धर्म और संस्कृति

वर्ष 2022 में पड़ने वाले सभी एकादशी व्रत के दिन और दिनांक की सूची

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। हर माह में दो पक्ष होते हैं, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह के हर पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को ग्यारस या एकादशी कहा जाता है। इसलिए हर माह में दो एकादशी आती हैं। अमावस्या के बाद की एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी और पूर्णिमा के बाद की एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी कहा जाता है। कुल मिलाकर एक साल में 24 एकादशी तिथियाँ पड़ती हैं। लेकिन जिस साल पुरुषोत्तम मास (अधिक मास या मलमास) आता है, उस साल एकादशी की संख्या 24से बढ़कर 26 तक हो जाती है।

एकादशी व्रत का महत्व और विधि

एकादशी व्रत का उल्लेख स्कन्द पुराण में पाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु का भजन-कीर्तन, आरती व पूजन किया जाता है। पौराणिक काल से ही ऐसी मान्यता चली आ रही है कि एकादशी का व्रत रखने से पूर्वजों और पितरों की नीच योनि से मुक्ति होकर उन्हें स्वर्ग लोक प्राप्त होता है।हर व्रत की तरह एकादशी व्रत के भी नियम हैं और इस व्रत के कई नियम सख़्त भी हैं। व्रतधारी दशमी तिथि से ही व्रत की तैयारी में लग जाते हैं।

दशमी तिथि को व्रतधारी प्रातः जल्दी उठकर स्नान करते हैं और इस दिन बिना नमक का भोजन खाते हैं। एकादशी तिथि के व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए इस तिथि के पहले सूर्यास्त से अगले दिन के सूर्योदय तक उपवास रखना होता है। इस व्रत से जुड़ा सबसे कठोर नियम यह है कि व्रत करने वाले को एकादशी से पूर्व तिथि यानी दशमी तिथि से चावल या चावल से बनने वाले किसी भी व्यंजन का सेवन पूरी तरह बंद कर देना होता है। चावल के अलावा मांस-मदिरा, अंडा, लहसुन, प्याज़, सब्ज़ियाँ, गेहूँ, मसूर दाल, शहद और मसालों का सेवन भी वर्जित है।

एकादशी के अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को सभी नियमों का पालन करते हुए व्रत का पारण करने के बाद चावल का सेवन करना शुभ और विशेष फलदायी माना गया है। एकादशी के दिन व्रत ना रखने वालों के लिए भी चावल का सेवन वर्जित किया गया है।

सालभर में पड़ने वाले सभी एकादशी व्रतों में निर्जला एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यह सामान्य एकादशी व्रतों से ज़्यादा कठिन और लोकप्रिय है।जैसा कि नाम से स्पष्ट है, इस व्रत का विशेष नियम है जल का त्याग करना। इस व्रत में एकादशी तिथि शुरू होने से अगले दिन सूर्योदय तक जल ग्रहण किए बिना व्रत के सभी नियमों का पालन किया जाता है।

2022 में पड़ने वाले सभी एकादशी व्रत के दिनांक, दिन, और नाम

दिनांक दिन एकादशी 
13 जनवरीगुरुवारपौष पुत्रदा एकादशी
28 जनवरी शुक्रवारषटतिला एकादशी
12 फरवरीशनिवारजया (अजा) एकादशी
27 फरवरीरविवारविजया एकादशी
14 मार्चसोमवारआमलकी एकादशी
28 मार्चसोमवारपापमोचिनी एकादशी
12 अप्रैलमंगलवारकामदा एकादशी
26 अप्रैलमंगलवारवरुथिनी एकादशी
12 मईगुरुवारमोहिनी एकादशी
26 मईगुरुवारअचला (अपरा) एकादशी
11 जूनशनिवारनिर्जला एकादशी
24 जूनशुक्रवारयोगिनी एकादशी
10 जुलाईरविवारदेवशयनी, हरीशयनी एकादशी
24 जुलाईरविवारकामिका एकादशी
08 अगस्तसोमवारश्रावण पुत्रदा, पवित्रा एकादशी
23 अगस्तमंगलवारजया (अजा) एकादशी
06 सितंबरमंगलवारपद्मा/परिवर्तिनी, जलझूलनी एकादशी
21 सितंबरबुधवारइंदिरा एकादशी
06 अक्तूबरगुरुवारपापांकुशा एकादशी
21 अक्तूबरशुक्रवाररमा (रंभा) एकादशी
04 नवंबरशुक्रवारदेवोत्थान, प्रबोधिनी,देवउठनी एकादशी
20 नवंबररविवारउत्पन्ना एकादशी
03 दिसंबरशनिवारमोक्षदा (मौन) एकादशी
19 दिसंबरसोमवारसफला एकादशी
स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago