लिपस्टिक लगाना हर महिला और लड़की को पसंद होता है क्योंकि कुछ खास मौकों पर यह हमारी सुंदरता को दुगना कर देती है। लेकिन अक्सर सभी महिलाओं को यह शिकायत रहती है कि उनकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी नहीं रहती। या तो लिपस्टिक का रंग हल्का हो जाता है या फिर वह उतर जाती है। कुछ लड़कियां तो अक्सर पार्टी में कुछ खाती पीती भी नहीं हैं जिससे कि उनकी लिपस्टिक ना उतरे।
अगर आप चाहें तो अपनी लिपस्टिक को कंसीलर की मदद से लॉन्ग लास्टिंग बना सकतीं हैं। यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो इसमें हम आपकी मदद करेंगें।
कंसीलर का ऐसे करें इस्तेमाल
अपने लिपस्टिक को होठों पर टिकाए रखने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल निम्नलिखित तरीके से करें –
- सबसे पहले अपने होठों को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज कर लें। इन्हें कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब अपने होठों पर कंसीलर की एक पतली सी लेयर लगा लें। इससे आपकी लिपस्टिक का असली रंग निखर कर आएगा। ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा मोटी परत आपकी लिपस्टिक को भद्दा बना सकती है।
- उसके बाद फिर अपने होठों पर लिप लाइनर से आउटलाइन बनाएं।
- अब जिस रंग की भी लिपस्टिक आपको लगानी है उसे अपने होठों पर अच्छी तरह से लगा लें।
- अब एक कंसीलर ब्रश में थोड़ा सा कंसीलर लेकर अपने होठों की आउटलाइन को फिनिशिंग टच दें। इस तरह से आपकी लिपस्टिक होठों पर देर तक टिकी भी रहेगी और फ्रेश भी लगेगी।
होठों पर लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें
होठों पर लिपस्टिक लगाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे कि –
- जब भी आप अपने होठों पर लिपस्टिक लगाएं तो उससे पहले अपने होठों पर स्क्रब जरूर कर लें। खासतौर से जब आप मैट लिपस्टिक लगाना चाहती हों।
- हमेशा होठों पर लिप बाम की एक बहुत पतली सी लेयर जरूर लगाएं जिससे कि आपके होंठों की नमी बनी रहे और उन पर सिलवटें ना पड़ें।
- हमेशा ऐसी लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें जो किसी अच्छी कंपनी की हो।
- लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद उसे सूखने दें और उसके बाद दूसरा कोट लगाएं।
- लिपस्टिक लगाते समय कभी भी अपने होठों को आपस में ना रगड़ें क्योंकि ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक खराब हो सकती है।
प्रातिक्रिया दे