माना जाता है कि बच्चे के नाम का असर उसकी आने वाली जिंदगी पर जरूर पड़ता है। शायद इसलिए हमारी संस्कृति में अक्सर लोग बच्चे के नामकरण के समय बढ़िया और अर्थपूर्ण नाम रखने की सलाह देते हैं। कई बार बच्चे की राशि के अनुसार नाम रखने की सलाह दी जाती है। तब किसी खास अक्षर से बच्चों के नाम तलाशे जाते हैं। ऐसी सूरत में कई बार कुछ ऐसे अक्षर सामने आ जाते हैं जिनसे बढ़िया और अर्थपूर्ण नाम ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
ऐसे में आज हम अंग्रेजी के ‘U’ अक्षर से कुछ ऐसे अनोखे और प्यारे नामों की लिस्ट लेकर आए हैं जो ना सिर्फ यूनीक हैं बल्कि अर्थपूर्ण भी हैं।
‘U’ अक्षर से लड़कों के नाम
शुरुआत आपके लाडले के लिए अनोखे और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट से करते हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
1. उर्वीश
अर्थ
अगर आप चाहते है कि आपका लाडला एक राजकुमार की तरह इस दुनिया परराज करे, तो आप उसे उर्वीश नाम दे सकते सकते हैं जिसका अर्थ ही ‘राजकुमार’ होता है। इस नाम का एक अर्थ‘शासक’ भी है।
2. उर्वाक्ष
अर्थ
हरकोई चाहता है कि उसका दुलारा हमेशा ही खुशहाल रहे, जाहिर है आप भी अपने बच्चे के लिए ऐसा ही चाहते हैं। ऐसे में आप अपने लाडले का नामकरण इस नाम से कर सकते हैं जिसका अर्थ होता है ‘आनंदपूर्ण’।
3. उदार्थ
अर्थ –पूरा हो जाना।
अपने बच्चे के लिए सभी माता-पिता बहुत सारी अभिलाषाएं रखते हैं। तो आप अपने लाडले का नामकरण इस नाम से कर सकते हैं।
4. उशीज
अर्थ –उत्साही, जोश में रहने वाला।
आपके बच्चे के नाम का अर्थ ‘उत्साही’ और ‘जोश में रहने वाला’ हो तो भला इससे बेहतर और क्या नाम हो सकता है।
5. उजास
अर्थ
चमकीला, भोर से पहले की चमक। किन माता-पिताओं को पंसद नहीं होगा कि उनका दुलारा चारों दिशाओं में चमके। अगर आप भी चाहते है कि आपके लाडले के नाम का अर्थ ऐसा ही हो, तो फिर आप बिना देर किए अपने बच्चे का नाम उजास रख सकते हैं।
6. उद्दीप
अर्थ –प्रकाश देने वाला।
आपके राजदुलारे के नाम का अर्थ‘प्रकाश देने वाला’ हो तो बात ही बन जाए। इस नाम का अर्थ व्यक्तित्व को परिभाषित करने वाला है।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
7. उपम
अर्थ
सर्वश्रेष्ठ।अब जरा सोचिए कि इस नाम से बेहतर क्या ही होगा। सभी माता-पिता चाहते है कि उनके घर का चिराग‘सर्वश्रेष्ठ’ हो यानी सबसे बेहतर।
8. उद्रेक
अर्थ
जब नाम ही आपको परिभाषित करें तो किसी को और कुछ बताते की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपने सुपुत्र का नामकरण इस अनोखे और अर्थपूर्ण नाम से कर सकते हैं जिसका मतलब होता है‘श्रेष्ठ्ता’, ‘जुनून’ और‘जज्बा’।
9. उग्रेश
अर्थ
आप अपने लाडले का नामकरण इस नाम से जरूर करें, जिसके अर्थ में ही भगवान का वास है। इस नाम का अर्थ ‘पराक्रमी’,‘भगवान’है। साथ ही ये भगवान शिव के कई नामों में से भी एक नाम है।
10. उनाभ
अर्थ
प्रख्यात और मशहूर। जब नाम के अर्थ में ही प्रख्यात और मशहूर हो तो ये नाम आपके लाडले पर खूब जचेगा। इस नाम का एक अर्थ शासक भी है।
11. उर्विक
अर्थ
कौन माता-पिता नहीं चाहेंगे कि उनका बच्चारचनात्मक स्वभाव वाला हो। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा रचनात्मक बने तोबिना देर किए अपने बच्चे का नामकरण इस शानदार नाम से करें।
12. उजयंत
अर्थ
आप अपने दुलारे का नामकरण इस अनोखे और अर्थपूर्ण नाम से कर सकते हैं। इस नाम का मतलब होता है‘विजयी’। वैसे भी हर कोई चाहेगा कि उनका लाडला हर क्षेत्र में विजयी हो तो ये नाम आपके लाडले के व्यक्तित्व को ज़रूर परिभाषित करेगा। इसका एक अर्थ है‘जिस पर्वत से सत्यजीत सूर्य भगवान की पूजा की जाती है’।
13. उत्विक
अर्थ –आत्मनिरीक्षण।
इस नाम का अर्थ भी आपके लाडले के व्यक्तित्व को परिभाषित करने के लिए सबसे बेहतर है। आप इस नाम से भी अपने दुलारे का नामकरण कर सकते हैं।
14. उत्तमेश
