Most-Popular

बालों के रख-रखाव से संबन्धित आम गलतियां जो आसानी से सुधारी जा सकती हैं।

अमूमन हर लड़की या महिला अपने बालों को लेकर किसी न किसी तरह परेशान रहती है। बालों के झड़ने की समस्या, दोमुंहे बाल या फिर कुछ और। चलिये गौर फरमाते हैं बालों के रख-रखाव में ऐसी कुछ गलतियों पर जो बहुत ही आसानी से सुधारी जा सकती हैं, ताकि आप बालों की समस्याओं से बची रह सकें।

1. गीले बालों को  कंघी करने का सही तरीका:

गीले बाल सबसे जल्दी डैमज  का शिकार होते हैं। शैम्पू करने के तुरंत बाद बालों को बिलकुल ब्रश न करें। उन्हे थोड़ी देर सूखने दें। जब बाल गीले-सूखे स्थिति में हों, तब सीरम लगा कर मोटी दांतों वाले कंघी से बालों को सुलझाएँ। बालों के छिप से शुरू कर फिर उनके जड़ की ओर बढ़ते हुए कंघी करें।

2. शैम्पू करने का तरीका:

शैम्पू करने से पहले बालों को अच्छी तरह गुन-गुने पानी से भीगो लें। शैम्पू की मात्रा अपने बालों कि लंबाई के अनुसार लें। अगर आपके बाल एक बार धोने से साफ़ हो जाते हैं  तो, उन्हे  दुबारा शैम्पू न करें।

बालों को अधिक शैम्पू करने से वे  रूखे और बेजान हों जाते हैं।  शैम्पू  सर की त्वचा  को साफ़ करने के  लिए बनाए गये हैं।  शैम्पू इतने मात्रा में  लें जो आपके सर की त्वचा को साफ़ करने के लिए  पर्याप्त हो।

शैम्पू करने के बाद कंडीशनर का प्रयोग अवश्य करें और लगाने के पश्चात उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, ताकि आपके बाल कंडीशनर को अच्छी तरह सोख ले। ऐसा करने से आपके सूखे, बेजान बालों को नमी मिलेगी। कंडीशनर बालों के छिप के लिए बनाया गया है; इसका  बाल के जड़ों पर इस्तेमाल न करें।

➡ 10 बेहतरीन कंडीशनर जो रखेंगे आपके बालों को स्वस्थ और सुंदर

3. बालों को सुखाने के लिए तौलिये का इस्तेमाल कर रहे हैं?

गीले बालों को जल्दी क्षति पहुँचती है, इसलिए उनके साथ कोमलता से पेश आएँ। बालों को फटकार कर या घिस कर न सुखाएँ – इससे आपके बाल रूखे हों जाते हैं। बालों को तौलिये से हल्के हाथों से सोख  कर सुखाएँ। तौलिये की जगह और भी नरम कपड़े का इस्तेमाल करना ज़्यादा बेहतर रहेगा।

4. ब्लो ड्राय करने का सही तरीका:

बालों को अधिक समय के लिए ज़्यादा तापमान पर ब्लो ड्राय न करें। इस बात का खास ख़्याल हो कि ब्लो ड्राय से निकलती हुई हवा बालों में समान तरीके से फैले ताकि वह सामान  तरीके से सूख सके।

➡  देखिये अमेज़न के बेस्ट सेलिंग हेयर ड्रायर 

बालों को छोटे- छोटे भागों में बाँट लें। ऐसा करने से आपके बाल चिपके हुए नहीं रहेंगे।

हीटिंग टूल का प्रयोग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ख़ास ख़्याल रखें: हीटिंग टूल के प्रयोग करने से पहले बालों पर  हीट प्रोटेक्टिंग स्प्रे का इस्तेमाल ज़रूर करें। ध्यान रखिए: हीटिंग टूल का तापमान 400 डिग्री से कम रखें। अगर आपके बालों में कलर है तो हीटिंग टूल का इस्तेमाल कम ही करें।

धूप में निकलते वक़्त बालों को स्कार्फ, हैट या किसी टोपी से धक कर निकलें। ऐसा करने से आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और आपके बाल सूर्य की हानिकारक किरणों से  बचे रहेंगे।

 

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago