कोरोना वायरस डिजीज 19 के प्रकोप के चलते बच्चों के स्कूलों की छुट्टियाँ हो गईं हैं। ऐसी स्थिति में हमारे नौनिहाल क्या करें, जिससे वे घर में बंधे बंधे बोरियत महसूस न करें। । तो आइये, हम आपको आज बताते हैं बच्चों को व्यस्त रखने के लिए उनके लायक कुछ नायाब एक्टिविटीज, जिनमें व्यस्त रहकर आपके बच्चे बेहद खुश और रिलैक्स्ड रहेंगे।
बागवानी:
यदि आपके घर में एक बगीचा है तो बगीचे का एक कोना अपने बच्चों के हवाले कर दीजिए। उन्हें इस कोने में अपनी पसंद के फूल, धनिया, पुदीना, लहसुन, प्याज आदि उगाने दीजिए। मिट्टी में कुछ ऐसे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो व्यक्ति को खुशी प्रदान करते हैं। पौधों की साज संभाल और मिट्टी का संपर्क आपके बच्चों को खुश और रिलैक्स्ड रखेगा।
घर में बगीचा ना हो तो वे गमले में भी बागवानी का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
कैंपिंग:
घर के किसी भी कमरे में डाइनिंग टेबल या कुर्सियों या अलमारियों के ऊपर चादर बिछाकर आपके बच्चे कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं। उन्हें कुछ स्वादिष्ट व्यंजन भी दे दें। एक टॉर्च, कुशन्स, तकिये भी दे दें। यकीन मानें, वे घंटों इसमें व्यस्त रहेंगे और आपको तंग नहीं करेंगे।
होम पिकनिक:
अपने बच्चों को कुछ स्वादिष्ट एवं उनके मनपसंद व्यंजन कुछ प्लेट्स,चम्मच आदि एक टोकरी में पैक करके दे दें। साथ में उन्हें बैठने के लिए एक चटाई या चादर भी दे दें। वे घर के खुले आंगन या छत पर पिकनिक का आनंद उठा सकते हैं।
वीडियो बनाना:
इस एक्टिविटी के लिए आपको अपने बच्चों को अपना फोन देना पड़ेगा। आपके बच्चे एक दूसरे की या अपने खिलौनों की वीडियोग्राफी कर बहुत अच्छा समय गुजार सकते हैं।
गहने बनाना:
यदि आपके बच्चे इस एक्टिविटी को पसंद करें तो उन्हें बाजार से तरह-तरह के मोती या सजाने के सलमे सितारे और क्विक फ़िक्स लाकर दे दें और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार गहने बनाने के लिए कहें।
स्केचिंग और पेंटिंग:
बच्चों को स्केचिंग और ड्राइंग करने के लिए ड्राइंग शीट, पेंसिल, ऑयल अथवा वाटर कलर से पेंट करने के लिए प्रोत्साहित करें।
बच्चों को स्केचिंग और पेंटिंग द्वारा दादा, दादी, नाना, नानी, मौसी, मामा जैसे पारिवारिक सदस्यों के लिए जन्मदिन के कार्ड और ऐनीवर्सरी कार्ड्स बनाने के लिए कहें। उनके फोटो खींच आप उन्हें रिश्तेदारों को व्हाट्सएप करने के लिए कह सकती हैं ।
रूम मेकओवर:
आपके बच्चों का अलग कमरा है तो उन्हें अपनी रुचि और पसंद के अनुरूप सजाने की स्वतंत्रता दीजिए। इस एक्टिविटी में उन्हें बेहद मजा आएगा। हां इसके लिए आपको उन्हें सजावट का सामान जैसे रंगीन पेपर, रिबन्स, बलून आदि लाकर देना होगा।
कमरा सजाने के बाद उन्हें अपने प्रयासों के लिए शाबाशी देना न भूलें।
पड़िन्दा (बर्ड फीडर) बनाना:
बच्चों के साथ मिलकर पड़िन्दे बनाएं और उन्हें घर की खुली जगह पर टांगे। बच्चों को उन में नियमित रूप से सुबह-शाम अनाज के दाने और पानी डालने की ड्यूटी दें। इस के बहाने घर में चिड़ियों का आना जाना और उनका मधुर कलरव बच्चों को निसंदेह असीम खुशी देगा।
ओरिगैमी ( कागज से तरह-तरह की चीजें बनाने की कला):
इसके लिए आपको बच्चों को रंगीन कागज की शीट्स खरीद कर देनी पड़ेगी। तरह तरह के फूल और सजाने की चीजें बनाने के निर्देश उन्हें ऑनलाइन मिल जायेंगे।
बेस्ट फ्रॉम वेस्ट:
अपने बच्चों को घर की बेकार चीजें जैसे खाली प्लास्टिक की बोतल, डब्बे, अंडों की कार्डबोर्ड की ट्रे, टिशू पेपर रोल, दूध के कार्टन आदि से सुंदर चीजें जैसे फ्लावर वास, पेंसिल होल्डर, टोकरी आदि बनवाएं। बच्चे नए-नए आईडिया के लिए ऑनलाइन निर्देश पढ़ सकते हैं।
घर को कबाड़ मुक्त करना:
समय के साथ घर में पुरानी चीजों का कबाड़ जमा होता रहता है। एक दिन बच्चों को घर के सभी पुराने अनुपयोगी कबाड़ को हटाने के निर्देश दें। इससे घर तो कबाड़ मुक्त होगा साथ ही बच्चों के समय का भी सदुपयोग होगा ।
