हममें से अधिकतर लोग डार्क सर्कल्स की समस्या से जूझ रहें हैं। इस समस्या से पीड़ित सबसे ज्यादा काम काजी महिलाएं और स्कूल-कॉलेज की छात्राएं होती हैं। अगर चेहरे में डार्क सर्कल्स हो तो यह आपको बीमारऔर थका हुआ दिखा सकता हैं जो कि आपकी पर्सनैलिटी को बिगाड़ देता है। ऐसे में बहुत से लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग घरेलू नुस्खों के जरिए भी इन्हें हटाने का प्रयास करते हैं। लेकिन घरेलू नुस्खों के जरिए डार्कसर्कल से छुटकारा पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आपको अचानक किसी इवेंट,फंक्शन या फिर पार्टी में जाना हो तो आप डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। मेकअप के इस्तेमाल से आप इनसे पूरी तरह से तो नहीं लेकिन कुछ समय के लिए छुटकारा ज़रूर पा सकती हैं। आइए जानते हैं कि मेकअप के जरिए हम किस तरह से डार्क सर्कल को कवर कर सकते हैं :-
सबसे पहला स्टेप है अपनी आंखों के नीचे और उसके आसपास के हिस्सों में मॉइश्चराइजर लगाना। आप अपने रेगुलर मॉइश्चराइजर या फिर कोई लोशन को हल्के हाथों से आंखों के नीचे लगाएं और तब तक थपथपाते रहें जब तक कि आपकी त्वचा इसे पूरी तरह सोख ना ले।दरअसल, मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन सेल्स को पर्याप्त मात्रा में नमी और पोषण मिलता है। यह काफी महत्वपूर्ण चरण है। क्योंकि ऐसा करने से आप जब भी कोई मेकअप लगाते हैं तब वह अच्छे से त्वचा पर परत बना लेता है। और मेकअप आपकी स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं करता।
अगर आपकी आंखों के नीचे ज्यादा गहरे डार्क सर्कल्स है तो ऐसे में आपको हमेशा मेकअप लगाने से पहले कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते तो जब आप फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करेंगे तब आपकी आंखें आपके चेहरे से अलग नजर आएंगी।ध्यान रहे, कलर करेक्टर हमेशा आपकी त्वचा की रंगत के अनुरूप ही होना चाहिए। भारतीय त्वचा में ऑरेंज कलर करेक्टर काफी ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। ऑरेंज और लाल रंग के कलर करेक्टर के बीच आप अपने लिए उपयुकय कलर करेक्टर का चुनाव कर सकती हैं।
कलर करेक्टर की सहायता से डार्क सर्कल को छिपाने के बाद कंसीलर का इस्तेमाल करें।कंसीलर लगाते वक्त ध्यान रहे कि आप काफी ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरे की शार्पनेस फीकी-सी लगने लगती है। इसीलिए आंखों के नीचे हमेशा उल्टे ट्रायंगल के रूप में कंसीलर लगाना चाहिए। कंसिलर लगाने के बाद उसे अच्छे से ब्लेन्ड करें।
एक बार जब कंसीलर लगा लें तब फाउंडेशन की मदद से चेहरे को एक ही रंग में ढाले। हमेशा फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुने और फाउंडेशन लगाने के लिए मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। इससे फाउंडेशन अच्छे से ब्लेन्ड हो जाएगा।
कंसीलर का इस्तेमाल करने के बाद अपनी आंखों के नीचे लूज पाउडर जरूर लगाएं। लूज पाउडर लगाने से यह आपके चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। लूज पाउडर लगाने से कंसीलर आंखों के नीचे लंबे समय तक टिका रहता है।
आप डार्क सर्कल्स को कवर करने के लिए मेकअप के इन चरणों का इस्तेमाल करें। और इसके अलावा कई बार लोग मेकअप के ज़रिए डार्क सर्कल्स को छिपाने का तो प्रयास करते हैं। लेकिन कुछ छोटी-मोटी गलतियां कर जाते हैं जिस वजह से उनके डार्क सर्कल्स और भी ज्यादा गहरे और काले नजर आते हैं। ऐसे में नीचे बताए जा रहे टिप्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं :-
अगर आपकी आंखों में डार्क सर्कल्स है तो कभी भी अपने लोअर लैशेज में मस्कारा लगाने की गलती ना करें। क्योंकि जब आप इनमें मस्कारा लगाते हैं तो इसकी परछाई आंखों के नीचे पड़ती है। इससे आपके डार्क सर्कल और भी ज्यादा गहरे और काले दिखाई देने लगते हैं। इसीलिए सिर्फ आंखों के ऊपर की पलकों में ही मस्कारा लगाएं।
आप में से कई लोग मेकअप करने के दौरान एक बहुत बड़ी गलती कर जाते हैं जो आपके डार्क सर्कल्स को और भी ज्यादा उभार देता है। दरअसल, जब भी आप अपने चेहरे पर कंसीलरऔर फाउंडेशन का एक साथ इस्तेमाल करें, तो हमेशा ध्यान रखें कि इन दोनों का शेड काफी हद तक एक जैसा ही हो। ऐसा ना करने से आपके डार्क सर्कल्स गहरे तो नजर आते ही हैं, साथ ही आपकी आंखों के नीचे का हिस्सा बाकी चेहरे से अलग नजर आता है।
अगर आपकी आंखों में डार्क सर्कल्स है तो आपको हमेशा स्मोकी आई मेकअप से बचना चाहिए। क्योंकि इस तरह का मेकअप डार्क सर्कल्स को और भी ज्यादा गहरा दिखाता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…