पुरानी कहावत ‘सौंदर्य को शृंगार की ज़रूरत नहीं होती’ अब कहीं दब गई है। आज की महिला चाहे वह होममेकर है या फिर किसी भी पद पर काम करने वाली कामकाजी हो, श्रंगार को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा मानती हैं। एक ही काम को रोज़ करने पर हाथ अपने आप ही एक्सपर्ट हो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ गलतियाँ हो जाती हैं और मेकअप गड़बड़ हो जाता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनको अपनाने के बाद आप डेली मेकअप करते वक़्त इन गलतियों से बच कर रह सकें:
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर व्यक्ति के चेहरे पर कुछ प्राकृतिक नमी और चिकनाई होती है। लेकिन यह तभी तक बनी रहती है जब तक हम चेहरे को इसकी ज़रूरत से ज़्यादा सफाई (पानी और साबुन से) न करें। चेहरे को हर बार मेकअप करने से पहले साबुन से धोने पर इसकी प्राकृतिक चिकनाई खत्म हो जाती है और स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए फाउंडेशन लगाने पर चेहरे पर पपड़ी नज़र आने लगती है। तो अच्छा यही होगा कि सुबह और रात को सोने से पहले ही चेहरे की सफाई अच्छी तरह से की जानी चाहिए।
अधिकतर युवतियों को मेकअप करते समय मॉइस्चराइज़र और प्राइमर का उपयोग करना फिजूलखर्ची लगता है। जबकि ऐसा नहीं है। मेकअप की शुरुआत करने से पहले मॉइस्चराइज़र लगाने से स्किन मेकअप के बाद ड्राई नहीं होने पाती है।
मेकअप का बेस बनाने के लिए सबसे पहले अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइज़र और उसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल ज़रूर किया जाना चाहिए। प्राइमर को लगाने से चेहरे की स्किन एकसार हो जाती है और अगर एक्ने के निशान और सूजन है तब वह भी प्राइमर के नीचे छिप जाती है। इसके साथ ही चेहरे के खुले हुए पोर को बंद करने का काम भी प्राइमर करता है। प्राइमर जहां एक ओर फाउंडेशन की परफ़ोर्मेंस को बढ़ा देता है वहीं मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में भी मदद करता है।
जब भी आप मेकअप करने बैठें तब आपके चेहरे और आसपास पूरी नैचुरल लाइट का होना बहुत ज़रूरी होता है। ऐसा न होने पर आप अपनी स्किन टोन को सही तरीके से पहचान नहीं पाती हैं और फाउंडेशन, पाउडर और कभी-कभी लिपस्टिक के शेड को चुनने में भी गलती हो सकती है।
जब भी मेकअप किया जाता है तब प्राइमर से लेकर फाउंडेशन/बी बी क्रीम, पाउडर, ब्लशऑन, कंसिलर आदि ज़रूरत के अनुसार प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन इन सभी प्रोडक्ट्स का सही प्रभाव तभी दिखाई देता है जब इनकी ब्लेंडिंग सही तरीके से की जाये। अपने मेकअप को नैचुरल लुक देने के लिए आप जब भी एक के ऊपर दूसरा प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं तब उन्हें परस्पर ब्रश या कॉटन बॉल से अच्छी तरह से ब्लेन्ड ज़रूर करें। नहीं तो पूरा मेकअप ज़बरदस्ती थोपा हुआ लग सकता है।
ब्लश ऑन का इस्तेमाल युवतियाँ अधिकतर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करती हैं। लेकिन अगर इस प्रोडक्ट का शेड चुनते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान न रखा जाए तो खूबसूरती बढ़ने की जगह परिणाम उल्टा भी हो सकता है। इसके अलावा ब्लश ऑन लगाने के लिए सही ब्रश और सही तकनीक का ध्यान भी रखा जाना ज़रूरी होता है। सही ब्रश के साथ स्किन टोन से एक नंबर हल्का और गालों पर सही जगह पर हल्के हाथों से ब्लश लगाया जाये तभी इसके लगाने का मकसद हल हो सकता है।
क्या आप भी उन युवतियों में से हैं जो चेहरे का मेकअप करते समय गर्दन और कान के पीछे फाउंडेशन और पाउडर लगाना ज़रूरी नहीं समझती हैं। जबकि वास्तविकता तो यह है कि चेहरे के साथ गर्दन भी वो दूसरा हिस्सा है जो चेहरे जितना ही महत्वपूर्ण होता है। अगर इस हिस्से पर मेकअप का टच न दिया जाए तब चेहरा और गर्दन अलग-अलग दिखाई देते हैं। इसलिए आप अपने मेकअप में इस गलती को न दोहराएँ।
सौन्दर्य जगत का एक गोल्डन नियम है कि मेकअप करते समय केवल आँखों या होठों में से सिर्फ एक को ही चेहरे की खूबसूरती को उभारने के लिए मेकअप किया जाता है। इस नियम के पीछे केवल यही वजह है कि केवल कुछ खास मौकों पर ही दोनों की खूबसूरती को बढ़ाने वाला मेकअप किया जाता है। एक आम दिन के लिए मेकअप करते समय आपको अपनी खूबसूरती को पहचान कर आँखों या होठों को ही मेकअप से सजाना चाहिए।
मेकअप करते समय अगर आप लिपस्टिक को मेकअप खत्म करने से पहले लगा देती हैं तो यकीन करें आप एक बहुत बड़ी भूल करती हैं। आपको प्राइमर और फाउंडेशन न केवल चेहरे पर बल्कि होंठों पर भी लगानी चाहिए। इससे न केवल चेहरे पर बल्कि होठों पर भी लिपस्टिक लंबे समय तक बनी रह सकती है। इसलिए अच्छा यही होगा कि आप भी होंठों पर लिपस्टिक को सबसे आखिर में ही लगाना होगा।
जिस तरह से रसोई में काम करने के आपके टूल्स होते हैं और उन्हें आप नियमित रूप से साफ करके रखती हैं। उसी तरह से मेकअप के टूल्स भी वो ब्रश हैं जिनकी मदद से आप अपना मेकअप करती हैं। इसलिए आपको हमेशा अपने मेकअप ब्रश को नियमित रूप से साफ करना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में आपको इन्फेक्शन भी हो सकता है।
वैसे तो डेली के मेकअप में और भी अनेक बातें ऐसी हो सकती हैं जो अंजाने में आपके लिए भूल साबित हो सकती हैं, लेकिन यहाँ हमने केवल उन्हीं बिन्दुओं पर चर्चा की है जिनकी अवहेलना किसी भी प्रकार से नहीं की जा सकती है। इसलिए आप इन बातों को ध्यान में रखकर ही अपने मेकअप पर समय लगाएँ और अपने बेदाग सुंदरता में चार चाँद लगाएँ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…