कोको पाउडर का ज़िक्र आते ही ज़हन में सबसे पहले चॉकलेट की तस्वीर ही उभरती है। बहुत लोग कोको पाउडर को चॉकलेट ही समझ लेते हैं जबकि ये सही नहीं है। कोको पाउडर कोको बीन्स को पीसकर तैयार किया जाता है जिससे चॉकलेट, केक, ब्राउनीज़ और मिल्क शेक जैसी चीजें बनती हैं। हालांकि बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि वर्षों से कोको पाउडर का इस्तेमाल हमारे स्वास्थ्य और त्वचा संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए भी किया जाता रहा है।
आज हम आपको कोको पाउडर के इस्तेमाल से महज एक महीने के भीतर साफ, सुंदर और निखरी त्वचा पाने के उपाय बताएंगे। लेकिन सबसे पहले आपको कोको पाउडर से आइस क्यूब तैयार करना पड़ेगा।
सबसे पहले दूध में कोको पाउडर, क्रीम और शहद मिला दें।
अब एक चम्मच या व्हिस्कर (गलगोंछा) की मदद से इसे बहुत अच्छी तरह फेंट लें।
अब इस मिश्रण को आइस ट्रे में भरकर 3-4 घंटे तक फ्रिजर में जमने के लिए छोड़ दें।
सुबह जगकर सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से साफ कर के सुखा लें। अब कोको पाउडर आइस क्यूब लें और उसे एक सूती कपड़े या फिर रुमाल में बांध लें। अब इससे चेहरे पर करीब 10 मिनट तक मसाज करें। ध्यान रखें कि आइस क्यूब को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से ही घुमाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर रक्त का संचार बेहतर ढंग से होगा और धीरे-धीरे फेस पर नैचुरल ग्लो नज़र आने लगेगा। इससे आपके चेहरे की रंगत भी निखरने लगेगी साथ ही मुंहासों और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…