Fashion & Lifestyle

ये न्यू स्टाइल क्रू नेक ब्लाउज देंगे आपको स्पेशल लूक

क्या आप एक ही तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज़ पहन कर बोर हो चुकी हैं? क्या आप यह चाहती हैं कि इस बार जब आप ब्लाउज़ बनवाएँ तो वह सबसे लेटैस्ट डिज़ाइन में बना हो? क्या आपको न्यू स्टाइल ब्लाउज़ पहनना बेहद पसंद है? अगर इन तीनों में से किसी भी सवाल का जवाब आपने हाँ में दिया है तो आपको इस लेख को अंत तक देखना और पढ़ना चाहिए।

क्योंकि इस लेख में हमने शामिल किए है क्रू नेकलाइन ब्लाउज़ के कुछ ऐसे डिज़ाइन जो आपके साड़ी लूक को पूरी तरह बदल कर रख देंगे। तो बिना ज्यादा बात किए देखते ये न्यू स्टाइल के करे नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन।

1. Chain Style Crew Neck Blouse Design

एक छोटी सी चैन भी आपके ब्लाउज़ लूक में बड़े-बड़े बदलाव ला सकती हैं। क्रू नेक ब्लाउज़ का यह डिज़ाइन आकर्षक भी और स्टाइलिश भी। चैन का प्रयोग न सिर्फ इसे खूबसूरत बना रहा है बल्कि इससे ब्लाउज़ को पहनने में अधिक आसानी हो जाती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Pink Crew Neck Blouse Design

मॉडर्न और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाना चाह रही हैं तो आपको इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को नजरंदाज नहीं करना चाहिए। ये ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाने के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त लेस या बटन की जरूरत नहीं है। साड़ी के संग मिलने वाले ब्लाउज़ फ़ैब्रिक से ये ब्लाउज़ डिज़ाइन आसानी से बनवाया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Polki Button Detailing Crew Neck Blouse Design

डेली वियर के लिए अगर आप एक स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो हमें पूरा यकीन है कि यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको निराश नहीं करेगा। इसकी नेकलाइन पर पोलकी बटन द्वारा डिज़ाइन बनाई गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Magenta Crew Neck Blouse Design

शॉर्ट स्लीव डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह खूबसूरत क्रू नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसका रंग संयोजन बेहद ही प्यारा है। और उससे कहीं अधिक सुंदर इस पर कारीगरी की हुई है। इस एक ब्लाउज़ को आप अपनी विभिन्न साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Bell Sleeves Crew Neck Blouse Design

अद्भुत कारीगरी किए हुए इस क्रू नेक ब्लाउज़ को देखने के बाद आपको शायद ही और कोई ब्लाउज़ डिज़ाइन पसंद आएगा। इसके नेकलाइन से लेकर तो आस्तीन डिज़ाइन तक सबकुछ बेहद ही स्पेशल है। अपनी बॉर्डर वर्क साड़ियों के संग आप ये ब्लाउज़ डिज़ाइन अवशय ही ट्राय कीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Net Patch Work Crew Neck Blouse Design

पैच वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन का चलन अब फिर से बढ़ गया है। ऐसे में आप भी फैशन की इस दौड़ में आगे रहने के लिए कुछ इस प्रकार का क्रू नेक ब्लाउज़ बनवा लीजिये। इसे आप अपने लहंगे और साड़ी दोनों के संग इस्तेमाल कर पाएँगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Sheer Neck Crew Neck Blouse Design

बेल्ट स्टाइल में पेश है यह लेटैस्ट क्रू नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस ब्लाउज़ की मदद से आप अपनी साड़ी को आसानी से ड्रेप कर सकती हैं। नेट फ़ैब्रिक से बना हुआ यह ब्लाउज़ जोर्जेट, शिफॉन, और नेट की साड़ियों के संग पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Long Sleeves Shoulder Cut Crew Neck Blouse Design

क्रू नेक लाइन में प्रस्तुत है यह खूबसूरत औ चम-चमाता हुआ शोल्डर कट ब्लाउज़। इसके आस्तीन को लंबी आस्तीन को थोड़ा अधिक लंबा रखा गया है जिसके कारण इसका गेटअप और अधिक खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Brocade Crew Neck Blouse Design

साड़ी फ़ैन्सी हो या फिर सिम्पल, ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ आप दोनों जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। और इस तरह का स्टाइलिश ब्लाउज़ तो किसी भी साड़ी के संग मैच किया जा सकता है। लाल या काले रंग में इस तरह का एक ब्लाउज़ आपके पास जरूर होना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Key Hole Crew Neck Blouse Design

क्रू नेक ब्लाउज़ का यह डिज़ाइन लाजवाब है। इसमें आपको फ्रंट नेक और आस्तीन पर कारीगरी के पास एक बेहद ही खूबसूरत कट वर्क किया हुआ है जो इस ब्लाउज़ को बेहतरीन लूक दे रहा है। अपनी पसंदीदा साड़ियों के संग आप इस स्टाइल का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Peplum Style Crew Neck Blouse Design

पेपलम स्टाइल के ब्लाउज़ उन महिलाओं पर अधिक आकर्षक दिखाई देते हैं जिनकी शारीरिक बनावट थोड़ी ज्यादा कर्व वाली होती हैं। कमर के हिस्से के अतिरिक्त फैट को छिपाने के लिए इस तरह के पेपलम स्टाइल ब्लाउज़ का प्रयोग किया जा सकता है। क्रू नेकलाइन और शोल्डर कट डिज़ाइन होने के कारण यह ब्लाउज़ आपको स्टाइलिश गेटअप देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Embroidered Neck Line Crew Neck Blouse Design

शादी-ब्याह जैसे खास अवसरों के लिए यह क्रू नेक ब्लाउज़ एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसकी आस्तीन और नेक के आस पास आपको मनमोहक कारीगरी दिखाई देगी जो इस ब्लाउज़ को डिज़ाइनर लूक दे रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Frill Style Crew Neck Blouse Design

फ्रील वाला यह क्रू नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको मॉडर्न और स्पेशल लूक दे सकता है। इसे आप अपनी नेट और जोर्जेट की साड़ी के संग पहनिए यह और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Front Hook Crew Neck Blouse Design

इस क्रू नेक ब्लाउज़ को अनोखे डिज़ाइन में बनाया गया है। ब्लाउज़ को दो हिस्सों में बांटकर ऊपरी हिस्से को ब्रोकेड फ़ैब्रिक से और नीचे सिम्पल फ़ैब्रिक को लगाया है। फ्रंट हुक स्टाइल वाला यह ब्लाउज़ आप आम दिनों के लिए भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Red Velvet Crew Neck Blouse Design

रॉयल लूक के लिए वेल्वेट ब्लाउज़ सर्वश्रेष्ठ रहते हैं। खासकर रेशमी साड़ियों के संग इनकी जोड़ी और भी ज्यादा प्यारी लगती है। इस क्रू नेक ब्लाउज़ की आस्तीन पर आपको गोटा पट्टी लगी हुई दिखाई देगी, जो इस ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक दे रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago