स्वास्थ्य

कंप्यूटर पर काम करते वक़्त बैठने का सही तरीका

आजकल कंप्यूटर और मनुष्य का काफी घनिष्ट संबंध हो गया है। अधिकतर लोग अपना ज्यादा समय कंप्यूटर पर काम करते हुए ही बिताते हैं। ऐेसे में कमर दर्द समते अन्य रोगों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।

कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक बैठे रहने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे कमर दर्द, पीठ दर्द आदि हो सकती हैं, जो आगे जाकर गंभीर रूप ले सकती हैं। इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि कंप्यूटर पर काम करते वक़्त हमारा बैठने का पोस्चर सही रहे।

नीचे दिए गए तरीकों को अपना कर न केवल कंप्यूटर पर काम करने का पोस्चर सही रख सकते हैं बल्कि बीमारियों से भी बच सकते हैं।

१. अपनी कुर्सी को ऐसे एडजस्ट करें ताकि लोअर बैक को पूरी तरह सपोर्ट मिले। इससे बैक पर ज्यादा स्ट्रेस नहीं पड़ेगा और बैक पैन की शिकायत नहीं होगी।

२. टाइपिंग के दौरान की बोर्ड को अपने डेस्क से चार से छह इंच की दूरी पर ही रखें। इस तरीके से भी बैक पैन से बचा जा सकता है। मॉनिटर आपकी आँखों से लगभग एक हाथ की दूरी पर होना चाहिए।

. जितना संभव हो माउस को अपने निकट ही रखें। इससे ज्यादा बेन्डिंग या झुकाव की आवश्यकता नहीं होगी। बार-बार सामने की तरफ झुकने से पीठ के निचले हिस्से पर दबाव पड़ता है, और वहाँ दर्द होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

➡ कुर्सी ऐसी हो कि आपकी कमर को सही सपोर्ट मिले और आप बिलकुल आराम से बैठ पाएं 

. काम करने के दौरान लगातार एक ही अवस्था में ज्यादा समय के लिए न बैठें। बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें इससे मसल्स रिलैक्स होंगी और उनपर ज्यादा स्ट्रेस नहीं पड़ेगा।

. बैठने के दौरान पैरों के पंजो को ज़मीन पर फ्लैट रखें। कभी भी पैरों को क्रॉस करके न बैठें। इससे पोस्चर संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

प्रेरणा झा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago