Fashion & Lifestyle

अपनी पुरानी साड़ी को दें नया अंदाज: साड़ी से बनाइये साड़ी गाउन

रेशमी साड़ियाँ सदाबहार होती हैं। आप इसे किसी भी मौसम में कोई भी अवसर पर पहन सकती हैं। ये साड़ियाँ समय के साथ खराब भी नहीं होती। यही कारण है कि ये साड़ियाँ लंबे अर्से तक आपका साथ निभाती हैं। लेकिन एक साड़ी को आप बहुत सालों तक नहीं पहन सकते। फैशन के इस  दौर में हर दिन कुछ नया ट्रेंड आ जाता है। और इस कारण हमारी कितनी ही सुंदर साड़ियाँ अलमारी में बंद होकर रह जाती हैं। मैं निश्चित तौर पर कह सकती हूँ कि आपके पास भी ऐसी कई साड़ियाँ होंगी जो दिखने में बहुत खूबसूरत है लेकिन आप उनका उपयोग नहीं कर पा रही हैं। तो आज हम दसबस पर आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी पुरानी साड़ी को एक नया रूप दे सकती हैं। वह तरीका है साड़ी गाउन, सुंदर साड़ियों को अलमारी में बंद रखने के बजाए आप उसे एक सुंदर गाउन का रूप दें। इससे आप अपनी साड़ी को दुबारा इस्तेमाल कर लेंगी और बहुत ही सस्ते में आपकी एक नई ड्रेस तैयार हो जाएगी। तो चलिए देखते हैं साड़ी गाउन के 15 बेहतरीन डिज़ाइन।  

1. Green And Golden Saree Gown

हरे और सुनहरे की साड़ी को आप इस प्रकार से एक नया रूप दे सकती हैं। इस साड़ी गाउन के गले का अंदाज बहुत ही खूबसूरत है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Black And Orange Saree

साड़ी गाउन का एक और शानदार डिज़ाइन। अगर आपके पास सिर्फ काले रंग की साड़ी है तो आप अलग से उसमें इस प्रकार का नारंगी कपड़ा जोड़कर इस डिज़ाइन को बना सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Black Floral Saree Gown

इस तरह की चमकीले बॉर्डर वाली साड़ियों का चलन कम हो चुका है। इसलिए आप अपनी ऐसी साड़ियों से इस प्रकार का साड़ी गाउन बना लें। ईवनिंग पार्टी में यह गाउन मनमोहक लगेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Saree Gown From Banarasi Saree

बनारसी साड़ियाँ अपनी बेहद सुंदर बॉर्डर के लिए मशहूर होती हैं। और आप ऐसी ही सुंदर बॉर्डर वाली साड़ी का इस्तेमाल कर एक ऐसा गाउन बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Orange Saree Gown

एक सिम्पल लेकिन बेहद ही आकर्षक साड़ी गाउन डिज़ाइन। इसकी पूरी आस्तीन इस डिज़ाइन में एक नया अंदाज जोड़ रही है। यह गाउन पहनने के बाद आप इस पर मोतियों के गहने पहने, यह जोड़ी बेहद खास लगेगी।  

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Pink And Golden Saree Gown

गुलाबी रंग को महिलाओं का सबसे पसंदीदा रंग माना जाता है। और इस रंग में आपके पास ढेर सारी साड़ियाँ होंगी। तो क्यों न उसे इस तरह का एक नया अवतार दिया जाए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. White Saree Gown

सफ़ेद रंग की साड़ी को पहनने के आपको कई तरीके पता होंगे लेकिन सफ़ेद साड़ी गाउन को किस प्रकार पहना जाता है, यह आप जानती हैं? आपकी सफ़ेद साड़ी से ऐसा सुंदर गाउन बनेगा कि हर कोई आपको मुड़कर देखने पर मजबूर हो जाएगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Grey And Green Saree Gown

क्या आपको डिज़ाइनर ड्रेस पहनना पसंद है? अगर हाँ, तो फिर इस साड़ी गाउन को एक बार जरा रुक कर देखिए। इसके गले के डिज़ाइन से लेकर आस्तीन के पैटर्न तक सब कुछ बेहतरीन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Strip Printed Saree Gown

प्रिंटेड स्ट्राइप साड़ी से इस प्रकार का सुंदर गाउन बनाया जा सकता है। साड़ी के स्ट्राइप प्रिंट से साड़ी गाउन का घेर ज्यादा बड़ा दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Blue And Red Saree Gown

इस गाउन की शान है इसका खास नेक डिज़ाइन। आपकी साड़ी की गहरे रंग की बॉर्डर से आप यह डिज़ाइन आसानी से बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Checks Printed Saree Gown

साड़ी हो सूट हो या फिर साड़ी गाउन हरे और पीले रंग का संगम बहुत ही मनमोहक लगता है। आगे की ओर बटन के प्रयोग से यह संयोजन और भी गज़ब का लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Pink And Green Saree Gown

लहंगे के घेर से भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा इस साड़ी गाउन का यह घेर वाला अंदाज। शादी और हल्दी के शुभ अवसर पर आप आपने लिए एक ऐसा गाउन बनवा लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Green Saree Gown

इन दो रंगों का संगम एक साड़ी में मिलना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप इसे अपनी दो साड़ियों को मिलाकर भी बना सकती हैं। ऐसे गहरे रंग की बॉर्डर तो आपको हर दूसरी रेशमी साड़ी में मिल जाएगी।  

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Brown Saree Gown

बूटी प्रिंट वाली यह साड़ियाँ एक जमाने में बहुत प्रचलित थी, लेकिन अब इस प्रिंट में साड़ी गाउन मशहूर हो रहे हैं। इस गाउन में आपको पीछे की ओर एक बहुत ही खास डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Cold Shoulder Saree Gown

पारंपरिक लिबास को भी एक नया और आधुनिक रूप दिया सकता है। यह साड़ी गाउन इस बात का साक्षी है। आप इस शोल्डर कट आस्तीन को अपने अनुसार लंबा भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago