स्टाइलिश और खूबसूरत ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हर महिला की होती है। लेकिन जब ब्लाउज़ सिलवाने की बात आती है तो हम सिर्फ ब्लाउज़ के आगे की डिज़ाइन को ही महत्व देते हैं और ब्लाउज़ के पीछे के हिस्से को भूल जाते हैं। जबकि साड़ी के पल्लू के कारण ब्लाउज़ के आगे का डिज़ाइन आधे से ज्यादा छिप जाता है, वहीं ब्लाउज़ के पीछे के डिज़ाइन को पूरी तरह से देखा जा सकता है।
अगर आप एक स्टाइलिश और आकर्षक ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आपको ब्लाउज़ के फ्रंट और बैक (आगे और पीछे) दोनों तरफ के डिज़ाइन पर बराबर ध्यान देना चाहिए। और आपके ब्लाउज़ के बैक को अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं बैक नॉट ब्लाउज़ के कुछ न्यू और आकर्षक डिज़ाइन।
हमें पूरा यकीन है कि इन डिज़ाइन को देखने के बाद आप कभी भी अपने ब्लाउज़ के बैक को सिम्पल नहीं बनवाएंगी।
हिन्दी फिल्मों और टी.वी सिरियल में इस प्रकार के डोरी वाले ब्लाउज़ का बड़ा ही महत्व है। आखिर इस ब्लाउज़ की डोरी ही है जो हीरो और हीरोइन के बीच के प्रेम को दर्शाती है। ये डोरी सिर्फ स्टाइल का ही नहीं बल्कि प्रेम का प्रतीक भी बन सकती है।
अगर आपने अपने ब्लाउज़ के आगे के गले को हाइ नेक में बनवाया है तो पीछे की ओर आप इस प्रकार का डिज़ाइन दे सकती हैं। ब्लाउज़ की आस्तीन को स्लीवलेस रखना है या नहीं यह मर्जी आपकी है।
बोल्ड और स्टाइलिश अवतार के लिए इस रेड ब्लाउज़ से श्रेष्ठ विकल्प और क्या होगा! मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ में आपको अधिकतर इस तरह के पैटर्न देखने को मिलेंगे। बिना ज्यादा कारीगरी, न कोई स्टोन वर्क, सिम्पल फ़ैब्रिक और शानदार कट से बने हुए इस ब्लाउज़ को आप अपने आस-पास के किसी भी दर्जी से बनवा सकती हैं।
बैक लेस ब्लाउज़ पहनने की इच्छा है तो आप यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आजमा सकती हैं। इसका डीप वी नेक आपको बैक लेस ब्लाउज़ का ही लूक देगा। 25-35 वर्ष की महिलाओं को यह ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा।
सिम्पल फ़ैब्रिक का चुनाव कर आप भी डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। और इस बात का सबसे बेहतरीन उदाहरण है यह ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसमें आस्तीन को भी दो अलग-अलग फ़ैब्रिक से बनाया है। बोट नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के लिए आप पीछे इस तरह का डिज़ाइन बनवा सकती हैं।
अगर आप अपने हाइ नेक ब्लाउज़ के एक लिए एक बेहतरीन बैक डिज़ाइन की तलाश में हैं तो यह नॉट स्टाइल ब्लाउज़ आपकी मदद कर सकता है। इसमें ब्लाउज़ के ऊपर एक बटन दिया गया है जो ब्लाउज़ की आगे की हाइ नेक लाइन को बखूबी संभाल रहा है। और नीचे की ओर आपको स्टाइलिश नॉट दिखाई देगी।
जिस प्रकार एक काले रंग के ब्लाउज़ को विभिन्न साड़ियों के संग मैच कर पहना जा सकता है उसी प्रकार सुनहरी रंग के ब्लाउज़ को भी हर उस साड़ी के संग पहना जा सकता है जिस पर गोल्डन बॉर्डर या गोल्डन कारीगरी की हुई हो। इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में नॉट को ठीक ब्लाउज़ की नेकलाइन पर ही बनाया है जिससे यह दूर से भी आसानी से देखी जा सकें।
