अपने बालों से आखिर किसे प्यार नहीं होता? बाल हमारी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन कई बार यही बाल कई छोटी-बड़ी समस्याओं को झेलकर बेजान हो जाते हैं। इन समस्याओं में बालों का झड़ना, बालों में संक्रमण, खुजली होना, डैंड्रफ आदि शामिल है। बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं का सामना आप प्राकृतिक तरीके से घर बैठे कर सकते हैं। बालों की सभी समस्याओं का समाधान नारियल तेल में छुपा हुआ है और अगर इसी नारियल तेल से बना हेयर मास्क आप अपने बालों में इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल और भी ज्यादा तंदुरुस्त नजर आएंगे। जिस तरह अपने चेहरे को निखारने के लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह अपने बालों की हेल्थ को बरकरार रखने के लिए हेयर मास्क लगाना जरूरी होता है।
नारियल तेल में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। यह आपके बालों को तेजी से बढ़ने, स्कैल्प को पोषण देने तथा बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। आइए जानते हैं कि घर में ही आप नारियल तेल का हेयर मास्क कैसे बना सकते हैं।
यह मास्क आपको बालों में होने वाली खुजली, डैंड्रफ, इंफेक्शन से निजात दिलाएगा। नारियल के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल गुण होते हैं। वहीं नींबू भी इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है इसलिए इन दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे।
आपके उलझे बालों को सुलझाने में नारियल तेल का यह हेयर मास्क कंडीशनर की तरह काम करेगा। इसके साथ ही इसे लगाने से आपके बाल नरम और मुलायम हो जाएंगे।
यह हेयर मास्क आपके बालों को चमकदार बनाने के साथ ही उन्हें सुपर सॉफ्ट बना देगा जिससे अपने बालों को सँवारना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…