आपकी सहायता करना:
आप खाना बना रही हों, या सफाई कर रही हों, बच्चों को उनकी क्षमता के मुताबिक काम दें। खेल-खेल में आपके बच्चे सलाद काटना और सुंदर ढंग से सजाना,डाइनिंग टेबल व्यवस्थित करना, घर को व्यवस्थित करना और सजाना सीख जाएंगे।
ट्रेज़र हंट:
बच्चों के लिए कोई आकर्षक खिलौना या स्टिकर घर में कहीं छुपा दें। उन्हें उसे ढूंढने के कुछ क्लू दें और फिर उन्हें वह चीज ढूंढने दें ।
बच्चों के लिए यह निस्संदेह एक मजेदार एक्टिविटी है।
विज्ञान के प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) करना:
बच्चों को विज्ञान के आसान प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें ।
वे पानी में विभिन्न चीजें डाल कर देख सकते हैं कि कौन सी चीजें पानी में तैरती है और कौन सी चीजें डूब जाती है या चुंबक किन चीजों को अपनी ओर आकृष्ट करता है।
पुस्तकों की जादूई दुनिया से परिचय करवाएं:
छुट्टियों में अपने बच्चों को अच्छा साहित्य पढ़ने के लिए दें । कहानियों की किताबें, उपन्यास पढ़ना अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें उनकी स्टडीज़ में भी सहायता करेगा। अंग्रेजी अथवा हिंदी की पुस्तकें पढ़ने से आपके बच्चों का शब्द ज्ञान ,लेखन कौशल और व्याकरण के कौन्सेप्ट्स सशक्त होंगे।
अतः छुट्टियों में आपके बच्चे जितनी देर कहानियों की किताबें या उपन्यास पढ़ना चाहें, उन्हें पढ़ने दें।
अपनी पढ़ी गई पुस्तक से कम से कम 10 नए शब्द एक डायरी में उनके अर्थ एवं विपरीतार्थक शब्दों के साथ लिख लिख कर उन्हें याद करने के लिए कहें। उन्होंने एक दिन में जितने पृष्ठ पढ़े, उन्हें हिंदी अथवा अंग्रेजी में उनका सारांश लिखने के लिए प्रोत्साहित करें ।
कुकिंग एवं बेकिंग:
कूकिंग और बेकिंग करते वक्त बच्चों को भी अपने साथ व्यस्त करें। बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाएंगे।
छोटे बच्चों से फायर लेस कुकिंग करवाएं। आप उन्हें खजूर, मावे, ब्रेड, बिस्किट आदि के विविध व्यंजन बनाने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं। बच्चे केक का बैटर तैयार करने, केक की आइसिंग करने, कुकी बनाने, सब्जियां बेक करने जैसी एक्टिविटीज निसंदेह बेहद एंजॉय करेंगे।
ऑनलाइन रिसोर्सेज़:
आज के तकनीकी युग में यदि हम ऑनलाइन रिसोर्सेज की बात नहीं करें तो हमारा यह आर्टिकल अधूरा रह जाएगा। तो आइये देखते हैं, बच्चे ऑनलाइन रिसोर्सेज़ का सदुपयोग कर कैसे ज्ञान अर्जन के साथ अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं।
बच्चे निम्न साइट्स पर अपने समय का रचनात्मक सदुपयोग कर सकते हैं। आप नीचे दिये किसी भी नाम को गूगल पर सर्च करें। आपको उनकी वेबसाईट मिल जाएगी।
- BrainPop
- Curiosity Stream
- Tynker
- Outschool
- Udemy
- iReady
- Beast Academy (Math)
- Khan Academy
- Creative Bug
- Discovery Education
बच्चों के लिए यू ट्यूब चेनेल्स:
- Crash Course Kids
- Science Channel
- SciShow Kids
- National Geographic Kids
- Free School
- Geography Focus
- TheBrainScoop
- SciShow
- Kids Learning Tube
- Geeek Gurl Diaries
- Mike Likes Science
- Science Max
- SoulPancake
स्कोलेस्टिक ने निम्न फ्री लर्न फ़्रोम होम साइट बनाई है जहां वे 20 दिनों तक बहुत कुछ महत्वपूर्ण सीख सकते हैं।
https://classroommagazines.scholastic.com/support/learnathome.html
आपके बच्चे निम्न साइट्स के माध्यम से 12 म्यूज़ियम्स का वर्चुअल टूर कर भरपूर ज्ञान अर्जन एवं मनोरंजन कर सकते हैं।
https://www.travelandleisure.com/attractions/museums-galleries/museums-with-virtual-tours
निम्न साइट पर प्री स्कूल एक्टिविटीज़ से 12 क्लास तक के लिए सामाग्री उपलब्ध है।
प्रातिक्रिया दे