साधारण रूप से अगर देखा जाए तो वैक्सिंग मोम युक्त मिश्रण होता है – जिसे शरीर पर लगाया जाता है, फिर एक कपड़े के द्वारा उस हिस्से को दबाया जाता है ताकि वह मोम बालों के साथ कड़क हो जाए। फिर बालों के उगने की विपरीत दिशा में उस कपड़े को खींचा जाता है। जिससे कि उस जगह के अनचाहे बाल निकल जाते हैं। वैक्स कई प्रकार का हो सकता है ,अगर उसे लगाने की पद्धति से देखा जाए तो यह कोल्ड यानी ठंडा वैक्स और हॉट या गर्म वैक्स इन दो प्रकार में उपलब्ध होता है।
किसी भी प्रकार के वैक्स में आपको पैराफिन,रेसिन और लुब्रिकेटर का मिश्रण आसानी से मिल जाएगा। सभी वैक्स का बेस यही तीनो चीज़े होती है। गरम वैक्सिंग या ठंडी वैक्सिंग इन दोनों ही वैक्सिंग के प्रकार हैं । यह वैक्स करने वाले पर निर्भर करता है, कि वह किस विकल्प को चुनता है। इस आर्टिकल में हम दोनों वैक्सिंग के अंतर और उनके फ़ायदे और नुकसान को जानेंगे।
हॉट वैक्सिंग या गर्म वैक्सिंग में जो वैक्स होता है, उसे गर्म किया जाता है।फिर उसे शरीर के हिस्से पर लगाया जाता है कपड़ा रखकर उस जगह को दबाया जाता है। बाल उगने की विपरीत दिशा में इसको खींचा जाता है, जिसके कारण उस जगह के सारे बाल निकल जाते हैं।
कोल्ड या ठंडी वैक्सिंग में जो वैक्स होता है, उसे सीधे ही शरीर पर लगाया जाता है।
या फिर यह एक स्ट्रिप में पहले से ही लगा हुआ आता है। इसे शरीर पर लगाया जाता है और बाल उगने की विपरीत दिशा में से खींचा जाता है और वहाँ के अनचाहे बाल निकल आते हैं।
फ़ायदे
1.इसका परिणाम एक बार में ही मिल जाता है। इसे बार बार नहीं करना पड़ता।
2.इससे अनचाहे बाल बहुत ही आसानी से निकल आते है ।
नुकसान
1.इस प्रक्रिया में बार बार वैक्स गर्म करना पड़ता है।
2.यह दर्दनाक होता है।
3.ज़्यादा गर्म वैक्स लगाने से हाथ पर जलन या रैशेस भी हो सकते है।
4.इसे छोटे अंगों पर नहीं किया जा सकता। जैसे भौहें , होंठों के ऊपर।
फ़ायदे
1.यह काफी साफ प्रकिया होती है । इसमें गर्म करने का कोई झंझट नहीं होता।
2.यह गर्म वैक्सिंग के मुकाबले कम दर्दनाक होती है।
3.इसकी स्ट्रिप्स कई प्रकार के आकार में आसानी से मिल जाती है ।जिससे इसे किसी भी अंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
नुकसान
1.इसे बार बार दोहराना पड़ता है ।
2.इसके परिणाम हमेशा सही नहीं होते ।
3.इसका बार बार एक ही जगह प्रयोग करने से शरीर पर लालपन और सूजन भी आ सकती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…