परिवार में बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नामकरण को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच होड़ सी मच जाती है। किसी को मॉडर्न नाम पसंद आता है तो कोई ऐसा नाम रखना चाहता है जिसे पुकारने में आसानी हो। यानी एक बच्चे के लिए नाम तय करने की रेस में परिवार के कई लोग शामिल हो जाते हैं। कहते हैं बच्चों पर नाम का प्रभाव ज़रूर पड़ता है। इस लिहाज से सिर्फ अच्छा नाम तलाश लेने से काम पूरा नहीं हो जाता बल्कि नाम तो ऐसा होना चाहिए जिसका अर्थ भी अच्छा हो।
हालांकि बात जब बच्चे की राशि के अनुसार नाम रखने की आती है, तब कुछ अक्षर ऐसे भी होते हैं जिनसे बढ़िया नाम तलाशना बहुत मुश्किल हो जाता है। अंग्रेजी का ‘F’ यानी हिंदी वर्णमाला का ‘फ’ ऐसा ही एक अक्षर है जिससे बहुत कम अच्छे नाम मिलते हैं। आज हम आपके लिए इसी ‘F’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नामों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके अर्थ भी बेहद शानदार हैं।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
‘F’ अक्षर से लड़कों के नामः
1. फारस
अर्थ: प्राकृतिक मिठास, फलों का रस। आपके लाडले ने आपके जीवन में खुशियों की मिठास घोली है तो क्यों ना आप उसका नामकरण ऐसे नाम से करें जिसके अर्थ में ही मिठास घुली हुई है।
2. फतिन
अर्थ: आप भी चाहेंगे कि आपका नन्हा शहजादा बहुत ही प्यारा दिखे, तो ऐसे में उसके लिए ये नाम बहुत अच्छा रहेगा जिसका अर्थ ही है ‘मोहक’ और ‘आकर्षक’।
3. फलेश
अर्थ: फल की इच्छा, अच्छे नतीजों की चाह रखने वाले। ये नाम जितना अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने सकारात्मक और सार्थक हैं।
4. फागुन
अर्थ: आकर्षक। ये नाम भी जितना प्यारा है, इसका अर्थ भी उतना ही सुंदर है।
5. फाल्गुन
अर्थ: शीत मौसम में जन्मा। आप अपने लाडले को ये अनोखा नाम दे सकते हैं जो उस पर खूब जचेगा।
6. फ्रवेश
अर्थ: देवदूत, फरिश्ता। जितना अनोखा नाम, उतना ही सकारात्मक अर्थ। कौन नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा किसी देवदूत या फरिश्ते जैसा ही हो, तो फिर आपके लाडले के लिए इससे अच्छा और क्या नाम हो सकता है।
7. फनेंद्र
अर्थ: अपने लाडले का नामकरण इस अनोखे नाम से करिये जिसका अर्थ है ‘शिव की तरह शक्तिशाली’ और देखिए कैसे आपके बच्चे पर भगवान भोले शंकर की कृपा हमेशा बनी रहती है। फनेंद्र का एक अर्थ ‘सर्पों के देवता’ भी होता है।
8. फलक
अर्थ: स्वर्ग, आकाश। ये नाम जितना अनोखा है, इसका अर्थ भी उतना ही शानदार है। खास बात ये है कि फलक ऐसा नाम है जिसे लड़के या लड़की, दोनों को दिया जा सकता है और ये दोनों पर ही खूब जचता भी है।
9. फनिंदर
अर्थ: अपने बेटे का नामकरण इस अनोखे नाम से करिए जिसका अर्थ है ‘शिव का रूप’। फनिंदर का एक अर्थ ‘स्वामी’ भी होता है।
10. फनीश्वर
अर्थ: भगवान, सर्वशक्तिमान शिव का रूप। ऐसा नाम किसे पसंद नहीं आएगा जिसका अर्थ ही स्वयं भगवान शिव के सामान हो।
‘F’ अक्षर से लड़कियों के नामः
1. फया
अर्थ: बेटियां तो घर के हर सदस्य के लिए परी जैसी होती हैं, तो कितना अच्छा हो कि आप उसे ऐसा नाम दें जिसका अर्थ ही ‘परी’ होता है। फया का एक अर्थ ‘स्वर्ग की स्त्री’ भी होता है।
2.फाल्वी
अर्थ: खुशियां देने वाली, निष्ठा। आपकी लाडली भी तो आपके घर में खुशियों की सौगात लेकर आई है तो क्यों ना आप उसका नामकरण इस प्यारे से नाम से करें।
3. फैरा
अर्थ: खुशियां और उल्लास। ये नाम जितना अनोखा और प्यारा है, इसका अर्थ भी उतना ही सकारात्मक है इसलिए ये नाम आपकी लाडली पर खूब जचेगा।
4. फागुनी
अर्थ: आप अपनी नन्ही परी को ये खूबसूरत नाम भी दे सकते हैं जिसका अर्थ होता है ‘सौंदर्य’ और ‘आकर्षक’।
5. फाल्गुनी
अर्थ: पूर्णिमा का दिन, पूरा चांद। ये नाम भी आपकी बिटिया रानी पर खूब जचेगा क्योंकि इस नाम का अर्थ भी तो बहुत सुंदर और शानदार है।
6. फलेशा
अर्थ: अपनी बिटिया का नामकरण करें इस शानदार नाम से जिसका अर्थ ही ‘देवी’ है। फलेशा का एक अर्थ ‘फल देने वाली शक्ति’ भी होता है।
7. फिरोली
अर्थ: पवित्र, पावन। ये नाम जितना यूनीक है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं जिन्हें सुनकर किसी के भी मन में श्रद्धा के भाव आ जाएंगे।
8. फैना
अर्थ: शान, मुकुट। आप भी चाहेंगे कि आपकी बिटिया आपकी शान बने। वो इतना नाम कमाएं कि आपके सिर का ताज बन जाए तो क्यों ना आप उसे फैना नाम दें जिसका अर्थ ही है ‘शान’ और ‘मुकुट’।
9. फिला
अर्थ: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी बिटिया काफी सुंदर हो साथ ही हर कोई उसे दुलार-प्यार करे। ऐसे में आपकी लाडली के इससे बेहतर और क्या नाम होगा जिसका अर्थ ही है ‘सुंदर’ और ‘प्यार करने योग्य’।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
10. फनीशा
अर्थ: नागों की देवी, स्वामिनी। ये नाम भी जितना खूबसूरत और यूनीक है, इसका अर्थ भी उतना ही अनोखा है।
प्रातिक्रिया दे