Personal Care

ओवरनाइट चेहरे को चमकाने के लिए ऐसे बनाएं खीरे का जेल

गर्मी के मौसम में लू के भीषण प्रकोप के बाद बरसात का दौर तन मन को प्रफुल्लित कर उठा है। शीतल मंद पुरवाई के साथ रिमझिम बारिश की फुहारें हर किसी को आह्लादित कर रही हैं, लेकिन इसके साथ यह सुहाना मौसम अपने साथ त्वचा की अनेक समस्याएं भी लेकर आता है।

इस मौसम में बरसात त्वचा से नमी चुरा लेती है। परिणाम स्वरूप ऑयली त्वचा अधिक ऑयली हो जाती है, ड्राई स्किन अधिक ड्राई हो जाती है, कॉन्बिनेशन स्किन एवं नॉर्मल स्किन अपनी चमक खो बैठती हैं और बेजान एवं डल प्रतीत होती हैं।

आज हम आपको एक ऐसे अद्भुत  स्किन केयर प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नियमित उपयोग आपके चेहरे पर अनूठी जवां निखार ला देगा।  इसे आप स्वयं बहुत आसानी से घर में ही बना सकती हैं। यह स्किन केयर प्रोडक्ट है खीरा जेल

खीरा जेल कैसे बनाएं?

आवश्यक सामग्री:

  • खीरे  का रस एक कप
  • एलोवेरा जेल एक कप
  • जेल सुरक्षित रखने के लिए एक कांच की चौड़े मुंह की बोतल 

जेल बनाने की विधि:

एक अच्छी तरह से धुले हुए, साफ खीरे को बिना छीले कद्दूकस से कस लें अथवा छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें। अब खीरे के गूदे को छान लें और उसका रस निकाल लें। अब बराबर मात्रा में खीरे के रस और एलोवेरा जेल अच्छी तरह से मिला लें।

आपका खीरा जेल तैयार है। इसे साफ एयर टाइट कांच की बोतल में भर दें। इसे हमेशा फ़्रिज़ में रखें।

उपयोग विधि:

रात को सोने से पहले अपने चेहरे को बेसन, दही के मिश्रण अथवा किसी माइल्ड हर्बल फ़ेस वॉश से धो लें। अब तैयार जेल को पूरी तरह से सूखे चेहरे पर लगा लें।

सुबह उठकर ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें। अपने चेहरे की चमकती, खिली खिली रंगत देख आप आश्चर्य से भर उठेंगी।

खीरा जेल के फायदे:

1. त्वचा की रंगत को साफ व सुंदर बनाता है: खीरा एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट होता है, और यह चेहरे के रंग को हल्का  करने में सक्षम होता है। परिणाम स्वरूप खीरा जेल के उपयोग से चेहरे की त्वचा साफ़ और जवां  निखार युक्त दिखेगी।

2. मुंहासों को साफ करता है: तेल की अधिकता एवं मृत त्वचा की कोशिकाएं त्वचा के छिद्रों को अवरुद्ध कर देती हैं, और इस कारण से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। खीरा एक मृदु और  प्रभावी एस्ट्रिन्जेंट होने के कारण त्वचा को भीतर तक साफ़ करता है और छिद्रों को संकुचित कर मुहांसों को नियंत्रित करने में मदद करता है।

3. समय से पूर्व एजिंग की रोकथाम करता है: खीरा त्वचा की समय से पहले एजिंग की रोकथाम करता है। खीरा एक प्राकृतिक रूप से मृदु परंतु अति प्रभावी एस्ट्रिन्जेंट  है। यह त्वचा के छिद्रों को संकुचित कर उसे कसा हुआ बनाता है। इस प्रकार चेहरे पर आई हुई झुर्रियों में कमी आती  है।

4. त्वचा की ड्राईनेस कम करता है: खीरा जेल त्वचा  को मॉइश्चराइज़  करने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करता है। इस प्रकार ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। 

5. डार्क सर्किल का प्रभावी उपचार: खीरा जेल आंखों के इर्द-गिर्द होने वाले डार्क सर्कल्स पर भी अति प्रभावी होता है। इसे आंखों के नीचे काले घेरों पर हल्के हाथों से मालिश कर लगाएं, और  कुछ ही दिनों में वे  हल्के पड़ जाएंगे।

6. त्वचा की टैनिंग कम करता है: खीरा जेल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है। अतः इसका चेहरे की त्वचा पर नियमित उपयोग त्वचा की टैनिंग में कमी लाता है।

इसका उपयोग दिन की अपेक्षा रात को अधिक प्रभावी होता है। इसे लगाकर धूप में निकलने से इसका असर कम हो जाता है क्योंकि सूर्य की तेज अल्ट्रावॉयलेट रश्मियां विटामिन सी के प्रभाव को चेहरे पर अधिक समय तक टिकने नहीं देतीं।

7. दाग धब्बे एवं पिगमेंटेशन को हल्का करता है:

गर्भावस्था, हार्मोनल बदलाव, धूप में लंबे समय तक रहने से अथवा बढ़ती उम्र के साथ कई महिलाएं चेहरे पर दाग धब्बे एवं पिगमेंटेशन की समस्या का सामना करती हैं। इस स्थिति में चेहरे पर इस खीरा जेल का उपयोग दाग धब्बे एवं पिगमेंटेशन को हल्का करने में बहुत मदद करता है।

खीरा जेल को रोजाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर कुछ दिनों तक लगाएं। कुछ ही समय में आपको अपने चेहरे पर पॉजिटिव फ़र्क का अनुभव अवश्य होगा।

यदि खीरा जेल के उपयोग से आपको चेहरे पर किसी भी तरह की समस्या हो रही हो, मसलन लाली, खुजली, अथवा रैशेज तो इसका उपयोग तुरंत बंद कर दें ।

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago