Personal Care

नारियल तेल की मालिश के फायदे

नारियल तेल सेहत एवं सुंदरता के लिए एक बेहद उपयोगी औषधि है। बच्चे, बुड्ढे, जवान –  सभी उम्र  के लोगों के लिए यह लाभदायक है।  स्किन और बालों के लिए नारियल तेल लाभकारी तो है ही, साथ ही  नारियल तेल की मालिश के भी अनेक फायदे हैं आइये जानते हैं नारियल तेल की मालिश के फायदों के बारे में। 

1. चर्म रोगों से मुक्ति:

नारियल के तेल की मालिश करने से आपको कई प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है, साथ ही साथ अगर आप इस तेल में कपूर को मिलाकर मालिश करते हैं, तो फोड़े फुंसी आदि से भी छुटकारा मिलता है।

2. शरीर की बदबू मिटाए :

आज कल  डियोड्रेंट का चलन बढ़ रहा है लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं जैसे कि त्वचा पर निशान आ जाना या फिर एलर्जी का होना आदि। डियोड्रेंट के स्थान पर आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नारियल के तेल की मालिश शरीर की बदबू को मिटाने में सहायक है।

हमारे शरीर से जो दुर्गंध आती है, उसकी वजह होती है बेक्टीरिया का पनपना। नारियल तेल में ऐसे पदार्थ होते हैं जो इन बेक्टीरिया का नाश कर देते हैं। जिससे शरीर की बदबू कम हो जाति है।

नारियल तेल को आप मुंह की बदबू दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं:

  1. एक-दो चम्मच शुद्ध नारियल तेल (extra virgin coconut oil) lijiye
  2. इसको मुंह में लेकर अच्छे से घुमाइए और गले की तरफ ले जाकर कुर्ले भी करिए। करीब 5-7 मिनट ऐसा करने के बाद इसे थूक दीजिये।

3. अच्छी नींद में सहायक:

नारियल के तेल की मालिश आपकी थकान को मिटाकर आपको तरोताजा बनाती है और आपको एक सुकून की नींद देती है। इससे आपके शरीर की शक्ति भी बढ़ती है।

4. त्वचा के लिए फायदेमंद:

नारियल के तेल की मालिश आपके शरीर को तो फायदा देती ही है, यह आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है।  यह आपकी त्वचा में नमी बनाए रखती है। इससे  आपकी त्वचा में चमक आती है और आप दिखती हैं और भी जवान और खूबसूरत।

5. सनबर्न की टेंसन करे दूर:

सनबर्न की समस्या आजकल आम हो गई है और गर्मियों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में इस तेल की मालिश और भी काम की है। यह आपको सनबर्न से बचाती है और देती है आपको  सम्पूर्ण सुरक्षा।

अगर आप बच्चों की मालिश नारियल तेल से करते हैं, तो उनके डायपर के कारण हुए रेशेश दूर होते हैं और साथ ही उनकी फुंसी आदि भी खत्म हो जाती है।

अंकित चौबे

View Comments

  • Kya nariyal ka tel k massage se body me chamak aati h kaise how its work agar aati h to yeh body k blackness ko bhi door krta hoga please tell me how this oil use for gents

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago