर पैन नेकलाइन में बना यह ब्लाउज काफी आरामदायक है। ब्लाउज और इसके आस्तीन का डिजाइन इसे बेहद ही मॉडर्न लुक दे रहा है।
10. Silver Keyhole Neck Blouse Design
रोजाना पहनने के लिए एक सिंपल ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं, लेकिन उसे स्टाइलिश रूप देने चाहती हैं, तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन चुन लें। आप चाहे तो इसके आस्तीन में थोड़ा बहुत बदलाव करके तरह-तरह के लुक बना सकती हैं।
11. Frill Sleeves Blouse Design
इस तरह के रफल स्लीव ब्लाउज पहनने में काफी हटके लुक देते हैं। आप चाहे तो ब्लाउज को सिलवाते समय इसकी नेकलाइन में भी रफल वर्क करवा सकती हैं।
12. Square Neck Blouse Design
अगर आप एकदम अलग स्टाइल का ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो इस चौकोर नेकलाइन के ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ खूबसूरत नेकलेस पहने और लुक को पूरा करें।
13. U Neckline Blouse Design
वी और स्क्वेयर नेकलाइन के साथ यू नेकलाइन के ब्लाउज भी काफी खूबसूरत लगते हैं। इस ब्लाउज में यू नेकलाइन रखी गई है। साथ में फ्रंट में इसके बटन लगाएं गए हैं। ध्यान रहें, जब भी आप इसे साड़ी के साथ पहने तो उस दौरान साड़ी को कुछ इस तरह पहने जिससे आपके ब्लाउज का फ्रंट डिजाइन दिखाई दे।
14. Boat Neck Blouse Design
अगर आप कामकाजी महिला हैं, तो आप इस बोट नेकलाइन के ब्लाउज को पहनकर आप प्रोफेशनल लुक हासिल कर सकती हैं। आप चाहे तो इसके साथ स्लीवलेस आस्तीन भी बनवा सकती हैं।
15. Round Cut Back Blouse Design
ब्लाउज के फ्रंट साइड के मुकाबले ज्यादातर लोगों का ध्यान इसके बैक पर जाता है। ऐसे में क्यों न आप इस तरह का बैक डिजाइन बनवाकर अलग और आकर्षक लुक हासिल करें। सूती फ़ैब्रिक के संग ये डिज़ाइन और भी अधिक मनमोहक दिखाई देगा।
प्रातिक्रिया दे