स्किन केयर

आँखों के आस-पास काले घेरे और फाइन लाइन को खत्म करने के लिए कॉफी मास्क

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक कॉफी मास्क बताने जा रही हूं जो आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियां, पिगमेंटेशन सभी को बहुत ही आसानी से दूर कर देता है। इस कॉफी मास्क के बहुत अच्छे परिणाम हैं। आइए जानें कॉफी मास्क की सामग्री और इसे बनाने की विधि।

कॉफी मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • आधा चम्मच बादाम का तेल
  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक विटामिन ई की कैप्सूल
  • कद्दूकस किया हुआ खीरा (हमें केवल इसका जूस चाहिए)
  • एलोवेरा जेल यह आपके लिए विकल्प है आप चाहे तो इसे ले सकते हैं या फिर नहीं

कॉफी पाउडर के फायदे

  • कॉफी पाउडर आपके आंखों के नीचे काले घेरे को पूरी तरह से खत्म कर देगा।
  • यह इस कॉफी मास्क का मुख्य सामग्री है।
  • कॉफी मे एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को ठंडक देता है और त्वचा को साफ करता है।

बादाम तेल के फायदे

  • इसमें विटामिन ई पाया जाता है यह काले घेरे को हटाने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
  • त्वचा में निखार लाता है।

खीरा के फायदे

  • इसमें विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है।
  • इसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है जो त्वचा को हाइड्रेट रखती है।

कॉफी मास्क बनाने की विधि

एक कटोरी में आधा चम्मच बादाम का तेल, एक विटामिन ई कैप्सूल (यह एक कैप्सूल जैसा दिखता है इसको कैची की मदद से काट लें और उसका तरल पदार्थ कटोरी में डालें), आधा चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच खीरे का जूस डालें (और चाहे तो आधा चम्मच एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं)।

इन सभी को अच्छे से मिला दे जिससे पूरी कॉफी अच्छे से मिल जाए, इसका कोई भी मोटा भाग बचा ना रहे।

जब 5 मिनट तक लगातार इसे मिलाते रहेंगे तो कॉफी का छोटा-छोटा भाग भी इस मास्क में घुल जाएगा।

जब यह सभी सामग्री आपस में अच्छे से मिल जाए तब समझे कि आपका कॉफी मास्क पूरी तरह तैयार हो चुका है।

इस कॉफी मास्क को फ्रीज में 1 हफ्ते के लिए रखें। याद रखें हमेशा आंखों के पास ठंडी चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए जब भी इसका इस्तेमाल करना हो फ्रीज से निकाले और अपनी आंखों पर लगाए। क्योंकि हमारी आंखें बहुत ही नाजुक होती हैं वहां पर गर्म चीजें नहीं लगा सकते। इसीलिए यह कॉफी मास्क हमेशा ठंडा ही इस्तेमाल करना है।

आप इसे रोजाना रात को सोते समय आंखों के चारों तरफ हल्के हाथों से लगा ले। रात को इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि रात को कोई काम नहीं होता और यह कॉफी मास्क अच्छे से अपना काम करेगा।

कॉफी का यह मास्क जो हमने तैयार किया है यह काले घेरे, झुरिया, रिंकल इन सभी के लिए एक रामबाण माना जाता है। यह पिगमेंटेशन को हटाने में बहुत ज्यादा मदद करेगा।

एक बार आप इस कॉफी मास्क को तैयार करें और इसे जरूर आजमाएं। आप खुद अपनी आंखों के सामने काले घेरे को गायब होते देखेंगे और इसका जो भी परिणाम आए हमसे जरूर शेयर करें।

Monika Pandey

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago