यदि आपके बाल घुंघराले हैं और आपको लगता है कि आपके पास हेयर स्टाइल के कोई ख़ास विकल्प नहीं, तो ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। घुंघराले बालों की सबसे ख़ास बात तो यह है कि ये अपने आप में ही एक हेयर स्टाइल हैं।
लेकिन फिर भी आप नए लुक के लिए अलग-अलग हेयर स्टाइल करके देखना चाहती हैं, तो हम आपका यह काम आसान बनाये देते हैं। हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे खूबसूरत हेयर स्टाइल जो आप घुंघराले बालों में बिलकुल आसानी से बना सकती हैं।
ब्रैंडेड हेयर स्टाइल आजकल का लेटेस्ट चलन है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाना एकदम आसान है। यह 5 मिनट से भी कम समय में बन जाती है।
इसके लिए आपको अपने कान के एक साइड से बाल लेकर उसकी एक मोटी चोटी बनानी है और फिर उसे अपने सर के ऊपर से दूसरी साइड ले जाकर पिन से अटैच कर देना है। बस, बन गया आपका प्राकृतिक हेयर बैंड।
➡ दस नए क्यूट हेयर स्टाइल गोलाकार चेहरे के लिए
सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वॉटरफॉल हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप एक साइड से थोड़े से बाल लेकर चोटी बनाना शुरु करें। अब सिर्फ दो बार गांठ लेकर जब तीसरी बार करने जाएँ तो अपने कान के पास से थोड़े से बाल लेकर उसमें मिला लें और उस चोटी का तीसरा हिस्सा नीचे छोड़ दें।
अब इस प्रक्रिया को दोहराते हुए आगे बढ़ेंगी तो देखेंगी के यह वॉटरफॉल पैटर्न बनता जा रहा है।
➡ पाँच मिनट में बनाएँ ऑफिस जाने के लिए आलिया भट्ट जैसे हेयर स्टाइल
ज्यादातर महिलाओं या लड़कियों को यह लगता है कि अगर जुड़ा बनाया जाये तो वह ट्रेडिशनल लुक, खासकर साड़ी के साथ ही ज्यादा अच्छा लगेगा। लेकिन इस फ्रेंच ब्रैडेड बन को बनाने के बाद आपकी सोच बिल्कुल बदल जाएगी।
इसे बनाने के लिए आपको एक साइड से मांग निकाल कर थोड़े से बालों के तीन हिस्से कर उससे सिंपल चोटी बनानी है। फिर 2 गांठ के बाद साइड से थोड़े से बाल लेकर आखिर वाले हिस्से में मिलाकर चोटी को आगे बढ़ायें। इस क्रम में आगे बढें और फिर जो निचे बचे हुए बाल हैं उसे गोल घुमाकर पिन से अटैच कर लें।
जैसे की ऊपर वाली हेयर स्टाइल में बताया गया है, उसी प्रकार से आपको अपने साइड हेयर से चोटी बनानी है। लेकिन अब जो हिस्सा आप चोटी में मिलायेंगी, वो बिलकुल विपरीत दिशा में होगा।
जैसे ही यह चोटी सर के बीचोंबीच आये, उसे वहीं रोक कर पूरे बालों को इकठ्ठा कर एक हाई पोनी टेल बांध लीजिये। पिक्चर में दिखाए अनुसार लुक चाहती हैं, तो आगे से अपने बालों की एक या दो लट को खुला छोड़ दें।
➡ बेबी गर्ल्स के लिए 15 क्यूट हेयर स्टाइल
यह स्टाइल दिखने में जितना सुन्दर है, बनाने में उतना ही आसान है। बस आपको अपने दोनों कानों के साइड से कुछ बालों को लेकर उसे हाथों से घुमाते हुए कर्ल करने हैं और बिच में पिन से अटैच करना है। और भी खूबसूरत लुक के लिए आप बिच में फ्लावर पिन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह हैयर स्टाइल जितना सरल है, उतना ही आकर्षक और कम समय में बनने वाला भी। इसे बनाने के लिए आपको अपने सारे बाल एक साइड करने होंगे – जैसे कि आप साइड मांग निकलते वक़्त करते हैं। फिर उसे थोड़ा सा उठाव देकर पिनअप कर लेना है। आकर्षक पिंस के साथ यह और भी खूबसूरत दिखाई देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…