अर्थ –भगवान शिव।
अपने लाडले का नामकरण इस बेहतरीन नाम से करें जो स्वयं भगवान भोले शंकर के कई नामों में से एक है। इस तरह भगवान शिव की कृपा से आपके बच्चे का जीवन सदा खुशहाल रहेगा।
15. उल्मुक
अर्थ –भगवान इंद्र।
भगवान इंद्र की कृपा आपके राजदुलारे पर सदा ही बनी रहे, इसके लिए अपने बच्चे को उल्मुक नाम दें।इस नाम का एक अर्थ ‘तेजतर्रार’ भी होता है।
‘U’ अक्षर से लड़कियों के नाम
लड़कों के बाद अब बारी आती है आपकी नन्ही परी के लिए अनोखा नाम चुनने की। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे नामों की लिस्ट में से आपको अपनी लाडली के लिए एक नाम जरूर पसंद आएगा।
1. उशिका
अर्थ –देवी पार्वती का एक नाम।
जिस नाम के अर्थ में ही पूज्य देवी पार्वती समाई हो, आपकी लाडली के लिए उससे बेहतर और क्या नाम होगा। इस नाम के असर से आपकी बिटिया पर देवी पार्वती का आशीर्वाद हमेशा ही बना रहेगा। इसलिए बिना देर किए अपनी लाडली का नामकरण देवी पार्वती के इसनाम से करें।
2. उर्शिता
अर्थ
आप अपनी राजदुलारी का नामकरण इस नाम से भी कर सकती हैं जिसका अर्थ ‘दृढ़’ और‘मजबूत’ होता है।वैसे भी हर माता-पिता ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा हर तरह से मजबूत बनें।
3. उर्वारा
अर्थ
सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनकी लाडली अप्सरा की तरह खूबसूरत हो। ऐसे में आप भी अपनी बिटिया का नामकरण इस नाम से कर सकते हैं जिसका मतलब ही होता है‘अप्सरा की तरह खूबसूरत’।
4. उल्का
अर्थ
अगर आप चाहते हैं कि आपकी राजकुमारी प्रतिभाशाली हो, तो बिना देर किए इसका नामकरण इस सुंदर से नाम से करिए जिसका अर्थ ही ‘प्रतिभाशाली’ होता है। उल्का का एक अर्थ ‘दीपक’ भी होता है।
5. उजेशा
अर्थ –जीत, विजय।
जिस नाम के अर्थ में ही ‘जीत’ और ‘विजय’ समाहित हो,भला उस नाम को परिभाषित करने के लिए किसी और शब्द की क्या जरूरत।
6. उपाज्ञा
अर्थ
अगर आप चाहते है कि आपकी लाडली सदा ही खुशमिजाज रहे तो उसके लिए इससे बेहतर कोई और नाम नहीं होगा। उपाज्ञा नाम का अर्थ ‘आनंद’ और‘प्रसन्नता’ है।
7. उन्मेषा
अर्थ –लक्ष्य, उद्देश्य।
इस अर्थपूर्ण नाम के साथ भी आप अपनी बिटिया रानी का नामकरण कर सकते हैं।
8. उबिका
अर्थ
हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनका बच्चा हर क्षेत्र में आगे बढ़े। इस लिहाज से आप अपनी लाडली का नामकरण इस शानदार नाम से भी कर सकते हैं। इस नाम का अर्थ होता है‘विकास’ और‘प्रगति’।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
9. उष्ता
अर्थ
अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाडली हमेशा ही खुश रहे, तो आपका उसका नामकरण इस अनोखे नाम से कर सकते हैं जिसका अर्थ ही होता है ‘खुशी’।
10. उदिता
अर्थ –जिसका उदय हुआ हो।
आप इस सुंदर नाम से भी अपनी बिटिया का नामकरण कर सकते हैं।
11. उमंगी
अर्थ –आनंद, खुशी, प्रसन्नता।
जब नाम का ‘अर्थ’ ही खुशी हो तो बच्ची का व्यक्तित्व भी उसी तरह से विकसित होगा। ऐसे में बिना वक्त गंवाए अपनी दुलारी का नामकरण इस अनोखे नाम से करें।
12. उलिमा
अर्थ –चतुर, बुद्धिमान।
आपकी लाडली बुद्धिमान हो तो भला इससे आपको क्यों इनकार होगा।तो बिना ज्यादा सोच विचार के अपनी बिटिया का नामकरण इस शानदार अर्थ वाले नाम से करें।
13. उमिका
अर्थ –देवी पार्वती के कई नामों में से एक नाम।
जब बिटिया को देवी का आशीर्वाद मिल जाए तो सोने पर सुहागा ही हो जाए। इसलिए अपनी लाडली को उमिका नाम दें जो स्वयं देवी पार्वती का ही एक और नाम है।
14. उषाना
अर्थ –मंशा, इच्छुक।
यूनिक और अर्थपूर्ण नाम की तलाश होतो आप इस नाम से अपनी राजदुलारी का नामकरण कर सकते हैं।
15. उरूषा
अर्थ –उदार, क्षमा।
आपकी लाडली के नाम से ही अगर उदारता झलके, तो भला इससे उत्तम क्या ही चाहिए। आप अपनी लाडली का नामकरण इस यूनिक और अर्थपूर्ण नाम से भी कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे