अगर आपका डस्की या डार्क स्किन कलर है और आप फेयर स्किन टोन के मेकअप रूटीन फॉलो कर रही हैं, तो आज ही यह बंद कर दें। अगर आप सोचती हैं कि डस्की या डार्क कॉम्प्लेक्शन के लिए सूट होने वाला कोई मेकअप नहीं है, तो ऐसा नही है। हर स्किन टोन की अपनी ब्यूटी है और कई तरीकों से अपने कलर को बदलकर सोसाइटी के स्टैंडर्ड में फिट होने की कोशिश करने की बजाए, क्यों न हम अपनी त्वचा के अनुसार ही मेकअप कर अपनी सुंदरता में चार चाँद लगाएँ।
मेकअप शुरू करने से पहले आप लिप को मॉइस्चराडज़ कर लें ताकि आपने जो भी प्रोडक्ट यूज़ किया है उसका शेड लिप पर अप्लाई न हो।
फेस पर बेस के रूप में आप डेली मॉइस्चराइज़र का प्राइमर के रूप में यूज़ करें। फाउंडेशन से पहले स्किन को मॉइस्चराइज़ करना बहुत ज़रूरी है। मॉइस्चराइज़र को हल्के हाथों से एक समान तरीके से स्किन पर लगाएं।
मॉइस्चराज़िंग के बाद अब फाउंडेशन की बारी आएगी। आप ब्यूटी स्पंज से फाउंडेशन अप्लाई करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इससे पहले ब्यूटी स्पंज को गीला करना ज़रूरी है। आप दो फाउंडेशन मिक्स करके (एक बिलकुल आपकी स्किन से मिलता-जुलता और दूसरा उससे थोड़ा हल्का) भी अप्लाई कर सकती है। इसका रिजल्ट कमाल का होगा।
कंसीलिंग के लिए आप अपने मनपसंद कंसिलर का उपयोग करें, चाहें तो पेन वाले कंसिलर का प्रयोग कीजिये ये उपयोग करने में आसान होगा। कंसीलर आप को आँखों के नीचे की ओर अप्लाई करना चाहती हैं और अपनी नाक की ओर एक लाइन खींचें। इससे आपको यह जानने में हेल्प मिलेगी कि आपका मेकअप बेहतर दिखने वाला है और फिर फिर आप इसे अपने नोज़ ब्रिज टी-ज़ोन, क्यूपिड्स बो और चिन पर लगाएं।
कंटूरिंग के लिए आप ज्यादा गहरे शेड का प्रयोग न करें। सामान्य सटीक से हल्का सा गहरा रंग भी बेहतर रहेगा।
ब्रॉन्ज़िंग के लिए डूओ कंटूर लें। इस ब्रॉन्ज़र को उस एरिया पर ब्रश से अप्लाई करें जहाँ कंटूरिंग की है।
आईमेकअप के लिए पहले ब्रोज़ को डिफाइन करेंगे। इसके लिए आप जेल लाइनर भी प्रयोग कर सकती हैं। आपको हमेशा ऐसा कलर चुनना चाहिए जो कि आपके हेयर से मैच करें। क्योंकि आइब्रोज़ आपके हेयर के कलर की ही होनी चाहिए।
एवरीडे सिम्पल मेकअप लुक में ब्लशिंग के लिए आपको लाइट पिंक शेड चूज़ करना चाहिए। यह ज़्यादा डार्क नहीं होना चाहिए वरना यह मेकअप में अलग से झलकेगा।
हाइलाइटिंग के लिए हाइलाइटर डूओ सिलेक्ट कर सकती हैं। इसमें दो शेड होते हैं गोल्डन और रोज़ गोल्ड। इसे चीकबोन्स और नोज़ ब्रिज पर ब्रश से थोड़ा सा अप्लाई करें और फिंगर पर थोड़ा सा शेड लेकर नोज़ के टिप पर अप्लाई करें।
विंग्ड आइलाइनर के लिए शाइनी लिक्विड लाइनर यूज़ कर सकती हैं। इससे विंग बहुत ही खूबसूरती से बना सकती हैं। सिम्पल एवरीडे लुक के लिए मेकअप कर रहे हैं तो यहाँ कोई लैशेज़ नहीं लगाएं। आप मस्कारा अपनी लैशेज़ पर अप्लाई करें। काजल को हल्का-हल्का लगाएं।
लिप के लिए रेड वाइब्रेंड लिपस्टिक का चुनाव किया जा सकता है। फिंगर की हेल्प से लिपस्टिक को स्मज करें।
इस लूक को पढ़ने में जितना समय लग रहा है इसे करने में उससे आधा भी नहीं लगेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…