साड़ियां पहनना हर एक औरत को बहुत ही ज्यादा पसंद है। यह तो भारतीय लिबास साड़ी की एक विशेषता है कि यह किसी भी रंग और आकार की महिला पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह पहनने वाली महिला के आकार को भी ज़रा सा सुधार कर ही दिखाती है।
लेकिन साड़ियों को पहनना जितना ही आरामदायक और आसान होता है, उसे सही तरीके से धोना उतना ही कठिन होता है। बहुत से लोगों को साड़ियों को धोने का सही तरीका ही मालूम नहीं होता है, जिस वजह से उनकी महंगी साड़ियां खराब हो जाती हैं। अतः आज इस लेख के ज़रिए हम आपको घर पर ही साड़ी धोने का सही तरीका सिखाएंगे, जिससे आपकी साड़ियों को लंबी उम्र मिलेगी।
कॉटन साड़ियों को धोने से पहले आप उसे गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक डालकर भिगोकर रख दें। इससे उसका रंग पक्का हो जाएगा। ऐसा करने से कॉटन साड़ियों का रंग पक्का हो जाता है। इसके बाद आप अपनी कॉटन साड़ी को सामान्य तरीके से धो सकते हैं।
इसके अलावा आप कॉटन साड़ियों को अलग से ही धोएं। उसे दूसरे कपडों के साथ मिलाकर धोने की गलती बिल्कुल भी न करें। इसके साथ ही साथ कॉटन साड़ियों को धोकर उन्हें कभी भी नहीं निचोड़ें। इससे कॉटन साड़ियों के रेशे कमज़ोर पड़ जाते हैं और कुछ समझ के इस्तेमाल के बाद साड़ियां फट जाती हैं। इन सब के अलावा कॉटन साड़ियों को लंबे समय तक चलाने और अच्छी तरह से रखने के लिए उन्हें बीच-बीच में स्टार्च भी देते रहना चाहिए। इससे उन साड़ियों की बहुत ही जल्दी चरमराने वाली प्रवृत्ति दूर होती है।
कुछ-कुछ साड़ियों पर खास धागों से कढ़ाई बनी होती है। अतः ऐसी साड़ियों को वाशिंग मशीन में धोने से बचें। ऐसी साड़ियों को अगर आप अपने हाथों से ही धोएं तो अच्छा रहता है। इसके बाद आपको इन साड़ियों को सुखाने से पहले बिल्कुल भी नहीं निचोड़ना है। इससे कढ़ाई किये हुए धागों के निकल जाने और ख़राब हो जाने की संभावना बढ़ जाती है।
⇓ निचोड़ने की बजाय आप सूती साड़ियों को निचे दिए चित्र में उदाहरण की तरह अपनी साड़ी को इस तरह से सुखाएं।
अगर साड़ी पर कहीं पर भी दाग धब्बे लग गए हैं तो पूरी साड़ी धोने की बजाए आप सिर्फ उस धब्बे को ही टूथ ब्रश से साफ करें।
इन सबके अलावा आप अपनी साड़ियों को धोने के लिए कभी भी साबुन या फिर किसी भी आम डिटर्जेंट का प्रयोग तो बिल्कुल भी न करें, इससे साड़ियां अपनी नरमी खो देती हैं और आम साबुन और कपड़े धोने के पाउडर साड़ियों के रेशे पर काफी कठोर साबित होती हैं। अतः, बेहतर यही होगा कि आप लिक्विड सोप या फिर उस लिक्विड डिटर्जेंट का प्रयोग करें जिससे गर्म कपड़े धोये जाते हैं।
साड़ियों को अधिक समय के लिए भिगोकर भी नहीं रखना चाहिए।
प्रातिक्रिया दे