गर्मी का मौसम शुरू होते ही, हम ठंडी-ठंडी चीजों की तरफ भागने लगते हैं। ठीक उसी तरह हमारी स्किन भी, इस गर्मी से राहत पाना चाहती है। जिस प्रकार खीरा हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करता हैं, ठीक उसी तरह यह व्यक्ति की बढ़ती उम्र के निशान को खत्म करने में भी मदद करता हैं। खीरे में कैरोटीन, विटामिन सी और विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। इसके साथ ही इसमें ज़ेक्सैंथिन और ल्यूटिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते है।
जिस वजह से खीरे से बने हुए फेस पैक, बढ़ती उम्र के निशान को रोकने में वरदान साबित होते हैं। यह फेस पैक आपकी उम्र को 10 साल छोटा दिखाने लगते हैं। यदि आप खीरे से बने हुए इन फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्वचा में गजब का निखार आने लगता हैं। खीरे से बने हुए फेस आपकी स्किन को हेल्दी भी रखते हैं। इनको लगाने से आपकी उम्र का असर जैसे थम सा जाता है।
खीरे से बने फेस पैक के फायदे
- यदि आपको लगता है, आपके चेहरे पर सूजन रहती है, तो आप खीरे के बने हुए यह फेस पैक प्रयोग कीजिए। यह चेहरे की सूजन कम करके, आपकी थकान मिटाने में मदद करते हैं।
- खीरा में 95% पानी होता है, इसको खाने से व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है। यह ऑयली स्किन और डेड स्किन सेल्स हटाने में बहुत मदद करता है।
- खीरा मुंहासों से भी बचाव करता है।
- खीरा का फेस पैक लगाने से व्यक्ति के चेहरे पर जल्दी झुर्रियां और झाइयां नहीं आती है।
- खीरा का फेस पैक स्किन एजिंग के सभी लक्षणों को दूर रखने में मदद करता है।
- खीरे का फेस पैक स्किन में हाइड्रेशन व मॉइश्चर बढ़ाने में मदद करता है।
खीरे से बने हुए फेस पैक
आज हमने यहां खीरे से बहुत ही आसान तरीके से बनने वाले फेस पैक के बारे में बताया हैं। जो आपकी उम्र को जवां बनाने में मदद करेंगे और स्किन से जुड़ी समस्या भी दूर करने में सहायक होंगे।
एलोवेरा और खीरे का फेस पैक
सामग्री
- एलोवेरा जेल: एक चम्मच
- खीरा कद्दूकस किया हुआ: आधा चम्मच
विधि
एलोवेरा जेल और खीरे को मिक्सर में अच्छे से पीस ले। जब दोनों सही तरीके से मिक्स हो जाएँ, तो इसे अपने चेहरे पर 15 मिनिट के लिए लगाए। फिर नार्मल पानी से अपने चेहरे का धो ले। अब चेहरे को पोछ लें। उसके बाद फेस पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
यदि आप इसे दिन में एक बार लगा सकती है, तो बहुत अच्छा है। यदि ऐसा नहीं कर पाती तो आप 2 दिन में एक बार इस फेस पैक का प्रयोग जरुर करें। खीरे का यह फेस पैक आपकी स्किन का ग्लों बढ़ाता है। डेड स्किन को भी हटाता है।
दही और खीरे से बना हुआ फेस पैक
सामग्री
- खीरा : एक चम्मच
- दही: दो चम्मच
विधि
दही और खीरे को अच्छी तरह से मिक्सर में मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने मुंह और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाए। इस पैक को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाए, तो साधारण पानी से अपना चेहरा धो लें। इस फेस पैक का प्रयोग सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार करें।
जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन लोगों के लिए यह फेस पैक वरदान हैं। यह फेस पैक सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी बहुत अच्छा है।
प्रातिक्रिया दे