यदि तिलचट्टों ने जमा लिया है आपके घर में डेरा तो रसायनों का प्रयोग न कर घरेलु उपायों का प्रयोग करें। इससे आपके पैसों की बचत तो होगी ही, आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। खासकर, जिन घरों में छोटे बच्चे, बीमार, अस्थमा रोगी आदि रहते हैं वहां ज़हरीलें रसायनों का उपयोग बिलकुल भी उचित नहीं।
हमारे बताये गए घरेलु नुस्खों को अपनाएँ और कॉक्रोचों से छुटकारा पायें, आसानी से।
1. तेजपत्ता लगभग हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। तेजपत्ते की पत्तियों की गंध तिलचट्टों को भगाती है। घर के जिस भी हिस्से में कॉकरोच हो, वहाँ पर तेजपत्ते को मसल कर रख दें; कॉकरोच भाग जाएंगे।
2. अगर चीनी में बेकिंग पाउडर मिलाकर कॉकरोच वाले स्थान पर रख दिया जाए तो उससे भी कॉकरोचों को खत्म किया जा सकता है। चीनी कॉकरोचों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और बेकिंग पाउडर उन्हें खत्म कर देता है।
3. घर और खासकर रसोई के सभी कोनों में लवंग( लौंग) डाल दें। तिलचट्टे लवंग की गंध को बर्दाश नहीं कर सकते। जैसे ही लौंग की गंध उन तक पहुंचेगी, वो सारे मारे जायेंगे।
4. खीरे का प्रयोग अभी तक आपने सलाद के लिए ही किया होगा। लेकिन अब आप इसे तिलचट्टों को भागने के लिए भी प्रयोग में ले सकती हैं। आप अगर खीरे की छोटी- छोटी स्लाइस तिलचट्टों के स्थान पर रख दें तो वे इसकी गंध से भाग जायेंगे।
5. अगर आप बोरिक पाउडर में आटा मिलाकर, इसकी गोलियां बनाकर तिलचट्टों वाले स्थान पर रखती हैं तो तिलचट्टों को आपके घर को छोड़कर जाना ही होगा।
6. कॉकरोचों को भगाने के लिए कॉफी का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके दानों को कॉकरोचों वाली जगह पर रख दें। इसे खाकर कॉकरोचों की मौत हो जाएगी।
⇓ कोकरोच भगाने के लिए बेस्ट टिप
7. अंडे खाने के बाद उसके छिलके फेकें नहीं, उन्हें किचन काउंटर के नीचे, सिंक के आस-पास और ऐसी जगह पर रख दें, जहाँ कोक्रोचों की भरमार हो। कुछ ही दिनों में वो हो जायेंगे आपकी रसोई से गायब।
इन सब उपायों के अलावा अपने घर और रसोई को साफ़- सुथरा रखें और रसोई की नाली पर जाली लगवा दें। इससे भी कॉक्रोचों का घर में प्रवेश कम होगा।
प्रातिक्रिया दे