दाद एक फंगल इन्फेक्शन है. ये फंगस के वजह से होता है. यह शरीर पर कहीं भी हो सकता है. इसमें एक छोटी सी जगह लाल पड़ जाती है और उसमे बहुत खुजली भी होती है. यह छूने से फैलता है और छूने वाले को भी हो सकता है. इसलिए कहा जाता है, जिसे दाद हो उससे दूर रहना चाहिए. दाद से लोग काफी परेशान भी रहते हैं ,पर ये ठीक हो सकता है. इसके कई सारे घरेलु उपाय हैं.
1. लहसुन
लहसुन फंगल इन्फेक्शन ठीक करने में सक्षम है. लहसुन की कलियों को बारीक पीस कर इसका लेप दाद वाली जगह पर लगा सकते हैं. इससे दाद ठीक हो जाता है.
2. करेला
करेले के पत्ते का रस गुलाब जल में मिलाकर दाद वाली जगह पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है.
3. पुदीना
पुदीना और निम्बू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर दाद वाली जगह पर लगाने से दाद आसानी से ठीक हो जाता है
4. एलोवेरा
दाद वाली जगह पर एलोवेरा का रस लगाकर थोड़ी देर तक घिसे और छोड़ दे. एलोवेरा दाद ठीक करने में सक्षम होता है.
5. हल्दी
ताज़े हल्दी का पेस्ट बनाकर दाद वाली जगह पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है.
6. कपूर
कपूर भी दाद को ठीक करने के काम आता है. कपूर के पाउडर को नियमित दाद पर लगाने से आराम मिलता है.
7. सेब का सिरका
सेब के सिरके को रुई के ज़रिये दाद पर लगाएं. ऐसा लगभग ३-४ दिन तक करने से दाद ठीक हो जाता है.
8. नारियल तेल
नारियल तेल भी दाद के लिए फायदेमंद साबित होता है. इसे दाद पर लगाने से खुजली में आराम मिलता है और दाद को ठीक करने में भी मदद मिलता है.
Sanjay chaturvedi
Kitnemint lagana chahiy