कुछ न्यू और सिम्पल सा बैक नॉट डिज़ाइन बनवाना चाहती हैं तो आपको इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को गौर से देखना चाहिए। इसमें सुनहरे रंग के मोतियों को एक धागे में पिरो कर ब्लाउज़ के चारों ओर लगाया है। डोरी पर लगी हुई लटकन इस ब्लाउज़ का मुख्य आकर्षण है।
ब्लैक कलर में पेश है यह शानदार नॉट स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन। ब्रोकेड फ़ैब्रिक को इस्तेमाल कर इस खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन को तैयार किया गया है। ये ब्लाउज़ न सिर्फ आपके काले रंग की बल्कि लाल और विभिन्न हल्के रंग की साड़ियों के संग पहना जा सकता है।
पार्टी वियर ब्लाउज़ कलेक्शन में शामिल होने के लिए ये डिज़ाइन तैयार है, क्या आप तैयार है इस सुंदर ब्लाउज़ को पहन पार्टी की शान बनने के लिए? इस ब्लाउज़ में कट को यू शेप में रखकर, बीच में डोरी से नॉट बनाया गया है। बीच में लगी हुई सुंदर सी लटकन इसकी सुंदरता को दुगना कर रही है।
गहरे रंग की साड़ियों के संग मैच करने के लिए पेश है यह हल्के रंग का नॉट स्टाइल ब्लाउज़। इसमें नॉट को ब्लाउज़ के अंतिम छोर पर दिया गया है। ब्लाउज़ के पीछे के आकार को वी नेक में बनाया गया है।
अगर आपको ज्यादा चमकीले और अधिक कारीगरी वाले ब्लाउज़ पहनना पसंद नहीं है तो आपके लिए ये डिज़ाइन एक पर्फेक्ट विकल्प है। इसमें बैक कट को कवर करने के लिए इसके नॉट को जरूरत से ज्यादा बड़ा बनाया गया है। इस ब्लाउज़ को किसी भी तरह के फ़ैब्रिक से बनाया जा सकता है लेकिन शाइनी सैटिन फ़ैब्रिक में इसका गेटअप बढ़िया दिखाई देगा।
काले और लाल रंग का इस तरह डिज़ाइन वाला कॉम्बिनेशन आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। यह एक ब्लाउज़ बनवा लेने के बाद आप इसे अपनी विभिन्न साड़ियों के संग प्रयोग कर सकती हैं। इसमें लगी हुई गोल आकार की लटकन बहुत ही प्यारी दिखाई दे रही है।
इस ब्लाउज़ के पीछे का आकार बिलकुल किसे मटके के आकार के जैसा दिखाई दे रहा है। इस ब्लाउज़ पर चारों ओर आपको सुनहरी लेस लगी हुई दिखाई देगी जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ा रही है। अपनी रेशमी साड़ियों के संग आप इस स्टाइल का ब्लाउज़ अवशय ट्राय करें।
इस नेट डिज़ाइनर ब्लाउज़ में आपको ऊपर की ओर नॉट देखने को मिलेगी। लाल रंग के नेट फ़ैब्रिक पर सुनहरे रंग का डिज़ाइन बनाया गया है, जो इस ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक दे रह है। आप अपने जरूरत के अनुसार इस ब्लाउज़ के बैक नेक की गहराई को कम या ज्यादा कर सकती हैं।
स्ट्राइप प्रिंट के ब्लाउज़ आपके लंबे होने का भ्रम पैदा करते हैं। इसलिए इस प्रिंट के ब्लाउज़ को आप अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। आगे से ब्लाउज़ को बोट नेक या राउंड नेक लाइन में बनाए और पीछे इस प्रकार से त्रिभुज आकार में कट देकर नॉट स्टाइल बनवान लीजिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…